Kala Namak Khane Ke Fayde, Black Salt Benefits in Hindi
Benefits

काला नमक खाने से होते है ये 10 फायदे | Kala Namak Ke Fayde

काला नमक भोजन का स्वाद तो बढ़ाता ही है साथ ही काला नमक खाना स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है. काले नमक को चट्टानो से निकाला जाता है जिस वजह से इसे रॉक साल्ट (Rock Salt) भी कहा जाता है, साथ ही हिमालय से प्राप्त होने के कारण इसे हिमालयन रॉक साल्ट (Himalayan Rock Salt ) भी कहते है. बॉडी में उपस्थित हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए काला नमक लाभकारी है, इसके अलावा यह हमारे शरीर में बढ़ी हुई चर्बी को भी बर्न करने में मदद करता है. अगर आप काला नमक खाने के फायदों से अनजान है तो इस लेख के जरिये हमने बताया है की काला नमक खाना स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद है

Kala Namak Khane Ke Fayde, Black Salt Benefits in Hindi

काला नमक के फायदे

आयुर्वेद के अनुसार काले नमक का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है. काले नमक को रोजाना सुबह के समय गर्म पानी में मिलाकर सेवन करने से शरीर स्वस्थ रहता है. तो चलिए काले नमक का सेवन करने से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से जानते है.

यह भी पढ़ें : कटहल खाने के 14 बेहतरीन फायदे

काले नमक के फायदे पाचन के लिए

काले नमक में लेक्सेटिव गुण मौजूद होने की वजह से काला नमक पाचन के लिए उपयोगी है. काला नमक पाचन तंत्र को मजबूत करता है. काले नमक खाने को पचाने में सहायता करता है. काले नमक में बना खाना खाने से पेट हेल्दी रहता है साथ ही कब्ज से भी बचने में मदद मिलती है. इसी कारण काले नमक का इस्तेमाल पेट के लिए फायदेमंद है.

यह भी पढ़ें : कब्ज दूर करने के 11 उपाय

वजन घटाने के लिए काले नमक के फायदे

काले नमक के फायदे वजन कम करने के लिए भी है. काले नमक में सोडियम की मात्रा ज्यादा नहीं होती है. कम सोडियम वाला नमक वजन को कम करने में सहायक हो सकता है.

यह भी पढ़ें : मोटापा कम करने के लिए डाइट प्लान

मांसपेशियों के दर्द को कम करने के लिए काले नमक के फायदे

काला नमक आपको मांसपेशियों के दर्द से भी राहत दिला सकता है. मांसपेशियों के दर्द को कम करने के लिए 1 चुटकी काला नमक पानी में मिलाकर पिए. ऐसा करने से दर्द से राहत मिलेगी. इसके अलावा काला नमक से सिकाई करने से जोड़ों की अकड़न से भी राहत मिल सकती है.

यह भी पढ़ें : जोड़ों के दर्द के 13 घरेलू उपाय

काला नमक के फायदे मधुमेह के लिए

काला नमक ब्लड में शुगर का लेवल बनाए रखने में सहायता करता है. यदि आपको मधुमेह की शिकायत है तो सफेद नमक के बदले काले नमक का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

यह भी पढ़ें : डायबिटीज के कारण जा सकती है याददाश्त

काला नमक के लाभ कोलेस्ट्रॉल के लिए

काला नमक कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है साथ ही यह हाई ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है जिस वजह से स्ट्रोक और दिल के दौरे का खतरा कम होता है.

यह भी पढ़ें : कोलेस्ट्रॉल कम करने के 15 उपाय

काला नमक तनाव के लिए

तनाव को दूर करने के लिए भी काला नमक उपयोगी है. काले नमक में मौजूद मेलाटोनिन और सेरोटोनिन तनाव से राहत दिलाने में मददगार है.

यह भी पढ़ें : क्या है मैडिटेशन और इसके फायदे

स्किन का ग्लो बढ़ाने में सहायक

सर्दियों के समय फलों के सलाद पर ब्लैक साल्ट लगाकर खाने से बॉडी को पोषण मिलता है तथा त्वचा का ग्लो भी बढ़ता है.

यह भी पढ़ें : हाथों को गोरा करने के 9 घरेलू नुस्खे व उपाय

मुंह के स्वास्थ्य के लिए

मुह की हेल्थ के लिए भी काला नमक अच्छा है. काले नमक के पानी से कुल्ला करने से मुँह हेल्दी रहता है तथा गले की खराश से भी राहत मिलती है.

यह भी पढ़ें : मुंह की बदबू कैसे दूर करे 9 तरीके

हड्डियों के लिए लाभकारी

काले नमक में अनेक तरह के पोषक तत्व पाये जाते है. काला नमक खाने से हड्डियां कमजोर नहीं पड़ती.

पेट के कीड़े खत्म

काला नमक और निम्बू का रस मिक्स करके लेने से पेट के कीड़े खत्म होते है. इसके अलावा इससे उल्टी भी नही होती है.

myhealthhindi
myhealthhindi.com पर दी हुई संपूर्ण जानकारी केवल पाठकों की जानकारी के लिए दी गयी हैं। इस स्वास्थ्य से सम्बंधित ब्लॉग का उद्देश आपको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य से जुडी जानकारी प्रदान करना हैं। हमारा आपसे निवेदन हैं की किसी भी सलाह को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *