मेयोनीज बालों को मुलायम बनाने में काफी मददगार है. मेयोनीज लगाने से बालों की चमक बढ़ जाती है और बालों की फ्रिजीनेस भी खत्म होती है. मेयोनीज से बालों को भरपूर पोषण मिलता है. तो चलिए जानते है बालों के लिए मेयोनीज के फायदे और उपयोग के बारे में.

बालों को नमी दे – मेयोनीज वेजीटेबल ऑयल, अंडे, विनेगर और नींबू के रस से तैयार होता है. इन तत्वों से बालों की नमी बनी रहती है. इसीलिए मेयोनीज के इस्तेमाल से आपको मिलते हैं सिल्की हेयर.
यह भी पढ़ें : बालों के लिए हल्दी के फायदे और इस्तेमाल का तरीका
फ्रिजीनेस खत्म – मेयोनीज का इस्तेमाल करने पर वेवी और कर्ली हेयर ज्यादा शाइनी नजर आते हैं. यही नहीं, मेयोनीज के इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या भी खत्म होती है.
बालों के लिए मेयोनीज कैसे करें इस्तेमाल
मेयोनीज बालों में लगाने के लिए सबसे पहले बालों को हल्का सा गीला कर लें. अब मेयोनीज बालों की जड़ में लगाते हुए सिरे की तरफ ले जाएं. जब पूरे बालों में मेयोनीज लग जाए तब शावर कैप से बालों को कम से कम आधे घंटे के लिए ढंक लें. इसके बाद बालों को सामान्य तरीके से शैंपू कर लें और कंडीशनर का भी इस्तेमाल करें.