डैंड्रफ की समस्या बहुत ही आम समस्या है लेकिन कई बार डैंड्रफ की वजह से आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी डैंड्रफ की समस्या के कारण परेशान है तो यह लेख आपके लिए ही है.

विनेगर से सिर में रुसी का इलाज
विनेगर खुजली, शुष्क त्वचा का इलाज करने में मदद करता है और डैंड्रफ पैदा करने वाले फंगस और बैक्टीरिया को मारने में भी मदद करता है. सर धोने के लगभग आधे घंटे पहले बराबर मात्रा में वाइट विनेगर और पानी को मिलाएं. और खोपड़ी पर लगायें. विनेगर खुजली, शुष्क त्वचा का इलाज करने में सहायता करता है.
यह भी पढ़ें : बालों को कितनी बार धोना चाहिए
बेकिंग सोडा से रूसी हटाने के उपाय
रूसी के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग अगर ऑलिव ऑयल के साथ किया जाता है तो यह बहुत फायदेमंद होता है. 1 चम्मच बेकिंग सोडा में 1 चम्मच अंडे की जर्दी डालकर एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर फेंट लें. इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाएं और बीस से तीस मिनट के लिए छोड़ दें. सूखने के बाद बालों को अच्छी तरह से साफ कर लें.
रुसी हटाने के उपाय नीम
नीम की पत्तियां एंटी इंफ्लामेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल होती हैं. यह बालों की ग्रोथ को बढ़ाती हैं साथ ही उन्हें डैंड्रफ से भी छुटकारा दिलाती हैं. सबसे पहले 1 लीटर पानी को उबाल ले. उसके बाद 50 नीम की पत्तियों को उबले हुए पानी में डाल ले. पत्तियों को आप पानी में पूरी रात भीगे रहने दें. अब इस पानी से अपने बालों को अच्छे से धोएं. इससे आपके बालों में खुजली नहीं होगी, जो कि डैंड्रफ होने के कारण होती है और डैंड्रफ धीरे से खत्म हो जाते हैं. हफ्ते में 3 बार इसका उपयोग करें.
डैंड्रफ के लिए टी ट्री ऑइल
यह सिर की खुजली मिटाता है और रूसी से आराम दिलाता है. इसे लगा कर बालों की मसाज करें. बाद में शैंपू से बाल को धो लें या फिर जरुरत के अनुसार शैंपू ले कर उसमें 5 बूंद टी ट्री ऑइल की मिलाएं और फिर धो लें.
डैंड्रफ के लिए लहसुन
लहसुन में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं यह बालों को डैंड्रफ की समस्या से राहत दिलाता है और स्कैल्प पर होने वाली समस्या को भी कम करता है. दो चम्मच एलोवेरा में तीन चम्मच लहसुन का पेस्ट मिलाएं और उसे बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं. इस मास्क को दस मिनट तक बालों पर लगाकर छोड़ दें और फिर धो लें.
डैंड्रफ के लिए एलोवेरा
नींबू में अम्लीय गुण रूसी पैदा करने वाले फंगस को समाप्त कर देते हैं. जब इसे एलोवेरा के साथ मिलाया जाता है तो डैंड्रफ तुरंत ही खत्म होनी शुरु हो जाती है. तीन चम्मच एलोवेरा जैल में दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं और सिर पर बीस मिनट तक लगाए रखने के बाद सिर धो लें.
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लेमन ग्रास आयल
लेमनग्रास ऑयल, डैंड्रफ के साथ होने वाले यीस्ट मलास्सेजिया फुरफुर के साथ लड़कर रूसी को कम करने में सहायता करता है. इसीलिए ज्यादातर शैम्पू में यह उपयोग किया जाता है. इस तेल के उपयोग से बालों की नमी बरक़रार रहती है जिससे बालों के रूखेपन और खुजली में कमी आती है.