बालों को मजबूती और पोषण देने का सबसे सरल और अच्छा तरीका है बाल धोकर साफ करना. पानी में बालों को मॉइश्चराइज करने के प्राकृतिक गुण होते हैं. लेकिन अगर आप बालों को धोने के लिए कुछ नुस्खों का इस्तेमाल करेंगे तो बालों की सेहत और भी अच्छी होगी. आज इस लेख में हम आपको बाल धोने के ऐसे तरीके बताने वाले है जिनका उपयोग करने से बालो को प्राकृतिक चमक, पोषण और मजबूती मिलेगी.

बालो को धोने के घरेलू नुस्खे
फ्लैट बीयर – बीयर का इस्तेमाल बालों में चमक लाने और उन्हें बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है. यह काफी कारगर भी है. एक मग फ्लैट बीयर से बालो को धोइए और फिर कुछ देर तक ऐसे ही रहने दीजिए. उसके बाद ठन्डे पानी से अपने बालों को धो लीजिये. ऐसा करने से आपके बाल चमकदार दिखेंगे.
यह भी पढ़ें : बालों में मेहंदी कैसे लगाये
शहद – शहद के इस्तेमाल से बालों में चमक आती है, साथ ही यह सिर की त्वचा को भी नमी देता है. इसके अलावा यह डैंड्रफ से भी छुटकारा दिलाता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक मग पानी में आधा कप शहद मिलाइए और इसे बालों में लगाइए. अब आराम से मसाज करे. दस मिनट बाद बाल पानी से धो लीजिए.
नारियल पानी – नारियल पानी बालों को मॉइश्चराइज करने का काम करता है. नारियल पानी में विटामिन्स और मिनरल्स होते है जो मजबूत और चमकदार बालों के लिए जरूरी होते है. इसका इस्तेमाल करने के लिए ताजे नारियल पानी से अपने बालों को धोये और 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दे. बाद में पानी से बाल धो लीजिए.
मेथी के बीज – बालों से डैंड्रफ दूर करने में, बालों की वृद्धि में, बाल सफेद होने से रोकने में और बालों में चमक लाने के लिए मेथी के बीज उपयोगी है. इसका इस्तेमाल करने के लिए 4 कप मेथी के बीज को 1 मग पानी में रातभर के लिए भिगोकर रखे. बाद में बीजो को अलग निकाल ले और पानी से बालो को धोये.
चाय – चाय में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होता है जो बालों और सिर की त्वचा के लिए लाभकारी है. आप बालों के लिए ग्रीन टी या ब्लैक टी में से किसी का भी उपयोग कर सकते है. इसका इस्तेमाल करने के लिए कुछ टी बैग्स आधा लीटर गर्म पानी में भिगो दें और पानी को तब तक उबालें जब तक कि वह आधा न रह जाए. फिर इसमें इतनी ही मात्रा में पानी मिलाकर बालों को धोये.