बालो का हमारे लुक पर काफी असर पड़ता है. जहाँ एक ओर सुन्दर बाल हमारे लुक को बेहतर बना सकते है वही कुछ सफेद बाल हमारा लुक खराब भी कर सकते है. आज हम आपको उन घरेलू नुस्खों के बारे में बताने वाले है जो सफेद बालों की समस्या से राहत दिलाने में आपकी मदद कर सकते है.

बालों के सफेद होने के कारण
मेलेनिन – बालों के रोम, जहां से बाल त्वचा से उगते हैं, में मेलेनिन के रूप में जाना जाने वाला वर्णक शामिल होता है. जब इस वर्णक का उत्पादन कम हो जाता है या बंद हो जाता है, तो बाल सफेद होते है.
यह भी पढ़ें : इन टिप्स से बाल सोकर उठने के बाद भी लगेंगे खूबसूरत
आनुवंशिक – समय से पहले बाल सफेद होने का एक बड़ा कारण आनुवांशिक हो सकता है. हमारे सिर पर बाल शरीर के बालों की तुलना में अधिक तेज गति से बढ़ते हैं. यही कारण है, आमतौर पर किसी अन्य क्षेत्र की तुलना में सिर पर सफेद बाल देखे जाते है. इसीलिए अगर आपके परिवार में ज्यादातर लोगो के बाल सफेद है तो आपके बालों के सफेद होने की सम्भावना ज्यादा है.
अनुचित आहार – विटामिन बी 12 की कमी के कारण बाल सफेद होते है, इसलिए आपके लिए आवश्यक है कि आप विटामिन बी 12 वाले खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल करें.
सफेद बालों से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे
नीचे हमने सफेद बालो की समस्या से छुटकारा पाने के घरेलू उपायों के बारे में बताया है.
सफेद बालों का इलाज जूस
अपने आहार में ताज़े फलों और सब्जियों के रस को शामिल करें और अपने सॉफ्ट ड्रिंक्स को इन हेल्दी ड्रिंक्स से भी बदलें, खासकर गाजर, अल्फाल्फा और लेटस.
सफेद बालों को प्राकृतिक रूप से कम करने के लिए प्याज का रस
प्याज का रस सफेद बालों के लिए एक प्राकृतिक उपचार है. बस अपने स्कैल्प पर प्याज का एक टुकड़ा रगड़ें या उसका रस लगाएं.
यह भी पढ़ें : बालों के लिए प्याज के रस का उपयोग कैसे करे
बादाम का तेल और आंवला का रस
बालों की सफेदी कम करने के लिए यह सबसे अच्छा उपचार है. आपको बस हफ्ते में तीन बार 15 मिनट के लिए मिश्रण को धीरे-धीरे अपने स्कैल्प पर मसाज करना है.
सफेद बालों के उपचार के लिए नारियल तेल
नारियल का तेल बालों के लिए सबसे अच्छा है. सर्वोत्तम परिणामों के लिए आप करी पत्ते को तेल में मिला सकते हैं और फिर तेल के मिश्रण को 3 महीने के लिए लगा सकते हैं. इस तेल से अपने स्कैल्प पर 15 मिनट की मसाज देना न भूलें.