तैलीय और चिपचिपे बाल किसी को भी अच्छे नही लगते. ऑयली हेयर की समस्या को दूर करने के लिए लोग अनेक तरह के तरीके आजमाते है, लेकिन लोगो को मनचाहे परिणाम प्राप्त नहीं होते. ऑयली बालों की समस्या काफी आम हो गई है और इससे निजात पाना भी जरुरी है. नीचे हमने ऑयली बालों की समस्या को दूर करने के घरेलू नुस्खे बताए है जो आपको ऑयली बालों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते है.

तैलीय बालों के लिए घरेलू उपाय
नारियल तेल – सबसे पहले एक कटोरी में थोडा नारियल का तेल ले और उसे गुनगुना करे. अब इस तेल को अपने बालों में लगाएं और लगभग 15 मिनट तक मालिश करे. अब तेल को बालों में एक घंटे के लिए लगा रहने दे. उसके बाद बालों को शैम्पू कर ले.
यह भी पढ़ें : शाइनी बालों के लिए 5 घरेलू नुस्खे
ऑयली बालों के लिए सेब का सिरका – सबसे पहले 1 कप पानी में 2 से 3 चम्मच सेब का सिरका मिलाये. फिर बालों को शैम्पू से धोने के बाद, बालों को सेब के सिरके से धोएं. इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दे और उसके बाद साफ पानी से बालो को धो ले.
टी ट्री ऑयल – ऑयली हेयर की वजह से रूसी की समस्या हो सकती है. टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करने से रूसी की समस्या से राहत मिल सकती है. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक बोतल में टी ट्री ऑयल की 10-12 बूंदे और लगभग 30 मिली नारियल या जोजोबा ऑयल को अच्छी तरह मिला कर भरे. अब आप इस तेल को बालों में लगाएं और थोड़ी देर लगा रहने दे. लगभग 45-50 मिनट के बाद बालों को शैम्पू से धो लें.
यह भी पढ़ें : सूखे और बेजान बालों के लिए 8 हेयर मास्क
एलोवेरा जेल – एक कटोरे में 1-2 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच नींबू का रस मिला लें. अब इसमें 1 कप पानी डालकर अच्छे से मिला लें. अपने बालों को शैम्पू से धोएं और इस घोल से अपने सिर की मालिश करे. थोड़ी देर बाद बालों को पानी से धो ले.
मेहंदी – एक कटोरे में आधा कप मेहंदी, 1 अंडे का सफेद भाग और 2 चम्मच नारियल तेल को मिलाये. अब इसे ब्रश की सहायता से बालों में लगा ले और सूखने दे. फिर अपने बालों को ठन्डे पानी से धो ले.
यह भी पढ़ें : बालों में मेहंदी कैसे लगाये
दही – आधा कप दही को उंगलियों की मदद से स्कैल्प पर लगाएं. 15 मिनट के बाद, बालों को शैम्पू और गुनगुने पानी से धो लें. बालों में दही लगाने से रूसी की समस्या से राहत मिल सकती है.
विटामिन – आहार में बदलाव करने से ऑयली हेयर की समस्या से आराम मिल सकता है. माना जाता है कि आहार में विटामिन A को शामिल करने से स्किन और स्कैल्प में उपस्थित अतिरिक्त ऑयल से छुटकारा मिल सकता है.
ओटमील – ओटमील (पके हुए) को उंगलियों की सहायता से स्कैल्प पर लगाएं. ओटमील लगाने के 10-15 मिनट बाद बालों को शैम्पू से धो लें.
बेकिंग सोडा – बेकिंग सोडा स्कैल्प पर तेल को कम करने और अवशोषित करने में मदद करता है. 1 भाग बेकिंग सोडा को 3 भाग पानी के साथ मिलाकर एक पेस्ट बनाएं. इसे गीले बालों पर लगाएं और एक-दो मिनट के लिए छोड़ दें. अब गुनगुने पानी का उपयोग करके अपने बालों को धो लें. सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करने के लिए इसे सप्ताह में दो बार दोहराएं.
अंडे की जर्दी – यह कोई रहस्य नहीं है कि बालों के लिए अंडे के कई फायदे हैं. अंडे की जर्दी एक अच्छा हेयर कंडीशनर है जो स्कैल्प से अतिरिक्त तेल को भी निकालता है. दो अंडे की जर्दी में निम्बू का रस मिलाएं. अब इसे बालों पर लगाये. इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दे और फिर अपने बालों को धो ले.