Shatavari Ke Fayde in Hindi
Benefits

शतावरी से होते है ये 7 फायदे | Shatavari Ke Fayde in Hindi

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए काफी लम्बे समय से जड़ी-बूटियों का उपयोग किया जा रहा है. इनकी मदद से अनेक बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. आज हम आपको शतावरी के गुणों के बारे में बताने वाले है जिनकी मदद से आपको अनेक समस्याओं से राहत मिल सकती है.

Shatavari Ke Fayde in Hindi

शतावरी क्या है

शतावरी एक जड़ी-बूटी है. शतावरी को आमतौर पर शतावर के नाम से जाना जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम एस्पेरेगस रेसिमोसस (Asparagus Racemosus) है.

त्वचा और बालों के लिए शतावरी के फायदे

शतावरी बालों और त्वचा के लिए लाभकारी है. इसमें पाये जाने वाले पोषक तत्वों से बालों के विकास में मदद मिल सकती है.

एक वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार शतावरी में मौजूद, जिंक, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम बालों के विकास में भूमिका निभा सकते हैं. इसके अलावा, विटामिन C और विटामिन E त्वचा को सूर्य की हानिकारक पैराबैंगनी किरणों से बचाने का कार्य कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : केसर से होते है ये 6 अद्भुत फायदे

अनिद्रा के लिए शतावरी चूर्ण के फायदे

अगर आप अनिद्रा से परेशान हैं, तो शतावरी चूर्ण / शतावरी पाउडर इसमें फायदा पहुंचा सकता है.

वजन घटाने के लिए शतावरी के फायदे

वजन घटाने में शतावरी आपकी सहायता कर सकती है. शतावरी में कैलोरी की मात्रा कम होती है, जिससे वजन को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.

यह भी पढ़ें : इन 7 तरीकों से शहद घटाएगा वजन

हैंगओवर में फायदेमंद

शतावरी में पाये जाने वाले खनिज और अमीनो एसिड हैंगओवर को कम करने में सहायता कर सकते हैं और अल्कोहल में विषाक्त पदार्थों से जिगर की कोशिकाओं को सुरक्षित कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : शराब छोड़ने के 6 घरेलू उपाय

पाचन के लिए शतावरी के फायदे

पाचन को स्वस्थ रखने के लिए भी शतावरी लाभकारी हो सकती है. इसमें फाइबर होता है और फाइबर पाचन क्रिया को सुचारू रूप से चलने में मदद करने का काम कर सकता है.

पीरियड्स के लिए

महिलाओं में पीरियड्स के समय शतावरी का इस्तेमाल करने से कई स्वास्थ्य समस्याओं से आराम मिल सकता है. एक वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार शतावरी में मौजूद विटामिन-के मासिक धर्म के पहले और मासिक धर्म के बाद होने वाले दर्द में राहत पहुंचा सकता है.

प्रेगनेंसी में फायदेमंद

शतावरी फोलेट से समृद्ध है, यह गर्भवती महिलाओं के शरीर में फोलेट की पूर्ति का काम कर सकता है. फोलेट गर्भवती महिला के साथ-साथ गर्भ में पल रहे भ्रूण के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, परन्तु इस बात का ध्यान रखना जरूरी है, कि इसके प्रतिदिन सेवन की मात्रा 5 मिलीग्राम से अधिक नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : गर्भावस्था में क्या खाएं और क्या नहीं

शतावरी के अन्य फायदे

शतावरी इन उपचारों में भी सहायता कर सकता है – गठिया या जोड़ों के दर्द, तंत्रिका के दर्द या न्यूरिटिस, अपच तंत्रिका विकार, महिला हार्मोनल असंतुलन, कब्ज, गैस्ट्रिक अल्सर, जिगर संबंधी विकार, कम कामेच्छा, अवसाद, उच्च बीपी आदि.

myhealthhindi
myhealthhindi.com पर दी हुई संपूर्ण जानकारी केवल पाठकों की जानकारी के लिए दी गयी हैं। इस स्वास्थ्य से सम्बंधित ब्लॉग का उद्देश आपको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य से जुडी जानकारी प्रदान करना हैं। हमारा आपसे निवेदन हैं की किसी भी सलाह को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *