गर्मियां शुरू होते ही चेहरे से जुडी कई समस्याएं होने लगती है. चहेरे पर फुंसियां होने लगती है और फोड़े-फुंसी होने के बाद फेस पर दाने और रेडनेस भी दिखने लगती है. साथ ही स्किन में टैनिंग की समस्या भी होने लगती है. हमें गर्मियों के मौसम में अपनी त्वचा की ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है. नीचे हमने होममेड फेस पैक के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप गर्मियों में अपनी त्वचा की देखभाल कर सकती है.

ग्लोइंग स्किन के लिए दही का बना फेस पैक
स्किन पर दही का उपयोग करना फायदेमंद है. त्वचा पर दही का इस्तेमाल करने से त्वचा के रंग को निखारने में सहायता मिलती है. गर्मियों के मौसम में हफ्ते में 2 बार अपने फेस पर दही लगाएं. दही की मदद से त्वचा के रोम छिद्र खुलते है और त्वचा पर चमक आती है.
यह भी पढ़ें : संतरे का फेस पैक लगाने के फायदे और तरीके
गर्मियों के लिए चंदन और गुलाब जल का बना फेस पैक
गर्मियों के मौसम में चन्दन पाउडर आपकी त्वचा पर अच्छा काम करता है. चन्दन पाउडर से स्किन शीतल और ठंडी होती है. इसका फेस पैक तैयार करने के लिए 1 चम्मच गुलाब जल और चंदन पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
यह भी पढ़ें : चेहरे पर टमाटर लगाने के फायदे, तरीका
गर्मियों के लिए पुदीना फेस पैक
पुदीने की पत्तियों को पीसकर मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल डालकर चेहरे पर लगा लें. लगभग 15 से 20 मिनट के बाद अपने चेहरे को धो ले. इससे चेहरे को ठंडक मिलेगी और टैनिंग से भी राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें : इन 11 तरीकों से कम करें चेहरे की चर्बी
गर्मियों के लिए नीम फेस पैक
यदि आपकी स्किन पर मुंहासे होते है तो आपको नीम का उपयोग करना चाहिए. इसका इस्तेमाल करने के लिए नीम की कुछ सूखी पत्तियों में बेसन मिलाएं. इसमें थोड़ा गुलाब जल और दही मिलाकर पेस्ट बना ले. अब इसे अपने चेहरे पर लगाये और 30 मिनट के लिए छोड़ दे. उसके बाद आप अपना चेहरे ठन्डे पानी से धो ले.
यह भी पढ़ें : पिम्पल्स के दाग से छुटकारा पाने के 10 उपाय
गर्मियों में त्वचा के लिए लौकी का छिलका और ककड़ी फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए ककड़ी और लौकी का छिलका निकाले बिना कद्दूकस करें और सोने से पहले इसका स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें. इससे चेहरे की टैनिंग निकालने में सहायता मिलती है और चेहरा ग्लो करने लगता है. इसके बाद नाइट क्रीम लगाकर सो जाएं.
यह भी पढ़ें : ग्लिसरीन के 6 फायदे और चेहरे पर लगाने का तरीका
ग्लोइंग स्किन के लिए चावल और संतरे का पेस्ट
इसे बनाने के लिए चावल को रात में भिगोकर रखना है. उसके बाद सुबह चावल को निकालकर पक्के या कच्चे संतरे के छिलकों को पीसकर पेस्ट बना ले. फिर इस पेस्ट को रात को सोने से पहले दस मिनट के लिए लगाएं फिर स्क्रब करते हुए निकाल दें. इसका उपयोग करने से आपके चेहरे पर ग्लो आएगा.