How to Get Rid of Frizzy Hair in Hindi
Hair Care Home Remedies Women Hair Care

रूखे-बेजान बालों के लिए 5 घरेलू उपाय | How to Get Rid of Frizzy Hair in Hindi

घने, चमकदार और मुलायम बाल व्यक्तित्व को निखारते हैं. लेकिन कई बार हमारे बाल रूखे, उलझे और बेजान हो जाते है. उलझे बालों की समस्या को दूर करना काफी मुश्किल काम है. ऐसे में जरूरी है कि हम रूखे बेजान बालों की देखभाल करना शुरू करें.

रूखे-बेजान बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको घरेलू नुस्खों का सहारा लेना चाहिए. इस लेख में हम उलझे बालों की समस्या को दूर करने के आसान उपायों के बारे में आपको बता रहे हैं.

How to Get Rid of Frizzy Hair in Hindi

रूखे बेजान बालों की देखभाल के लिए घरेलू उपाय बादाम तेल और अंडा

एक चौथाई कप बादाम तेल और एक कच्चे अंडे को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें. आप अंडे को फेंटकर बालों में लगा सकते हैं. फिर बालों के कुछ-कुछ भाग को लेकर इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर ऊपरी छोर तक लगाएं. इसे लगाकर 45 मिनट के लिए सूखने दें और शैंपू कर लें. आप अच्छे शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें, खासकर ऐसा शैंपू कि जिसमें सल्फेट न हो. यह मिश्रण हफ्ते में एक बार लगाये.

यह भी पढ़ें : बालो को घना दिखाने के 10 तरीके

नींबू और शहद

2 चम्मच नींबू का रस, 2 चम्मच शहद और 1 कप पानी को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें और धोए हुए बालों पर लगाएं. अब बालों की कुछ देर तक मसाज करें और दस मिनट तक इस मिश्रण को बालों में लगा रहने दें. उसके बाद बालों को शैंपू और गुनगुने पानी से धो लें. इस हेयर मास्क को 2 हफ्ते में एक बार लगाएं, लेकिन ध्यान रहे कि आप सप्ताह के बाकी दिनों में अन्य कंडीशनिंग हेयर मास्क का उपयोग करें.

रूखे बेजान बालों के लिए एवोकाडो मास्क

एक पके हुए एवोकाडो को काटकर अंदर के बीज को निकाल लें. उसके बाद एवोकाडो और एक कप दही को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को अपने बालों में लगाकर 45 मिनट के लिए छोड़ दें. अब शैंपू और कंडीशनर से बालों को धो लें. आप इस हेयर मास्क को हफ्ते में 1 या 2 बार लगा सकते हैं.

शहद और दही

एक कटोरी में एक चम्मच शहद और 2 से 3 चम्मच दही को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें.
अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों में 20-30 मिनट के लिए लगा रहने दें. फिर ठंडे पानी से धोये. बालों को स्वस्थ और मॉइस्चराइज बनाए रखने के लिए हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करें.

एलोवेरा

एक चौथाई कप एलोवेरा जेल को अपने पसंद के एक चौथाई कप कैरियर ऑयल के साथ मिलाएं. अब इस मिश्रण को बालों में लगाएं. इसे 25-30 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर शैम्पू और कंडीशनर से बालों को धो लें. इस मास्क को हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं.

myhealthhindi
myhealthhindi.com पर दी हुई संपूर्ण जानकारी केवल पाठकों की जानकारी के लिए दी गयी हैं। इस स्वास्थ्य से सम्बंधित ब्लॉग का उद्देश आपको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य से जुडी जानकारी प्रदान करना हैं। हमारा आपसे निवेदन हैं की किसी भी सलाह को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *