डैंड्रफ होना आम समस्या है. इसकी वजह से बालों से सफेद पपड़ी निकलती है. डैंड्रफ होने पर सिर में खुजली होती है. यदि आपको डैंड्रफ यानी रुसी की समस्या है और आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते है तो आप निम्बू का उपयोग कर सकते है. इस लेख में हम डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए नींबू का इस्तेमाल कैसे करे के बारे में बताने वाले है.

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए नींबू
नींबू – नींबू की स्लाइस ले और थोड़ी देर के लिए सिर पर रगडे़. उसी दौरान एक पानी से भरे मग में आधा नींबू निचोड़ें. अब इससे बालों और सिर को धोये. ऐसा हफ्ते में 3 बार कर सकते हैं. परन्तु एक बात जो आपको पता होनी चाहिये कि नींबू में सिट्रस एसिड होता है जिससे बाल ब्लीच हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें : सर्दियों में बालों की देखभाल कैसे करे
दही और नींबू – डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए 2 चम्मच दही में 1 चम्मच नींबू का रस मिला ले. अब इस मिश्रण को बालों में लगा ले. आधे घंटे के बाद बालों को शैंपू करे. सप्ताह में 2 से 3 बार यह हेयर मास्क लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है.
नींबू और शहद – एक कटोरे में तीन चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू के रस को मिला ले. अब इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों में लगा ले. बीस मिनट बाद सादे पानी से बालो को धोये. हफ्ते में 3 बार इसका इस्तेमाल करने से डैंड्रफ को दूर करने में मदद मिलेगी.
नींबू और मेथी – सबसे पहले मेथी का पेस्ट बना ले. अब उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला ले. इसे बालों में लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें और उसके बाद बालें को धो लें.
नींबू और तेल – डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आधे नींबू को दो चम्मच तेल में निचोड़ कर सिर पर एक घंटे तक लगा कर छोड़ दें. उसके बाद सिर को धो लें.