बालों की देखभाल के लिए बाजार में कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स मौजूद है, लेकिन हेयर प्रोडक्ट में मौजूद केमिकल आपके बालों को नुकसान भी पंहुचा सकते है इसीलिए आप चाहे तो अपने बालों की देखभाल के लिए घर पर कुछ हेयर मास्क बना सकते है. नीचे हमने बालों के लिए कुछ हेयर मास्क के बारे में बताया है जिनकी मदद से आपके बाल शाइनी और बाउंसी हो जायेंगे.

शाइनी और बाउंसी बालों के लिए हेयर मास्क
एवोकाडो – एवोकाडो में प्राकृतिक तेल होते हैं जो बालों में बाउंस और चमक वापस लाने में मदद करते हैं, और जब 3 चम्मच अरंडी के तेल को एक कप एवोकाडो पल्प के साथ मिलाया जाता है, तो चमकते बालों के लिए एक अद्भुत हेयर मास्क बनता है. हफ्ते में तीन बार अपने बालों पर मास्क लगाएं और एक घंटे तक लगा रहने दें. अब अपने बालों को हल्के गर्म पानी से धोएं.
यह भी पढ़ें : बाल धोने के 5 प्राकृतिक घरेलू नुस्खे
योगर्ट, शहद और जैतून का तेल – आधा कप योगर्ट में तीन चम्मच शहद और दो बड़े चम्मच जैतून का तेल मिलाएं. हेयर पैक तैयार करने के लिए इन सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं. इसे स्कैल्प और बालों पर 30 मिनट के लिए लगाए. फिर माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें. सप्ताह में एक बार इसका इस्तेमाल करें. आपको प्राकृतिक रूप से चमकदार बाल मिलेंगे.
आंवला, रीठा, शिकाकाई – सबसे पहले 1-1 चम्मच आंवला, रीठा, शिकाकाई और संतरे के छिलके का पाउडर लें. साथ ही आधा चम्मच ग्लिसरीन और 1 चम्मच गुलाब जल भी लें. अब इनका पेस्ट बना ले पेस्ट सेमी -लिक्विड होना चाहिए. इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाये. इसे 30 मिनट के लिए लगा रहने दें उसके बाद पानी से धो ले. आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में 3 बार कर सकते है.
स्ट्रॉबेरी – स्ट्रॉबैरी हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में 4-5 स्ट्रॉबैरी पिसी हुई, 1 अंडे की जर्दी, 1 चम्मच- नींबू के रस को मिला लें. अब इसे पेस्ट को अपने बालो में लगाये और 20 मिनट के लिए छोड़ दे. अब बालों को ठन्डे पानी से धोये. इस हेयर मास्क की मदद से बालों का रूखापन दूर होगा और बाल चमकदार होंगे.