हम सब की चाहत होती है कि हमारे बाल काले, घने और लम्बे हो. और बालो को काला, घना और लंबा बनाने के लिए जरूरी है कि बालों की सही देखभाल की जाये. बालों की अच्छे से देखभाल करने के लिए आप घरेलू उपायों की मदद ले सकते है. आज हम आपको बालों के लिए शिकाकाई के फायदे के बारे में बताने वाले है.

स्कैल्प के लिए शिकाकाई
शिकाकाई में एंटी-सेप्टिक गुण मौजूद होते है जो स्कैल्प को जलन से आराम देते हैं. यह स्कैल्प की खोई हुई सेहत को लौटाने में भी सहायक है. ये स्कैल्प के पीएच लेवल को मेंटेन रखने में भी सहायता करते है.
यह भी पढ़ें : बालों के लिए आंवला, रीठा, शिकाकाई
डैंड्रफ के लिए शिकाकाई के फायदे
शिकाकाई डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में भी मददगार है. शिकाकाई में मौजूद एंटीफंगल गुण डैंड्रफ को दूर करने में मदद करते है. यह बालों की जड़ में डेड स्किन जमने और पपड़ी झड़ने जैसी समस्याओं को रोकने में भी मदद करता है. इससे बालों की ग्रोथ भी अच्छी रहती है.
यह भी पढ़ें : डैंड्रफ से छुटकारा कैसे पाये
जुओं से छुटकारा पाने के लिए शिकाकाई
बहुत बार सही देखभाल न होने की वजह से या संपर्क में आने से भी जुएं की समस्या एक इंसान से दूसरे इंसान को हो जाती है. जुओं की समस्या को दूर करने के लिए भी शिकाकाई का उपयोग किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : नमी वाले मौसम में बालों की देखभाल कैसे करें
बालों को झड़ने से बचाएं शिकाकाई
अगर आप हेयर लॉस की समस्या से परेशान है तो इस समस्या से छुटकारा पाने में शिकाकाई आपकी मदद कर सकता है. शिकाकाई स्कैल्प को स्वस्थ बनाकर हेयर लॉस को कम करने में सहायता करता है. ये स्कैल्प में जलन, रोमछिद्र बंद होना, डैंड्रफ और खुजली जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में सहायता कर सकता है.
यह भी पढ़ें : हेयर फॉल के लिए सब्जियां और फ्रूट जूस
सफेद बालों के लिए शिकाकाई के फायदे
शिकाकाई बालों के सफेद होने की नेचुरल प्रक्रिया को धीमा करने में मदद कर सकता है. शिकाकाई की मदद से उम्र से पहले बाल सफेद होने की समस्या को भी दूर करने में मदद मिलती है. यदि बालों को कलर करने से पहले शिकाकाई से धोया जाये तो बाल कलर को अच्छे से अवशोषित करते हैं.