Exercise Food

जल्दी सिक्स पैक एब्स कैसे बनाएं | Six Pack Kaise Banaye

हम में से ज्यादातर लोग अपने पसंदीदा फिल्मी सितारों को देखकर उन्हीं की तरह बॉडी बनाना चाहते है. हर कोई चाहता है उसकी बॉडी आकर्षक लगे. ऐसे में अगर आपके सिक्स पैक एब्स है तो ये आपके लुक्स को और भी कई ज्यादा आकर्षक बना देते है. अगर आप भी सोच रहे है सिक्स पैक एब्स तो ये पोस्ट आपके लिए जरूर लाभदायक होगी.

सिक्स पैक कैसे बनाएं

अगर आप जिम में घंटो पसीना बहाकर एक अच्छी बॉडी बना भी लेते है, लेकिन अगर आपके पास सिक्स पैक एब्स नहीं है तो आपकी बॉडी अधूरी सी लगती है. ज्यादातर लोग आपसे एक ही सवाल करते है. और वो सवाल है सिक्स पैक एब्स आ गए? शायद आपसे भी ये सवाल आपके दोस्तों या रिश्तेदारों द्वारा जरूर किया गया होगा. कुछ लोग सिक्स पैक एब्स इसीलिए बनाना चाहते है ताकि वो लड़कियों को इम्प्रेस कर सके, और ये बात भी सही है ज्यादातर लड़कियों को सिक्स पैक एब्स वाले लड़के ज्यादा पसंद आते है.

सिक्स पैक एब्स बनाने के लिए क्या खाएं

सबसे पहले तो आपको अपनी डाइट का खास-ख्याल रखना होगा अगर आप सही तथा संतुलित आहार नहीं लेंगे तो आपके सिक्स पैक एब्स कभी नही बनने वाले. फिर चाहे आप कितने अच्छे जिम में जाये उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. डाइट का बॉडी बनाने में बहुत अहम रोल है. इसीलिए निचे दी गई डाइट को फॉलो जरूर करे.

सिक्स पैक एब्स बनाने के लिए ग्रीन टी

ग्रीन टी पीना काफी फायदेमंद है. इसकी मदद से मेटाबोलिज्म इम्प्रूव होता है और पेट की चर्बी कम होती है. हो सकता है शुरुआत में आपको इसका स्वाद पसंद न आये लेकिन अगर आप नियमित इसे पीने लगेंगे तो आपको इसका स्वाद ठीक लगने लगेगा.

यह भी पढ़ें : ग्रीन टी के फायदे तथा नुकसान

सिक्स पैक एब्स बनाने के लिए अंडे

जिम जाने वाले लगभग सभी लोग अंडे का सेवन करते है अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जो हमारे मसल्स को ग्रो करने में मदद करता है. जब भी अंडे खाये तो इन्हें उबालकर ही खाएं और इसके अंदर का पीला भाग ज्यादा न खाएं.

यह भी पढ़ें : अंडा खाने के फायदे और नुकसान

सिक्स पैक एब्स बनाने के लिए ब्रोकोली

ब्रोकली में प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, विटामिन ए, सी और कई दूसरे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये वजन कम करने में भी मददगार है.

यह भी पढ़ें : ब्रोकली खाने के फायदे और नुकसान

सिक्स पैक बनाने के लिए चिकन

बॉडी बनाने तथा मसल्स को ग्रो करने के लिए हमारे शरीर को प्रोटीन की जरुरत होती है. चिकेन में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन मौजूद होता है, जिससे हमारी मसल्स का विकास होता है. आप चिकन का सेवन उबालकर कर सकते है.

यह भी पढ़ें : चिकन खाने के फायदे

सिक्स पैक एब्स बनाने के लिए क्या न खाए

सिक्स पैक एब्स बनाने के लिए आपका सही तथा संतुलित आहार लेना जरूरी है और उतना ही जरुरी है की आप बाहर का तला हुआ खाना बंद कर दे. ऐसे चीज़ो को सेवन न करे जो ज्यादा ऑयली हो जैसे घी, मक्खन इत्यादि इन सब चीज़ों का सेव करने से बॉडी में फैट बढ़ता है.

