Which Water is Good for Hair Hot or Cold in Hindi
Hair Hair Care

बाल धोने के लिए ठंडा या गर्म पानी | Which Water is Good for Hair Hot or Cold

बाल हमारी पर्सनैटिली का बहुत खास हिस्सा है इसलिए बहुत ज़रूरी है कि हम हर उस बात पर ध्यान दें, जिसका असर बालों पर पड़ता है. बालों को स्वस्थ रखने के लिए उन्हें समय-समय पर धोना जरूरी है. बालों को धोने से स्कैल्प और बालों में जमी गंदगी निकल जाती है, जिससे बालों के ग्रोथ में मदद मिलती है. लेकिन बाल धोते हुए एक अहम सवाल सामने आता है कि बाल ठंडे पानी से धोएं या गर्म पानी से?

Which Water is Good for Hair Hot or Cold in Hindi

ठंडा या गर्म कौन सा पानी है बालों के लिए सही

गर्म पानी ऑयल और गंदगी को साफ करता है – गर्म पानी से बाल धोने पर सिर की त्वचा पर जमा तेल और गंदगी अच्छी तरह साफ हो जाता है, क्योंकि गर्म पानी से त्वचा मुलायम हो जाती है और गंदगी आसानी से निकल जाती है.

गर्म पानी डिहाइड्रेट करता है – गर्म पानी सिर की त्वचा से नमी छीनकर उसे डिहाइड्रेट बना देता है, जिससे वह रूखी होने लगती है और बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं. इस वजह से बालों का गिरना शुरू हो जाता है.

गर्म पानी से दोमुंहे बाल – गर्म पानी बालों का प्राकृतिक तेल छीन लेता है और उन्हें रूखा और बेजान बनाता है, जिस वजह से बालों के सिरे रुखे हो जाते हैं और दोमुंहे बालों की समस्या होने लगती है. साथ ही बालों का विकास रुक जाता है.

गर्म पानी से डैंड्रफ – गर्म पानी स्‍कैल्‍प से नमी और तेल को छीन लेता है. जिससे स्‍कैल्‍प ड्राई हो जाती है और रूसी की समस्‍या पैदा हो जाती है.

यह भी पढ़ें : बालों के लिए गुड़हल का तेल

ठंडा पानी सिर की त्वचा को साफ करता है – ठंडे पानी से बाल धोने पर सिर की त्वचा में कसाव होता है, जिससे रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और ऑयल या गंदगी नहीं जम पाती है. इसके साथ ही रोमछिद्रों के बंद होने पर बालों का गिरना कम हो जाता है.

ठंडा पानी नमी प्रदान करता है – ठंडा पानी सिर की त्वचा और बालों की नमी को बनाए रखता है, जिससे बालों और सिर की त्वचा रूखी नहीं होती और बाल स्वस्थ बने रहते हैं.

ठंडा पानी रक्त-प्रवाह बढ़ाता है – सिर की त्वचा जब ठंडे पानी के संपर्क में आती है तो इसमें रक्त-प्रवाह तेज होता है. खून बालों की जड़ों तक बेहतर तरीके से पोषण पहुंचाता है और उन्हें चमकदार और घना बनाता है.

myhealthhindi
myhealthhindi.com पर दी हुई संपूर्ण जानकारी केवल पाठकों की जानकारी के लिए दी गयी हैं। इस स्वास्थ्य से सम्बंधित ब्लॉग का उद्देश आपको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य से जुडी जानकारी प्रदान करना हैं। हमारा आपसे निवेदन हैं की किसी भी सलाह को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *