How to Stop Hair Fall for Men in Hindi
Hair Hair Care Men Hair Care

हेयर फॉल रोकने के 4 असरदार तरीके | How to Stop Hair Fall for Men in Hindi

बालों के झड़ने की समस्या से बहुत से लोग परेशान है, लेकिन वो इस बात पर ध्यान नही देते है. और जब ध्यान देते है तब तक बहुत देर हो जाती है. हालांकि ये कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं लेकिन वक्त से पहले झड़ते बाल परेशानी का कारण बन जाते हैं. अब परेशान होने का मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी प्रयोग करना शुरू कर दें. इसलिए हम आपको कुछ असरदार हेयरफॉल ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे है. जो आपको कम होते बाल से निजात दिला सकते हैं.

How to Stop Hair Fall for Men in Hindi

हेयर फॉल रोकने के तरीके

नो स्मोकिंग – धूम्रपान करने से पुरुषों में बालों का झड़ना शुरू हो जाता है. खासकर, यदि आप एक चेन स्मोकर हैं, तो इसकी अधिक संभावना है. आप बालों के झड़ने से परेशान हैं तो आपको धूम्रपान छोड़ देना चाहिए.

यह भी पढ़ें : 3 बातों से पुरुष भी सीख सकते हैं बालों की देखभाल करना

स्टाइलिंग उत्पाद – पतले और कमजोर बालों के लिए, स्टाइलिंग उत्पादों के बारे में स्पष्ट रहना जरूरी है जो आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. जैसे क्ले, जेल आदि को सावधानी के साथ इस्तेमाल करें. इसके लिए एक्सपर्ट की सलाह लें.

सप्लीमेंट आहार – अपने भोजन में विटामिन B, जिंक,आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करें. इसके लिए आप डाइटिशियन से भी सलाह ले सकते हैं. खाने के अलावा, आप दैनिक सप्लीमेंट्स भी प्राप्त कर सकते हैं जो विटामिन से भरपूर होते हैं. अन्य सप्लीमेंट जो मुख्य रूप से बालों को बढ़ाते हैं, उसके लिए पहले डॉक्टर से सलाह लेना बेहतर रहेगा.

हेयर ट्रांसप्लांट – यदि अधिकांश बाल गिर चुके हैं और आप इसे वापस पाना चाहते हैं, तो आपको हेयर ट्रांसप्लांट पर विचार करना चाहिए. 35 वर्ष से कम आयु के पुरुष ट्रांसप्लांट पर विचार कर सकते हैं. यह गंजापन का सबसे स्थायी समाधान है.

myhealthhindi
myhealthhindi.com पर दी हुई संपूर्ण जानकारी केवल पाठकों की जानकारी के लिए दी गयी हैं। इस स्वास्थ्य से सम्बंधित ब्लॉग का उद्देश आपको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य से जुडी जानकारी प्रदान करना हैं। हमारा आपसे निवेदन हैं की किसी भी सलाह को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *