पुरुषों को अपने बालों का ख़्याल रखना चाहिए. ये बात केवल हेयर ऑयल लगाने से पूरी नहीं होती. प्रदूषण, तेज धूप आदि बाल को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. ऐसे में बालों की देखभाल बहुत आवश्यक है. लेकिन बाजार में मौजूद अनेक हेयर केयर प्रॉडक्ट्स आपको कंफ्यूज करते हैं. सारे प्रॉडक्टस खरीदना ना तो संभव है और ना ही सही. बालों पर कुछ भी लगा लेने से उनको और अधिक नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए यहां दिए गए हेयर केयर टिप्स के जरिए आप बालों की देखभाल कर सकते हैं.

पुरुष बालों की देखभाल कैसे करे
हेयर सीरम – बालों की देखभाल करने के लिए सीरम सबसे बेस्ट माना जाता है. बालों को पोषण प्रदान करने में सीरम मदद करता है. इसलिए बालों को हेल्दी रखने के लिए एक अच्छा हेयर सीरम खरीदना चाहिए.
यह भी पढ़ें : पुरुषों के बालों को चमकदार बनाने के लिए 3 हेयर ऑयल
बालों को ज्यादा धोने से बचें – किसी भी चीज की अधिकता खराब होती है यहां तक कि पानी भी, अगर आप दिन में 2-3 बार बालों को धोते हैं, तो आपको ये कम करना होगा. बालों की सफाई करने के लिए उन्हें दिन में एक बार धोना ही काफी है. साथ ही बालों को हल्के हाथों से धोएं.
हेयर ऑयल – बालों में तेल लगाना हमारे बालो के लिए लाभकारी है, इसके बाद भी बालों में तेल लगाने से अधिकतर पुरुष पीछे भागते हैं. मगर सीरम की तरह तेल लगाने की आदत भी डालें. इससे बालों को नियमित पोषण मिलते रहेंगे. लेकिन इस बात का भी ख्याल रखें कि ज्यादा मात्रा में तेल का इस्तेमाल आपकी हेयर स्टाइल को बिगाड़ सकता है. साथ ही ये बालों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.