डिलीवरी के बाद शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर गिरना शुरू हो जाता है जिससे बाल झड़ने लगते हैं. यह बदलाव थोड़े समय के लिए ही होता है और एस्ट्रोजन के नॉर्मल लेवल पर आने पर बाल झड़ने की समस्या समाप्त हो जाती है. यदि आपको डिलीवरी के बाद बाल झड़ने की शिकायत है तो कुछ घरेलू नुस्खों की सहायता से आप बाल झड़ने से रोक सकती हैं.

डिलीवरी के बाद झड़ते बालों के लिए घरेलू नुस्खे
एलोवेरा – सिर पर एलोवेरा जैल लगाएं और 30 मिनट बाद बालों को धो लें. सप्ताह में 3 बार ऐसा करें.
यह भी पढ़ें : रूखी स्कैल्प से निजात पाने के उपाय
अरंडी का तेल – अरंडी के तेल में ओमेगा 9 फैटी एसिड होते हैं जो बालों को बढ़ने में मदद करते हैं. गुनगुने बादाम या नारियल तेल में थोड़ा- सा अरंडी का तेल मिलाकर बालों की मालिश करें.
भृंगराज – भृंगराज की मुट्ठीभर पत्तियां लें और उन्हें पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में दूध मिलाकर या सीधा बालों पर लगा सकती हैं.
मालिश – रोज मालिश करने से स्कैल्प में रक्त प्रवाह बढ़ता है और इससे बाल मजबूत और लंबे होते हैं. गुनगुने तेल से बालों की रोज 5-10 मिनट तक मालिश करें.