बालो का हमारी पर्सनालिटी पर काफी प्रभाव पड़ता है, यदि हमारे बाल अच्छे है तो हम और भी ज्यादा सुन्दर दीखते है, लेकिन सही खानपान न होने की वजह से बालों की खूबसूरती खोने लगती है. बालों में वॉल्यूम नहीं होने की वजह से वो चिपके दिखते हैं और लुक खराब हो जाता है. लेकिन आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने वाले है जिनकी मदद से आपके बाल घने दिख सकते है.

बालो को घना कैसे दिखाएं
एक दिन छोड़कर बाल धोएं – बालों में वॉल्यूम के लिए आपको अपने बालों को साफ रखना जरुरी है. बालों को न धोने के कारण बाल चिपचिपे होने लगते है और बालों का वॉल्यूम भी कम हो जाता है. बालों में वॉल्यूम के लिए आपको बालों को एक दिन छोड़कर धोना चाहिए.
यह भी पढ़ें : सफेद बालों का घरेलू उपचार
लंबे बाल रखे – बालो को घना दिखाने के लिए आपको अपने बालों को लंबा रखना चाहिए. छोटे बालों के मुकाबले लम्बे बाल ज्यादा घने लगते है.
मालिश – बालो को घना दिखाने के लिए आप अपने बालों की नियमित रूप से गुनगुने तेल से मालिश करे ऐसा करने से आपके बाल स्वस्थ रहेंगे और घने दिखेंगे.
गर्म पानी से बालों को न धोएं – ज्यादा गर्म पानी से बालों को धोने से बचें. गर्म पानी की वजह से बालों को नुकसान होता है और बाल पतले होने लगते है.
बालों को घना बनाने के घरेलू उपाय
एलोवेरा – एलोवेरा में मौजूद गुण हमारे बालो के लिए बहुत लाभकारी है. एलोवेरा से स्कैल्प की मालिश करे और दस मिनट बाद बालों को धो ले. सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल करे. इससे बाल स्वस्थ और थिक रहेंगे.
प्याज का रस – प्याज के रस से अपने बालो की मालिश करे और दस मिनट के बाद अपने बालों को धो ले. सप्ताह में इस प्रक्रिया को दो बार दोहराएं.
यह भी पढ़ें : बालों के लिए प्याज के रस का उपयोग कैसे करे