क्या आप भी अपने रूखे और बेजान बालों से परेशान है? अगर ऐसा है तो आप कुछ आसान उपाय करके अपनी इस समस्या से छुटकारा पा सकते है. आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन हेयर मास्क के बारे में बताने वाले है जिनकी मदद से आपके बाल खूबसूरत दिखने लगेंगे.

ड्राई बालों के लिए केले का मास्क
केला रूखे बालों के लिए फायदेमंद होता है. केले में उपस्थित प्रोटीन, कैल्श्यिम और विटामिन D रूखे बालों को चमकदार बनाते हैं. केले का हेयर मास्क रूखे बालों को शिल्की बनाने के लिए अच्छा घरेलू उपाय है.
2 पके हुए केले मैश करे, इसमें 2 टेबल स्पून मेयोनेज़ (अंडे की पीली चटनी) और 1 टेबल स्पून जैतून का तेल मिलाकर बालों पर पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर गुनगुने पानी से धो लें. यह मास्क महिलाओं के लिए उपयोगी है खास तौर पर जिनके बाल रूखे और बेजान हैं.
यह भी पढ़ें : शाइनी बालों के लिए 5 घरेलू नुस्खे
सूखे बालों के लिए आंवला हेयर मास्क
आंवला होममेड हेयर मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच आंवला पाउडर और 2 चम्मच नींबू का रस एक बाउल में डालकर पेस्ट तैयार कर ले. अब इसे अपने बालों की जड़ों से लेकर नीचे बालों की टिप तक लगाएं और फिर दस मिनट तक बालों में लगा रहने दें. 10 मिनट बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें. आंवला हेयर मास्क बालों को पोषण और चमक भी देता है, जिससे बाल रूखे और बेजान नहीं दिखते.
बालों के लिए एवोकाडो हेयर मास्क
सबसे पहले एवोकाडो के गूदे को मैश कर लें और इसे मेयोनेज़ के साथ 1:02 के अनुपात में मिक्स करे. यह सूखे और बेजान बालों के लिए बहुत अच्छा है. अब इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं और आधे घंटे के बाद इसे धो ले.
यह भी पढ़ें : बालों की समस्याओं को खत्म करेंगे ये घरेलू नुस्खे
बालों के लिए स्ट्रॉबेरी हेयर मास्क
स्ट्रॉबैरी हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में 4-5 स्ट्रॉबैरी पिसी हुई, 1 अंडे की जर्दी, 1 चम्मच- नींबू के रस को मिला लें. अब इसे पेस्ट को अपने बालो में लगाये और 20 मिनट के लिए छोड़ दे. अब बालों को ठन्डे पानी से धोये. इस हेयर मास्क की मदद से बालों का रूखापन दूर होगा और बाल चमकदार होंगे.
ड्राई बालों के लिए ग्रीन टी हेयर मास्क
ग्रीन-टी हेयर मास्क बनाने के लिए एक चम्मच ग्रीन-टी को एक कप पानी में गर्म कर लें. उसके बाद पानी को छान लें और ठंडा होने के लिए छोड़ दे. पानी ठंडा हो जाने के बाद इसमें एक चम्मच बेसन मिलाएं और आपको जो भी तेल पसंद हो, उसकी 2-3 बूंद मिला लें. अब इस पेस्ट को अपने बालों पर लगा ले. इसे लगभग आधे घंटे तक बालों में लगा रहने दे और उसके बाद बालों को धो ले.
सूखे बालों के लिए घर पर बनाये दूध और हनी हेयर मास्क
मिल्क एंड हनी हेयर मास्क बनाने के लिए 2 कप फैट दूध में 2 बड़े चम्मच शहद मिलाएं. इन दोनों को आपस में अच्छे से मिक्स कर ले. इसे 20 मिनट के लिए बालों में लगा रहने दे. 20 मिनट के बाद इसे धो ले.
रूखे बालों को स्वस्थ बनाने के लिए योगर्ट और हनी
हनी और योगर्ट हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच शहद, एक चौथाई कप योगर्ट, 1 चम्मच ऑलिव ऑयल को आपस में मिलाना होगा. इसका पेस्ट बनाने के बाद इस हेयर मास्क को अपने रूखे बालों पर लगाएं. 15 मिनट तक इसे बालों में लगाए रखें और फिर पानी से बाल धो लें.
रूखे बालों के लिए पोटैटो हेयर मास्क
सबसे पहले 1 छिले हुए आलू को कस कर इसका जूस निकालें. इस जूस को कटोरे में डालकर इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जैल मिला दें. फिर 10 मिनट तक इस हेयर मास्क से स्कैल्प की मालिश करें और 2 घंटे तक इसे बालों पर लगा रहने दें. फिर गुनगुने पानी से बाल धो लें.