किसी भी सब्जी को बनाते समय यदि उसमे प्याज डाला जाये तो उसका स्वाद और भी बढ़ जाता है. खाने में तो प्याज का उपयोग होता ही है, लेकिन क्या आप जानते है की प्याज हमारे बालो के लिए भी फायदेमंद है. प्याज का रस बालों के लिए बहुत लाभकारी है. आज इस लेख में हम आपको प्याज का रस बालों के लिए कैसे फायदेमंद है और इसका इस्तेमाल कैसे करे के बारे में जानकारी देंगे.

बालों में प्याज लगाने के फायदे
- प्याज के रस की मदद से बालों के घनत्व को बढ़ाने में मदद मिलती है.
- इसमें सल्फर होता है, जो स्कैल्प के रक्त संचार में सुधार कर नए बालों को जमने में सहायता करता है.
- इसकी मदद से स्कैल्प और बालों को पोषण मिलता है.
प्याज का रस बालों में कैसे लगाये
ऊपर आपने जाना प्याज का रस बालों के लिए कितना फायदेमंद है. नीचे हमने बताया है की प्याज का रस बालों के लिए कैसे इस्तेमाल करे.
यह भी पढ़ें : बालों को तेजी से बढ़ाने के 13 उपाय
प्याज से बाल बढ़ाने का तरीका
1 चम्मच प्याज के रस में रूई को भिगोकर स्कैल्प पर लगाये. स्कैल्प पर प्याज का रस लग जाने के बाद अपने सर की मालिश करे. पंद्रह मिनट के लिए प्याज के रस को लगा रहने दे. फिर शैम्पू से बालो को धो ले. आप हर दूसरे दिन इसका उपयोग कर सकते है.
यह भी पढ़ें : बालों का झड़ना रोकने के 7 घरेलू उपाय
नारियल तेल और प्याज का रस
2 चम्मच नारियल तेल और 2 चम्मच प्याज के रस को आपस में मिलाकर अपने स्कैल्प पर लगाये और थोड़ी देर मालिश करे. आधे घंटे इसे लगा रहने देने के बाद शैम्पू से धो ले. आप 3-4 दिन में इसका इस्तेमाल कर सकते है.
यह भी पढ़ें : सिल्की बालों के लिए 6 घरेलू नुस्खे
शहद और प्याज का रस
आधा चम्मच शहद और 2 चम्मच प्याज के रस को मिलाकर स्कैल्प पर लगाये और मालिश करे. 30 मिनट तक लगा रहने देने के बाद शैम्पू से धो ले. हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करे.
यह भी पढ़ें : हेयर ट्रांसप्लांट कराना सही है या गलत जाने पूरी प्रक्रिया
बालों के लिए प्याज का रस और नींबू
1 चम्मच निम्बू का रस और 1 चम्मच प्याज के रस को मिला ले. अब इसे अपने स्कैल्प पर लगाये और मालिश करे. 1 घंटे लगा रहने देने के बाद शैम्पू से बालो को धो ले. हफ्ते में 2-3 बार इसका उपयोग किया जा सकता है.
जैतून का तेल और प्याज का रस
डेढ़ चम्मच जैतून का तेल और 3 चम्मच प्याज के रस को मिलाए. अब इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं. इसे बालों में 2 घंटे लगा रहने दे. फिर शैम्पू से धो लें. आप हर दूसरे दिन इसका इस्तेमाल कर सकते है.
अंडा और प्याज का रस
एक कटोरी में 1 अंडे और 1 चम्मच प्याज के रस को मिक्स करे. अब इसे अपने बालो में लगाये. जब यह बालों में अच्छे से लग जाये तो आप शावर कैप पहन ले. इसे 30 मिनट लगा रहने दे. उसके बाद बालों को बिना सल्फेट वाले शैंपू और ठंडे पानी से धो लें. हफ्ते में 1 बार इसका उपयोग करें.
अरंडी का तेल और प्याज का रस
2 चम्मच अरंडी का तेल और 2 चम्मच प्याज के रस को मिलाकर मिश्रण बना ले. इसे एक घंटे तक लगा रहने दें. उसके बाद शैम्पू कर लें. हफ्ते में 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते है.