कोई नहीं चाहता कि उसके बाल रूखे और बेजान हो. रूखे और बेजान बाल दिखने में अच्छे नहीं लगते और इनकी वजह से लुक भी अच्छा नही लगता है. लेकिन आप अपने बालों की देखभाल के लिए पपीते का इस्तेमाल कर सकते है. पपीते में पपाइन नाम का एंजाइम पाया जाता है जो आपके बालों को जडों से मजबूत कर उन्हें लंबा व खूबसूरत बनाता है. आज इस लेख में हम आपको पपीते से बनने वाले कुछ हैर मास्क बताने जा रहे हैं.

बालों के लिए पपीते के फायदे
- पपीता हेयर शाफ्ट को पोषण देकर बालों को वॉल्यूम देता है. इसलिए अपने नियमित आहार में पपीते को शामिल करना चाहिए.
- पपीता बालों के झड़ने को रोकता है और इस तरह उम्र के साथ गंजे होने की संभावना कम होती है. यह बालों को मजबूत भी बनाता है.
- हफ्ते में पपीते के 3 कटोरे खाने से बाल पतले होने की समस्या कम होती है.
- पपीते में मौजूद मिनरल्स, एंजाइम और विटामिन प्राकृतिक क्लींजर के रूप में कार्य करते हैं. वे आसानी से गंदगी, प्रदूषण, रासायनिक अवशेषों और अतिरिक्त तेल को धोते हैं जो बालों को मुलायम और कोमल बनाते हैं.
लंबे व घने बालो के लिए पपीते का हेयर मास्क
पपीता, शहद और नींबू के रस का बना हेयर मास्क – इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में पपीते के 8-10 टुकडे लें. अब इन्हें मसल ले और इसमें 2 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाएं. अब इसको अपनी खोपड़ी में लगाएं और सर की मसाज करें. मास्क को 40-50 मिनट के लिए बालों में लगा रहने दें और बाद में शैंपू करें. डैंड्रफ एवं खुजली की समस्या को दूर करने के लिए इस मास्क को सप्ताह में एक बार लगाएं.
यह भी पढ़ें : रूखे बालों के लिए 7 घरेलू नुस्खे
पपीता, शहद व केले का हेयर मास्क – इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक पके केले में 6-7 टुकडे पपीते के डालकर मसल ले. उसके बाद इसमें 1 चम्मच शहद डालें. अब इन सबको मिलाकर पेस्ट बना ले. इस पेस्ट को अपने बालों में लगाकर 1-2 घंटों के लिए रहने दें. फिर बालों को शैंपू से धोएं. इससे रूखे व बेजान बालों की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी.
पपीता, जैतून का तेल व शहद का बना हेयर मास्क – एक कटोरी में 4-5 चम्मच मसले हुए पपीते के डालें. अब इसमें 1 चम्मच जैतून का तेल और 1 चम्मच शहद डालें. अब इसको बालों और जडों में लगाएं. अब मास्क को 45 मिनट के लिए लगा रहने दें. फिर शैंपू कर लें. यह मास्क बालों को चमकदार और बालों को लंबा करने में मदद करेगा.
पपीता और दही से बना हेयर मास्क – एक कटोरे में मुट्ठी भर पपीता डालें और उसमें दो चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना ले. अब इसको बालों में लगाकर उन्हें एक साफ तौलिए से लपेटें. इसे बालों में एक घंटे के लिए रहने दें. उसके बाद बालों को शैंपू करें. यह मास्क बालों को मुलायम बनाएगा.
पपीता, शहद और नारियल का दूध का मास्क – एक कटोरे में तीन चम्मच पपीता, एक चम्मच नारियल का दूध और एक चम्मच शहद डाल दें. अब इन तीनों चीज़ों को मिलाकर एक मास्क बना ले. मास्क को 40 से 50 मिनट तक बालों में रहने दें और फिर शैंपू करके बालों को धो लें. शैंपू के बाद कंडीशनर भी करे. यह मास्क बालों को जडों से मज़बूत बनाएगा.