How to Look Beautiful Without Makeup in Hindi
Face Care

बिना मेकअप सुंदर दिखने के 6 नुस्खे | Look Beautiful Without Makeup in Hindi

हर युवती चाहती है की वो सुन्दर दिखे और सुन्दर दिखने के लिए वो घंटों मेकअप भी करती है. लेकिन ज्यादा मेकअप करने से प्राकृतिक सुंदरता फीकी पड़ने लगती है. ऐसे में हर महिला चाहती है की वो बिना मेकअप के सुन्दर दिखे. अगर आप भी बिना मेकअप का इस्तेमाल करे सुन्दर दिखना चाहती है तो ये लेख जरूर पढ़े.

How to Look Beautiful Without Makeup in Hindi

बिना मेकअप कैसे सुंदर दिखें

यदि आप यह सोच रहे हैं कि बिना मेकअप के सुंदर कैसे लगें, तो इसके लिए आपको अपने आहार और अपनी जीवनशैली पर ध्यान देना होगा. यदि इनमें से कोई भी चीज गड़बड़ है, तो उसका प्रभाव आपके स्वास्थ्य के साथ-साथ आपके चेहरे पर भी दिखने लगेगा.

यह भी पढ़ें : त्वचा के लिए ग्लिसरीन और गुलाब जल

दमकती त्वचा के लिए सही खाना

खाने का असर हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ हमारे चेहरे पर भी देखने को मिलता है. अपनी त्वचा के लिए आपको पौष्टिक आहार को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा. आहार में फलों और सब्जियों को जरूर शामिल करें. ओमेगा-3 से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे अलसी, अखरोट, विटामिन युक्त खाद्य पदार्थ जैसे संतरे, शकरकंद और सीताफल बहुत जरूरी हैं. साथ ही आप उच्च प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थ जैसे अंडे, चिकन, किडनी बीन्स, दाल और पनीर का सेवन करें. संपूर्ण पौष्टिक आहार आपके शरीर को सारे जरूरी तत्व प्रदान कर अंदर से स्वस्थ बनाता है और उसी की चमक आपके चेहरे पर भी दिखने लगती है.

मेकअप के बिना सुंदर दिखने के लिए जंक फूड का सेवन न करें

जितना महत्चपूर्ण स्वस्थ आहार का सेवन करना है उतना ही जरुरी जंक फ़ूड का सेवन करने से बचना भी है. सही आहार न लेने से भी आपकी सुंदरता पर असर पड़ता है. इसलिए, जितना हो सके इन खाद्य पदार्थों से दूर रहें और स्वस्थ भोजन व फास्ट फूड के बीच एक अच्छा संतुलन बनाए रखें.

बिना मेकअप के सुन्दर दिखने का तरीका खूब पानी पिएं

पूरे दिन में 8-10 गिलास पानी पिएं. पानी पीने से आपके शरीर से विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं और आपकी स्किन निखरी हुई और तरोताजा लगने लगती है. इससे झुर्रियां भी कम होती हैं.

अच्छी नींद बिना मेकअप के सुन्दर दिखने का राज

आपको 6-8 घंटे की नींद की जरूरत होती है, ताकि अगली सुबह जब आप उठें, तो आप तरोताजा महसूस करें. सही नींद लेने से खूबसूरत और खिली त्वचा मिलेगी. साथ ही आंखों के नीचे डार्क सर्कल भी नजर नहीं आएंगे.

बिना मेकअप सुंदर दिखने के लिए व्यायाम करे

शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए शारीरिक क्रिया बहुत जरूरी है. जैसे दौड़ना, व्यायाम करना, योग करना आदि. वैज्ञानिक रूप से साबित हो गया है कि व्यायाम से न सिर्फ आपकी त्वचा को फायदा होता है, बल्कि मूड भी बेहतर होता है.

त्वचा के अनुसार करें प्रोडक्ट्स का चयन

मॉइश्चराइज़र, बॉडी लोशन, फाउंडेशन, कंसीलर सब कुछ अपनी त्वचा के हिसाब से ही इस्तेमाल करें. क्योंकि एक गलत प्रोडक्ट आपकी त्वचा पर रिएक्ट कर उसे हानि पहुंचा सकता है.

myhealthhindi
myhealthhindi.com पर दी हुई संपूर्ण जानकारी केवल पाठकों की जानकारी के लिए दी गयी हैं। इस स्वास्थ्य से सम्बंधित ब्लॉग का उद्देश आपको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य से जुडी जानकारी प्रदान करना हैं। हमारा आपसे निवेदन हैं की किसी भी सलाह को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *