बालों के उलझने और बालों में गांठें पड़ने की वजह से अनेक महिलाएं परेशान रहती है. बालो को कंघी करते समय बाल काफी ज्यादा उलझने लगते है. अगर आप भी बालों के उलझने की समस्या से परेशान है तो आप कुछ टिप्स अपना सकती है, जिनकी मदद से आपको बालों के उलझने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

बालों को कैसे सुलझाएं
गर्म ऑलिव ऑइल – गर्म ऑलिव ऑइल की मदद से सिर की मालिश करें और फिर कंघी से बालों को आराम-आराम से झाड़ें. इससे बालों की नॉट ठीक हो जाएगी.
एवोकाडो – एवोकाडो की मदद से बालों की उलझन को दूर करने में मदद मिल सकती है. एवोकाडो से बाल स्मूथ बन जाते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए एवोकाडो को मैश कर के बालों में सीधे लगाना है. फिर इसे 15 मिनट के लिये छोड़ दे और फिर पानी से सिर धो लें.
यह भी पढ़ें : ग्लॉसी ब्लैक हेयर के लिए 6 घरेलू नुस्खे
निम्बू का रस – निम्बू के रस का इस्तेमाल बालों की कई समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है. इसका उपयोग करने के लिए आप चाहें तो इसका एक पैक बना सकती हैं, जिसमें एक टी स्पून नींबू का रस और दो कप डिस्टिल्ड वॉटर हो. उसके बाद इसे मिक्स करके अपने बालों पर लगाएं और फिर हल्के शैंपू से बाल धो लें.
मेयोनेज़ – मेयोनेज़ की मदद से भी उलझे हुए बालों को सुलझाने में सहायता मिल सकती है. बालों के लिए मेयोनेज़ का उपयोग करने के लिए थोड़ी सी मेयोनेज़ लें और उसे बालों में वहां लगाएं, जहां पर बालों की गांठें बनी हुई हैं. फिर एक बड़ी कंघी की मदद से अपने बालों को झाड़ लें.
एप्पल साइडर वेनिगर – एप्पल साइडर वेनिगर प्राकृतिक कंडीशनर की तरह कार्य करता है जो बालों को सुलझाएगा. आधा चम्मच एप्पल साइडर वेनिगर को दो कप पानी में मिलाएं और गुनगुने पानी के साथ बालों को धोएं.
पीनट बटर – पीनट बटर बालों की गांठों को मुलायम बनाने में मदद कर सकता है. इसका उपयोग करने के लिए थोड़ा सा पीनट बटर हाथों में ले और अपने बालों में ऊपर से नीचे तक लगाएं. फिर बालों को धो लें और सुखा लें. उसके बाद बालों को कंघी करें.