सिक्स पैक एब्स के लिए एक्सरसाइज

अब हम बात करने वाले है कुछ एक्सरसाइज के बारे में जिनकी मदद से आप सिक्स पैक एब्स बना सकते है लेकिन ध्यान रहे आपको एक्सरसाइज के साथ-साथ डाइट भी फॉलो करनी है. सिर्फ एक्सरसाइज करके आप सिक्स पैक एब्स नहीं बन सकते.

सिक्स पैक एब्स बनाने के लिए कार्डिओ वर्कआउट करें

जल्दी चर्बी घटाने के लिए कार्डिओ काफी फायदेमंद है जैसे रनिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग आदि. इसीलिए अगर आप कार्डिओ नही करते है तो करना शुरू कर दीजिये.

सिक्स पैक एब्स बनाने के लिए क्रंचेस

ये एक्सरसाइज Upper Abs के लिए है. इस एक्सरसाइज को करने के लिए आपको पीट के बल जमीज़ पर लेट जाना है और अपने पैर मोड़ लेने है. फिर अपने हाथों को सिर के पीछे करके ऊपर उठे और फिर वापस नीचे लेटे. आपको इसके 4 सेट्स 20-20 रेप्स के
करने है. ध्यान रहे आपको ऊपर उठते समय अपने मसल्स को फील करना है.

सिक्स पैक बनाने के लिए हैंगिंग लेग रेज

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है कि इस एक्सरसाइज को करने के लिए आपको लटकना पड़ेगा. आप Pull Up Bar को पकड़ कर लटक सकते है. लटकने के बाद आपको पैर सीधे आगे की तरफ उठाने है और फिर वापस नीचे लाने है. ये Lower Abs की एक्सरसाइज है. आपको इसके 4 सेट्स 15-15 रेप्स के करने है.

सिक्स पैक बनाने के लिए प्लेंक

ये सबसे बेस्ट एक्सरसाइज में से एक है ये एक्सरसाइज दिखने में काफी आसान लगती है जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है. इस एक्सरसाइज में रेप्स नहीं होते बल्कि एक टाइम होता है कि आपको कितने मिनट ये एक्सरसाइज करनी है. इसको 2 मिनट करने में भी लोगो की हालत खराब हो जाती है.

इसे करने के लिए अपने एल्बो को ग्राउंड पर रख कर अपना वजन अपनी Forearms और अपने पंजो पर रखे. और अपने पेट को टाइट रखें. इसे लगभग 1 मिनट तक करने की कोशिश करे. हो सकता है शुरू में आपको 30 सेकंड करने में भी परेशानी हो. लेकिन कुछ दिन करने के बाद आप इसमें अपना समय बढ़ा पाएंगे.

सिक्स पैक के लिए टिप्स

एक ही बॉडी पार्ट की एक्सरसाइज न करे – बहुत से लोग रोज एब्स की एक्सरसाइज करते है जो की सही नहीं है. रोजाना एक ही बॉडी पार्ट की एक्सरसाइज करने से मसल्स को रेस्ट नहीं मिलता और मसल्स की ग्रोथ नहीं हो पाती है. आप हफ्ते में 3 बार से ज्यादा एक ही बॉडी पार्ट की एक्सरसाइज न करे.

सही फॉर्म – अपनी फॉर्म पर ध्यान दे. कई लोग सिर्फ एक्सरसाइज करते है लेकिन कभी ये ध्यान नहीं देते की वो जो एक्सरसाइज कर रहे है वो सही फॉर्म में कर रहे है या नही जब तक आप सही फॉर्म में एक्सरसाइज नहीं करेंगे तब तक आपको अच्छे रिजल्ट्स नहीं मिलेंगे इसीलिए हमेशा सही फॉर्म में एक्सरसाइज करे.

ट्रेनर की मदद ले – अगर आपने जिम करना अभी हाल ही में शुरू करा है तो अपने ट्रेनर से पूछकर एक्सरसाइज करे क्यूंकि ज्यादातर नए लोगो एक्सरसाइज के बारे में पता नही होता और वो गलत एक्सरसाइज करते है. ऐसे में उन्हें रिजल्ट्स नही मिलते और वो जिम छोड़ देते है.

myhealthhindi
myhealthhindi.com पर दी हुई संपूर्ण जानकारी केवल पाठकों की जानकारी के लिए दी गयी हैं। इस स्वास्थ्य से सम्बंधित ब्लॉग का उद्देश आपको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य से जुडी जानकारी प्रदान करना हैं। हमारा आपसे निवेदन हैं की किसी भी सलाह को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *