Natural Banana Hair Mask in Hindi
Hair Hair Care Hair Masks

बालों के लिए केले से बना हेयर मास्क | Natural Banana Hair Mask in Hindi

केले का सेवन हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. लेकिन क्या आप जानते है की केले का इस्तेमाल बालों की समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है. आज हम आपको घर पर केले के कुछ ऐसे हेयर मास्‍क बनाने का तरीका बताएंगे, जो आपके बालों को पोषण देंगे.

Natural Banana Hair Mask in Hindi

बालों के लिए केले से बना हेयर मास्क

केला और एलोवेरा – 2 केले लें और उन्‍हें मैश कर लें. फिर इसमें थोड़ा एलोवेरा जेल मिलाएं. दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर आप इस पेस्‍ट को बालों और स्‍कैल्‍प पर लगाएं. इसे लगा लेने के बाद 2 घंटे तक इसे रहने दें और फिर अपने बालों को मसाज करते हुए एक हल्के शैम्पू की मदद से धो लें.

यह भी पढ़ें : घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल हेयर डाई

केला और पपीता – यह हेयर मास्‍क आपके बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए एक बेहतरीन विकल्‍प है. इसके लिए 2 केले मैश करें. मैश किए हुए केले के साथ पके हुए पपीते को मैश करें. जब पेस्‍ट तैयार हो जाए, तो इसमें 1 चम्मच शहद डालें और इसे अच्‍छे से मिलाएं. इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और बालों को कवर कर लें. 1 घंटे के बाद ठंडे पानी से बालों को धो लें.

केला और मिल्‍क क्रीम – एक बाउल में 2 केले लें. इसमें 2 चम्‍मच मिल्‍की फुल क्रीम डालकर मिलाएं. जब पेस्ट तैयार हो जाए, तो इसे बालों पर लगाएं. 20-30 मिनट तक रखने के बाद बालों को धो लें.

केला और एवोकाडो – 1 एवोकाडो और 1 केला लें. इन दोनों को टुकड़ों में काटकर ग्राइंडर में पीसे. जब पेस्‍ट बन जाए, तो इसमें 2 चम्मच शहद मिलाएं. अब इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर लगाएं और इसे 1 घंटे तक रखें. अब आप अपने बालों को ठन्डे पानी से धो सकते हैं.

myhealthhindi
myhealthhindi.com पर दी हुई संपूर्ण जानकारी केवल पाठकों की जानकारी के लिए दी गयी हैं। इस स्वास्थ्य से सम्बंधित ब्लॉग का उद्देश आपको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य से जुडी जानकारी प्रदान करना हैं। हमारा आपसे निवेदन हैं की किसी भी सलाह को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *