Protein Treatment for Natural Hair in Hindi
Hair Masks Home Remedies

बालो के लिए प्रोटीन ट्रीटमेंट | Protein Treatment for Natural Hair in Hindi

हमारे बालों के लिए प्रोटीन बहुत आवश्यक है. यदि आपके बाल भी टूट रहे हैं, डैमेज्ड हैं या फिर रूखे हैं तो आपको उनके लिए कुछ करना चाहिए. बालों के लिए सबसे आवश्यक तत्वों में से एक है प्रोटीन, जिसके लिए आपको ज्यादा दूर नहीं जाना होगा, क्योंकि इसके स्रोत आपकी रसोई में ही उपलब्ध हैं. हम आपको डैमेज्ड या रूखे बालों को प्रोटीन ट्रीटमेंट देने के उपाय बताने वाले है.

Protein Treatment for Natural Hair in Hindi


बालो के लिए प्रोटीन ट्रीटमेंट

केला, शहद और नारियल तेल का मास्क – सबसे पहले तीन केले ले और उन्हें मिक्सर में पीसकर पेस्ट तैयार कर ले. अब इस पेस्ट में 2 चम्मच शहद और 1 चम्मच नारियल तेल डालें और इन सबको आपस में अच्छे से मिलाएं. उसके बाद इसमें थोड़ा सा पानी डालें.

इसका इस्तेमाल करने के लिए कंघे की सहायता से मांग निकाल-निकालकर जड़ों तक इस पेस्ट को लगा ले. पेस्ट लगाते समय अपने बालों की हल्के-हल्के मालिश भी करे. फिर आधे घंटे बाद इसे हल्के गर्म पानी से धो लें.

यह भी पढ़ें : बालों की समस्याओं को खत्म करेंगे ये घरेलू नुस्खे

अंडे और दही का मास्क – इस पेस्ट को बनाने के लिए 1 अंडे को फोड़कर उसे कटोरे में निकाल लें और करीब 5-6 चम्मच दही उसमें डाले और अच्छे से मिक्स कर ले. उसके बाद पेस्ट को अपने बालों पर 15-20 मिनटों तक लगा रहने दें. फिर शैंपू और कंडिशनर से बालों को धो लें.

myhealthhindi
myhealthhindi.com पर दी हुई संपूर्ण जानकारी केवल पाठकों की जानकारी के लिए दी गयी हैं। इस स्वास्थ्य से सम्बंधित ब्लॉग का उद्देश आपको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य से जुडी जानकारी प्रदान करना हैं। हमारा आपसे निवेदन हैं की किसी भी सलाह को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *