Mooli Ke Patte Khane Ke Fayde, Benefits of Eating Radish Leaves in Hindi
Benefits

मूली के पत्ते खाने के 9 चमत्कारी फायदे | Mooli Ke Patte Khane Ke Fayde

Mooli Ke Patte Khane Ke Fayde (मूली के पत्ते खाने के फायदे) – आप मूली के पत्तो का सेवन जरूर करते होंगे, लेकिन क्या आप मूली के पत्ते से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानते है? मूली के पत्ते का सेवन करने से हमारे शरीर को बहुत से फायदे होते है. मूली के पत्ते बवासीर जैसी बीमारी में बहुत फायदेमंद है. मूली के पत्तों में विटामिन A, B, C मौजूद होते है, साथ ही इसमें फॉस्फोरस, क्लोरीन, सोडियम, आयरन तथा अन्य पोषक तत्व (Nutrients) पाये जाते है. आज इस लेख के जरिये हम आपको मूली के पत्ते खाने से होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे.

Mooli Ke Patte Khane Ke Fayde, Benefits of Eating Radish Leaves in Hindi

मूली के पत्ते खाने के फायदे बवासीर के लिए | Mooli Ke Patte Khane Ke Fayde for Piles in Hindi

muli khane ke fayde बवासीर जैसी दर्दनाक बीमारी से राहत पाने के लिए मूली के पत्ते बहुत उपयोगी है. बवासीर के मरीजों के लिए मूली के पत्ते और मूली खाना बहुत लाभकारी है. इसका नियमित प्रयोग करने से आपको बवासीर से राहत मिल सकती है. साथ ही आप चाहे तो गुदाद्वार पर इसके पत्तों को पीसकर लगा सकते है.

यह भी पढ़ें : बवासीर का इलाज के 9 उपाय

मूली के पत्ते के फायदे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए | Mooli Ke Patte Ke Fayde for Immunity in Hindi

जिन लोगो की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है उनके लिए मूली के पत्तों का उपयोग करना फायदेमंद है. मूली के पत्तों में आयरन अच्छी मात्रा में मौजूद होता है, जिस वजह से यह थकान दूर करने में मदद करते है. साथ ही मूली के पत्तों में मौजूद विटामिन C एंटीऑक्सीडेंट का कार्य करता है. इसके अलावा मूली के पत्तो में उपस्थित विटामिन A और थियामीन जैसे खनिज एनीमिया और थकान दूर करते है.

मूली के पत्तों के लाभ मधुमेह में | Mooli Ke Patton Ke Fayde for Diabetes in Hindi

जिन लोगो को डायबिटीज की शिकायत है उनके लिए मूली के पत्ते खाना फायदेमंद माना जाता है. मूली के पत्तो में उपस्थित गुण रक्त शर्करा के स्तर को कम करने में सहायता करते है. अगर आप डायबिटीज से पीड़ित है तो मूली के पत्तो को अपनी डाइट में शामिल करना न भूले. आप मूली के पत्ते की सब्जी खा सकते है जिससे डायबिटीज के लक्षणों को कम करने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें : डायबिटीज के लक्षण क्या है

मूली के पत्ते के फायदे पीलिया में | Muli Ke Patte Ke Fayde for Jaundice in Hindi

पीलिया जैसी बीमारी का इलाज करने में मूली के पत्ते बहुत उपयोगी है. अगर किसी को पीलिया हो जाये तो मूली के पत्तो के रस का सेवन करें. इसके लिए मूली के पत्तों को पीसकर इसका रस निकाल ले और रोजाना 1/2 लीटर रस का सेवन 8-10 दिनों तक करे.

यह भी पढ़ें : पीलिया रोग तथा इसके लक्षण, कारण, उपचार

खांसी के लिए मूली के पत्तों के फायदे | Benefits of Radish Leaves for Cough in Hindi

अगर आपकी खांसी ठीक नही हो रही है या फिर आपको कफ की परेशानी है तो इससे छुटकारा पाने के लिए अपनी डाइट में मूली के पत्तो को शामिल करे. इनमे काफी मात्रा में एंटी-कंजेस्टिव गुण उपस्थित होते है जो खांसी और कफ की समस्या से छुटकारा दिलाने में सहायता करते है.

मूली के पत्ते के फायदे ब्लड प्रेशर के लिए | Radish Leaves Ke Fayde for Blood Pressure in Hindi

मूली के पत्तो में उच्च मात्रा में पोटेशियम मौजूद होता है जिस वजह से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. अगर आप उच्च रक्तचाप के मरीज है तो मूली के पत्तों के इस्तेमाल से फायदा प्राप्त कर सकते है.

यह भी पढ़ें : हाई और लो ब्लड प्रेशर के 22 घरेलू नुस्खे

मूत्रवर्धक के रूप में मूली के पत्तों के फायदे | Benefits of Radish Leaves as Diuretic in Hindi

मूली के पत्तो का रस प्राकृतिक मूत्रवर्धक है. यह स्टोन्स को पिघलाने में सहायता करता है तथा मूत्राशय को साफ़ करने में सहायता करता है. साथ ही मूली के पत्तो में पेट साफ़ करने वाले गुण भी मौजूद होते है. इसीलिए अगर आपको मूत्र पथ से जुडी समस्या है तो मूली के पत्ते फायदेमंद हो सकते है.

मूली के पत्ते गठिया के लिए | Mooli Ke Patte Ke Fayde for Arthritis in Hindi

गठिया रोग होने पर शरीर के जोड़ो में दर्द होता है. गठिया से राहत पाने के लिए मूली के पत्तो का रस लाभकारी हो सकता है. मूली के रस तथा चीनी को समान मात्रा में ले और पेस्ट तैयार कर ले. अब इस पेस्ट को जोड़ों पर लगाएं. इस पेस्ट की मदद से आपको दर्द से राहत मिल सकती है.

पाचन के लिए मूली के पत्तों के फायदे | Mooli Ke Patte Khane Ke Fayde for Digestion in Hindi

मूली के पत्ते खाने से आप कब्ज और दस्त जैसी पेट से जुडी समस्याओं से निजात पा सकते है. मूली के पत्तो में उच्च मात्रा में फाइबर होता है. फाइबर हमारे पाचन के लिए बहुत लाभकारी है. पाचन को स्वस्थ रखने के लिए मूली के पत्तों को अपनी डाइट में शामिल करे.

myhealthhindi
myhealthhindi.com पर दी हुई संपूर्ण जानकारी केवल पाठकों की जानकारी के लिए दी गयी हैं। इस स्वास्थ्य से सम्बंधित ब्लॉग का उद्देश आपको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य से जुडी जानकारी प्रदान करना हैं। हमारा आपसे निवेदन हैं की किसी भी सलाह को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *