Subah Jaldi Kaise Uthe, Subah Jaldi Uthne Ke Upay
Tips

जानिए सुबह जल्दी उठने के 7 टिप्स | Subah Jaldi Kaise Uthe

अक्सर लोग रोज रात को सुबह जल्दी उठने का मन बनाते है लेकिन जैसे ही सुबह होती है तो उनका मूड ही बदल जाता है, और सुबह न उठने के लिए उनके मन में कई बहाने आने लगते है जैसे थोड़ी देर और सो लेता हूँ या आज सो लेता हूँ कल से पक्का जल्दी उठूँगा या फिर कल रात को देर से सोया था इसीलिए नहीं उठा. ये सब तरह-तरह के बहाने बनाकर लोग सुबह उठने से बचते है.

इसके अलावा कई लोग रोज अलार्म लगाते है और जैसे ही उनका अलार्म बजता है वो उसे तुरंत बंद करके फिर सो जाते है.

Subah Jaldi Kaise Uthe, Subah Jaldi Uthne Ke Upay

सुबह जल्दी उठने की आदत कैसे डालें

सुबह जल्दी न उठ पाने की वजह से आप स्कूल और ऑफिस के लिए लेट हो जाते है साथ ही देर से उठने का प्रभाव आपके शरीर पर भी पड़ता है. ज्यादा देर से उठने की वजह से पूरा दिल आलस भी आता रहता है.

यह भी पढ़ें : दौड़ने के 12 गजब के फायदे

सुबह जल्दी उठने के उपाय हल्का खाना खाएं

यदि आप रोज रात में बटर चिकन, शाही पनीर जैसी चीज़ों का सेवन करते है तो रात के समय इनका सेवन करना कम कर दे. ऐसा खाना हमारी बॉडी जल्दी पचा नहीं पाती. इसीलिए रात को सलाद, दाल-रोटी, हरी सब्जियां आदि का सेवन करना चाहिए. ऐसा करने से आप सुबह एक्टिव रहेंगे और आलस महसूस नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें : दौड़ने से पहले और बाद खाएं ये 11 चीज़े

मॉर्निंग में जल्दी उठने के लिए अलार्म को दूर रखें

सुबह जल्दी उठने के लिए सब अलार्म का इस्तेमाल करते है लेकिन अलार्म के पास होने की वजह से जैसे ही अलार्म बजता है आप उसे तुरंत बंद करके सो जाते है. इसीलिए अलार्म को अपने से थोड़ी दूरी पर रखे ताकि जब भी अलार्म बजे तो आपको बेड से उठकर उसे बंद करने जाना पड़े. और एक बार जब आप बेड से उठ जायेंगे तो आपकी नींद अपने आप गायब हो जाएगी.

जल्दी उठने का तरीका जल्दी सोएं

लोग रात-रात भर मोबाइल और लैपटॉप का इस्तेमाल करते है जिस वजह से वो रात को जल्दी नहीं सो पाते और उनकी नींद भी पूरी नही होती साथ ही शरीर भी थका हुआ रहता है. अगर आपकी नींद पूरी नही होगी तो आप सुबह जल्दी नहीं उठ पाएंगे इसीलिए रात को जल्दी सोने की कोशिश करें और 7 से 8 घंटे की नींद जरूर ले.

सुबह उठने की धीरे-धीरे कोशिश करे

आप ऐसा न सोचे की अगर आप कल 5 बजे उठना चाहते है तो आप 5 बजे ही उठेंगे. जरुरी नही आप 5 बजे उठ पाये क्यूंकि आप इतने सालो से देर से उठते आ रहे है तो एक दम से 5 बजे उठना काफी मुश्किल काम है. इसीलिए आप रोज अपने पिछले वक्त से 15 मिनट जल्दी उठने की कोशिश करे ऐसा करने से आपकी आदत बदलने लगेगी और कुछ दिनों में आप अपने आप सुबह जल्दी उठने लग जायेंगे.

सुबह जल्दी उठने के उपाय जल्दी उठने से होने वाले फायदों के बारे में सोचे

सुबह जल्दी उठने के लिए आपको जल्दी उठने के फायदों के बारे में सोचना चाहिए जैसे सुबह जल्दी उठकर वाक पर जाना शरीर के लिए फायदेमंद होता है, सुबह जल्दी उठकर आप अपने पेंडिंग कामों को पूरा कर सकते है, सुबह जल्दी उठने से आप अपने कई काम सुबह कर सकते है जिससे आपका दिन का समय बच सकता है जिस वजह से आप अपनी फैमिली के साथ ज्यादा वक्त बिता सकते है.

कल सुबह उठकर क्या करना आज ही तय करें

अगर आप सुबह जल्दी उठना चाहते है तो आपको सोने से पहले यह तय करना चाहिए की आपको सुबह उठकर क्या करना है. कार्य की जिम्मेदारी होने की वजह से आपकी नींद अपने आप ही खुल जाएगी.

अपनी सुबह उठने की आदत को बनाए रखे

अगर आपको सुबह उठते हुए कुछ दिनों का समय हो गया है तो आप अपनी इस आदत को बनाए रखें और रोज सुबह उठे. ऐसा न सोचे की आज सन्डे है या फिर आज छुट्टी है तो आज देर तक सो जाता हूँ ऐसा करने से आप धीरे-धीरे अपनी पुरानी देर से उठने की आदत बना लेंगे.

myhealthhindi
myhealthhindi.com पर दी हुई संपूर्ण जानकारी केवल पाठकों की जानकारी के लिए दी गयी हैं। इस स्वास्थ्य से सम्बंधित ब्लॉग का उद्देश आपको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य से जुडी जानकारी प्रदान करना हैं। हमारा आपसे निवेदन हैं की किसी भी सलाह को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *