कंडीशनर बालों को साफ रखता है और हमारे बालों की ऊपरी सतह को स्वस्थ रखने में भी सहायता करता है. वैसे तो बाजार में बहुत से कंडीशनर मौजूद है, लेकिन आप चाहे तो घर पर खुद का कंडीशनर भी बना सकती है (homemade hair conditioner). यदि आप चाहते हैं कि आपके बाल स्वस्थ रहें और लंबे समय तक घने और चमकदार बने रहें, तो इसके लिए आप घर पर भी हेयर कंडीशनर बनाने की विधि अपना सकते हैं.

ड्राई बालों के लिए घर पर कंडीशनर कैसे बनाएं
इसके लिए आप 2-3 अंडे की जर्दी लें और इसे फेंट लें, फिर इसमें चार चम्मच विनेगर और 5 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इसी तरह 8 चम्मच जैतून के तेल के साथ दो से तीन चम्मच शहद मिलाएं. इन सभी को ब्लेंड करें. आपका होममेड कंडीशनर बन चुका है.
यह भी पढ़ें : बालों को बढ़ाने के 8 तरीके और टिप्स
अंडा और जैतून का तेल बालों को कंडीशन करने के लिए
सबसे पहले एक कटोरे में दो अंडे की जर्दी और दो चम्मच जैतून के तेल को मिला ले. अब इसे अपने बालों पर लगा ले. इसे एक घंटे के लिए बालो में लगा रहने दे. फिर गुनगुने पानी से धो ले.
यह भी पढ़ें : घुंघराले बालों को सीधा करने के 8 उपाय
शहद और जैतून के तेल का कंडीशनर
कंडीशनर बनाने के लिए एक कटोरे में 2 चम्मच शहद और 4 चम्मच जैतून का तेल मिलाएं. अब बालों पर इस मिश्रण को लगाना शुरू करें. इसे लगाने के बाद अपने बालों को शावर कैप की मदद से ढक ले. आधे घंटे के बाद बालों को धो ले. यह कंडीशनर न सिर्फ आपके बालों को हाइड्रेट करेगा बल्कि बालों में नमी भी लाएगा.
नारियल तेल से बालों को कंडीशनर करें
3 चम्मच नारियल तेल को कुछ सेकंड के लिए गर्म करें, अब इससे स्कैल्प की मालिश करें. इसे 45 मिनट के लिए बालों पर लगा रहने दे और बालों को गर्म तौलिए से बांध लें. अब बालों को गुनगुने पानी से धो लें.
बालों के लिए एलोवेरा का कंडीशनर की तरह इस्तेमाल करें
एलोवेरा से कंडीशनर बनाने के लिए 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल और 2 चम्मच पानी को आपस में मिला ले. फिर इसमें अपनी सुविधा के अनुसार जरूरी तेल मिलाएं. ध्यान रखें कि इन सभी सामग्रियों को स्प्रे बोतल में मिलाना है. अब आप रेगुलर हेयर स्प्रे के बदले इस जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
केले का उपयोग करें
सबसे पहले कटोरे में 1 केला मैश करें. उसके बाद इसमें 2 चम्मच जैतून का तेल और 1 चम्मच शहद मिलाएं. इसे आधे घंटे के लिए बालों पर लगा रहने दे. अब बालों को ठंडे पानी से धो लें.