कोई भी नहीं चाहता कि उसके चेहरे पर पिम्पल्स नजर आये. पिम्पल्स न केवल दर्दनाक होते है, बल्कि पिम्पल्स के दाग पर समय रहते ध्यान न दिया जाये तो ये हमेशा चेहरे पर बने रहते है. चेहरे पर दिखाई देने वाले दाग सुंदरता को कम करते है. अगर आप भी कील-मुँहासे के दाग से परेशान है तो ये लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से कील-मुंहासों के दाग से छुटकारा पाया जा सकता है.

पिम्पल्स के दाग हटाने के उपाय | पिम्पल्स के निशान कैसे हटाये
नीचे हमने पिंपल्स के दाग हटाने के लिए घरेलु उपाय और नुस्खे बताए है, लेकिन अगर दाग पुराने, गहरे और गंभीर है तो उन्हें हटाने के लिए एक्सपर्ट की सलाह की जरुरत है.
यह भी पढ़ें : पिम्पल्स हटाने के 15 घरेलू उपाय
मुंहासों के निशान हटाने का तरीका संतरे के छिलके का पाउडर
पिम्पल के दाग कैसे हटाये संतरे के छिलके में रंग हल्का करने के गुण पाये जाते है जो मुंहासों के दाग को कम कर सकता है. इसका उपयोग करने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर तथा 1 चम्मच शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले. फिर इस पेस्ट को मुंहासों के दाग पर लगाये और सूखने के लिए छोड़ दे. उसके बाद पानी से धोये. आप हफ्ते में 2-3 बार इसका उपयोग कर सकते है.
यह भी पढ़ें : ग्लिसरीन के 6 फायदे और चेहरे पर लगाने का तरीका
पिंपल्स के दाग के लिए नारियल तेल
नारियल का तेल त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है. यह त्वचा को निखारता है. आप इसका उपयोग कील-मुंहासों के दाग हटाने के लिए भी कर सकते है. इसका इस्तेमाल करने के लिए सोते समय नारियल तेल को दाग पर लगाये. इसे पूरी रात लगा रहने दे और सुबह पानी से धो ले. आप रोज इसका इस्तेमाल कर सकते है.
यह भी पढ़ें : चेहरे पर टमाटर लगाने के फायदे, तरीका
मुंहासों से छुटकारा पाने का उपाय टी ट्री ऑयल
मुंहासों के लिए टी ट्री ऑयल का उपयोग करना फायदेमंद है. यह मुंहासों को कम करता है, साथ ही इसमें एंटी-मायक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते है जो दाग को भी कम कर सकते हैं. 1 चम्मच नारियल तेल में 3-4 बूँद टी ट्री आयल मिलाएं और इस मिश्रण को रात को दाग पर लगाएं और सुबह धो ले. आप रोजाना इसका इस्तेमाल कर सकते है.
यह भी पढ़ें : चेहरे पर मेकअप करने के फायदे और नुकसान
बेसन से कील-मुंहासों से छुटकारा पाने का घरेलू नुस्खा
1 चम्मच बेसन लें और उसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना ले. अब इसको पिंपल्स के दाग पर लगाये. इसके सूख जाने के बाद उसे पानी से धो ले. आप इसे हफ्ते में 3 बार लगा सकते है.
पिंपल्स के दाग से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा
एलो वेरा का उपयोग त्वचा के लिए फायदेमंद होता है और यह त्वचा के दाग को कम कर सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल को दाग पर लगाएं और रातभर लगा रहने दे और सुबह धो ले. आप इसे रोज लगा सकते है.
सेब का सिरका पिंपल्स के दाग-धब्बे दूर करने का उपाय बताये
सबसे पहले 1 चम्मच सेब के सिरके और 2 चम्मच शहद को साथ में मिला ले. साथ ही इसमें थोड़ा पानी भी मिला ले. अब इस मिश्रण को मुहांसों के दाग पर लगाये. पंद्रह मिनट के बाद पानी से धो ले. आप रोजाना इसका उपयोग कर सकते है.
बेकिंग सोडा पिंपल्स के निशान का घरेलू नुस्खा
बेकिंग सोडा की मदद से मुंहासे के निशान से राहत मिल सकती है. इसका उपयोग करने के लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडा को 1 चम्मच पानी में मिला ले और फिर पिम्पल्स के निशान पर लगाएं. जब यह सूख जाये तो इसे धो ले. आप इसे रोज या एक दिन छोड़कर इस्तेमाल कर सकते है.
पिंपल्स के दाग का इलाज निम्बू का रस
मुंहासे के दाग को कम करने के लिए कटोरी में आधे निम्बू का रस निकालें और रूई की मदद से दाग पर लगाये. लगभग दस मिनट के बाद इसे धो ले. हफ्ते में 3 बार आप इसका इस्तेमाल कर सकते है.
मुंहासे के दाग के लिए हल्दी
1 या 2 चम्मच हल्दी पाउडर को नींबू के रस में मिलाकर पेस्ट बना ले. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाये. अब इसे आधे घंटे के लिए लगा रहने दे और उसके बाद पानी से धो ले. आप इसका उपयोग हर दूसरे दिन कर सकते है.
मुंहासे के दाग का इलाज है आलू
सबसे पहले कच्चे आलू को कुचलकर उसका रस निकालें. उसके बाद रुई की मदद से इस रस को पिंपल्स के दाग पर लगाये. इसे आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दे और फिर पानी से धो ले. आप इसका इस्तेमाल रोज कर सकते है.