How to Prevent Tangled Hair in Hindi
Hair Hair Care Tips Women Hair Care

बालों को उलझने से कैसे बचाएं | How to Prevent Tangled Hair in Hindi

लंबे बाल दिखने में काफी खूबसूरत लगते हैं लेकिन लंबे बालों को मैनेज करना आसान नहीं होता. लंबे बालों की सबसे बड़ी समस्या होती है उनका उलझना. लेकिन कुछ आसान उपायों को अपनाकर बालों को उलझने से बचाया जा सकता है.

How to Prevent Tangled Hair in Hindi

बालों को उलझने से कैसे रोके

केमिकल्स से रहें दूर – केमिकल वाले प्रॉडक्ट से दूर रहें. केमिकल्स के उपयोग से अक्सर बाल ड्राइ हो जाते हैं और फिर उलझते हैं. माइल्ड हेयर प्रॉडक्ट चुनें जो ऑर्गैनिक हो.

यह भी पढ़ें : बाल धोने के लिए ठंडा या गर्म पानी

तेल लगाएं – बाजार में अनेक तरह के स्प्रे, सेरम और क्रीम मौजूद हैं जो बालों को उलझने से रोकते हैं. अपने बालो के हिसाब से प्रॉडक्ट का चुनाव करें. यदि प्राकृतिक तरीकों का उपयोग करना चाहते हैं तो बाल में नारियल का तेल या ऑलिव ऑयल लगाएं.

स्टाइलिंग टूल्स – जरूरत से ज्यादा हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से बाल ड्राइ हो जाते हैं और जल्दी उलझते हैं. इसलिए स्टाइलिंग टूल्स का ज्यादा इस्तेमाल न करें.

हेयर मास्क – महीने में एक बार अपने बालों को मॉइश्चराइज करने के लिए हेयर मास्क का उपयोग करें. इससे बालों को जरूरी पोषक तत्व मिलेंगे.

बाल खुले न रखें – यदि आपके बालों में उलझने की प्रवृत्ति है तो उन्हें ज्यादातर वक्त खुला न रखें. दिनभर में 2-3 बार कंघी करें और चोटी बनाकर रखें ताकि बालों को उलझने से बचाया जा सके.

हर दिन शैंपू न करें – रोज बालों में शैंपू करने से बालों में उपस्थित नेचुरल ऑयल समाप्त हो जाते हैं जिससे बाल रूखे हो जाते हैं और उलझते हैं. सप्ताह में 2 से 3 बार शैंपू करना सही है.

दोमुंहे बालों को कटवाते रहें – यदि आपके बाल टिप पर से दोमुंहे हैं तो यह इस बात का संकेत है कि टिप के पास से आपके बाल पतले हो रहे हैं. और पतले बाल बहुत जल्दी उलझते हैं. रेग्युलर बेसिस पर दोमुंहे बालों को कटवाते रहें. ऐसा करने से बाल स्वस्थ रहेंगे और उलझेंगे भी नहीं.

myhealthhindi
myhealthhindi.com पर दी हुई संपूर्ण जानकारी केवल पाठकों की जानकारी के लिए दी गयी हैं। इस स्वास्थ्य से सम्बंधित ब्लॉग का उद्देश आपको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य से जुडी जानकारी प्रदान करना हैं। हमारा आपसे निवेदन हैं की किसी भी सलाह को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *