बिज़ी लाइफस्टाइल की वजह से आप बालों की देखभाल नहीं कर पातीं हैं. ऐसे में आप बिना कैमिकल्स वाले प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल किये अपने बालों को सॉफ्ट, शाइनी, स्मूथ और घने बना सकतीं हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बतायेंगे.

घर पर नेचुरल कंडीशनर कैसे बनाए
एप्पल साइडर विनेगर – एप्पल साइडर विनेगर बालों के लिये ये एक बढ़िया कंडीशनर है. इसके लिये आपको पानी और एप्पल साइडर विनेगर को बराबर मात्रा में मिलाना है. इसके बाद आपको इसे अपने बालों पर लगाना है. आपको इसे शैम्पू के बाद लगाना है. आप इसके साथ थोड़ा-सा कंडीशनर मिक्स कर सकतीं हैं. कुछ समय बाद आप इसे वाश कर सकतीं हैं.
यह भी पढ़ें : घर बैठे बस ऐसे करें हेयर स्पा
योगर्ट – योगर्ट बालों को पोषण देता है. इसके अलावा ये बालों के लिये एक अच्छा कंडीशनर भी है. आप इसके साथ नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर अपने स्कैल्प और बालों पर लगा सकतीं हैं. आपको इसे कम से कम ड़ेढ़ घंटे तक लगाये रखना है. इसके बाद आप इसे शैम्पू से वाश कर सकतीं हैं.
मेथी – आपको कुछ चम्मच सूखी मेथी को रातभर पानी में भिगोकर रखना है. अगली सुबह आप इसे पानी से निकाल सकतीं हैं. इसके बाद आप इसे अच्छे से पीस लीजिये. इसका पेस्ट बनाने के बाद आप इसे अपने बालों पर लगा सकतीं हैं. आपको इसे लगभग एक घंटा लगाये रखना है. इसके बाद आपको इसे शैम्पू से वाश करना है.