Permanent Treatment Of Dark Circles in Hindi (डार्क सर्कल का इलाज, डार्क सर्कल हटाने के उपाय) – आंखें हमारी खूबसूरती बढ़ाने में अहम रोल निभाती है लेकिन आँखों के चारो तरफ डार्क सर्कल्स होने की वजह से खूबसूरती फीकी पड़ने लगती है. आँखों के चारो तरफ पड़ने वाले निशानों को डार्क सर्कल्स कहा जाता है. डार्क सर्कल्स ऐसा कारण है जिसके वजह से ज्यादातर महिलाएं परेशान रहती है.
इनसे पीछा छुड़ाने के लिए के लिए लोग कई तरह की क्रीम इत्यादि का इस्तेमाल तो करते ही है. इसके अलावा अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव करके तथा कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकते है. आज हम आपको इस लेख के जरिए बताने वाले है Dark Circles होने के कारण तथा इसके बचाव. how to remove dark circles in hindi, dark circle treatment in hindi

डार्क सर्कल्स के कारण | Causes of Dark Circles in Hindi
- ज्यादा मानसिक तनाव लेने के कारण
- पर्याप्त नींद न ले पाने के कारण
- ज्यादा समय धूप में बिताना
- खाने में पोषक तत्वों में कमी
- डिलीवरी के बाद डार्क सर्कल्स होना भी आम बात है
- ज्यादा देर लैपटॉप, कंप्यूटर इस्तेमाल करना या ऐसे काम करना जिनसे ऑंखें जल्दी थक जाती हो, ये सब डार्क सर्कल्स के कारण है
डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के तरीके | Get Rid of Dark Circles in Hindi
- दोपहर के वक्त घर से बाहर निकलते समय सन ग्लासेज जरूर पहने ये आपको सूर्य की हानिकारक किरणों से बचने में मदद करेंगे
- नींद पूरी करें रोजाना कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर ले
- डार्क सर्कल्स हटाने वाली क्रीम का इस्तेमाल करें
- दिन में कम से कम 2-3 बार मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं
डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे | Home Remedies to Get Rid of Dark Circles in Hindi
आंखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने के उपाय गुलाब जल – how to remove dark circles at home in hindi गुलाब जल का इस्तेमाल करके आपको डार्क सर्कल्स से राहत मिल सकती है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले रुई को गुलाब जल से भिगो लेना है उसके बाद 10 मिनट के लिए रुई को डार्क सर्कल्स पर रखे और फिर आँखें धो ले.
यह भी पढ़ें : पिम्पल्स हटाने के 5 आसान घरेलू उपाय
आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय हल्दी और छाछ – dark circles home treatment in hindi हल्दी बहुत गुणकारी होती है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होती है. हल्दी में Anti Bacterial और Inflammatory गुण होते है. इसके अलावा हल्दी और छाछ की मदद से डार्क सर्कल्स को भी दूर किया जा सकता है. 2 चम्मच छाछ और चम्मच भर हल्दी को आपस में मिलाकर पेस्ट बना लीजिये और इस पेस्ट को डार्क सर्कल्स पर दस मिनट के लिए लगाए उसके बाद हलके गर्म पानी से आँखों को धो ले.
संतरे के छिलके – Vitamin C हमारी त्वचा के लिए बहुत जरुरी होता है और यह संतरे में काफी ज्यादा मात्रा में पाया जाता है. वही संतरे के छिलके तथा गुलाब जल की मदद से आप डार्क सर्कल्स को दूर कर सकते है. इसके लिए आपको संतरे के छिलकों को सुखाना है और जब ये सूख जाये तो इनका पाउडर बना लेना है. फिर इसमें गुलाब जल मिलाएं और इसका अच्छे से पेस्ट बना ले और आँखों के निचे लगाये.
खीरा – dark circle hatane ke upay in hindi काले घेरों से छुटकारा पाने के लिए खीरा काफी लाभदायक है. आपने लोगो को आँखों पर खीरे की स्लाइस लगाये देखा होगा. काले घेरों को कम करने के लिए आप खीरे को लगभग 30 मिनट के लिए फ्रीज में रख दे. फिर खीरा काटकर उसकी स्लाइसेस अपनी आँखों पर रखे. दस मिनट के बाद अपनी आँखें धो ले.
टमाटर – टमाटर का इस्तेमाल सब्जियों में तो किया ही जाता है इसके अलावा टमाटर के रस में कुछ बूंदे निम्बू की मिलाकर आँखों के नीचे लगाकर थोड़ी देर बाद धो लेने से डार्क सर्कल्स से भी छुटकारा मिलता है.
आलू – how to remove dark circles at home fast in hindi डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए आलू के रस में कुछ बूंदे नींबू की डालें और अपनी आँखों के निचे थोड़ी देर के लिए लगाकर रखे.
टी-बैग – eye dark circle remove tips in hindi डार्क सर्किल से छुटकारा पाने के लिए आप टी-बैग का इस्तेमाल भी कर सकते है. इसके लिए आपको टी-बैग को थोड़ी देर के लिए ठन्डे पानी में भिगोएं और फिर इन्हे अपनी आँखों पर लगाकर लेट जाये और दस मिनट बाद आँखों से हटा ले.