अमरूद बालों के लिये फायदेमंद माना जाता है. यदि बाल काफी समय से झड़ रहे हैं तो भी अमरूद की पत्तियों का इस्तेमाल कर उन्हें झड़ने से बचा सकती हैं. अमरुद में विटामिन B3, B5 और B6 होते हैं जो डैमेज बालों की टिश्यू को सही करता है, सर की खाल की सफाई करता है और बालों को झड़ने से बचाता है. अमरुद के पत्तों में 9 प्रतिशत पोटेशियम, 2 प्रतिशत जिंक और 2 प्रतिशत से थोड़ा ज़्यादा प्रोटीन होता है जिससे सर में खुजली नहीं होती, डैंड्रफ नहीं होता और बाल मजबूत और मुलायम बनते हैं.

बालों के लिए अमरूद की पत्तियां
स्ट्रांग और शाइनी हेयर के लिए अमरूद की पत्तियां – एक गहरे बर्तन में अमरूद की 15 पत्तियां लें और पानी के साथ उबालने रख दें. अब इस पानी को बीस मिनट खौलने दें. जब इसका रंग डार्क होने लगे और मिश्रण खौल जाए तो गैस बंद कर दें. अब मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें. फिर इस मिश्रण को बालों पर धीरे-धीरे मसाज करते हुए लगा लें. इसे बालों में 1 घंटे के लिए लगा रहने दें. बालों को धोने के बाद उनमें अपना रेगुलर कंडिशनर लगा लें. इस मिश्रण से बाल स्ट्रॉन्ग और शाइनी होंगे.
यदि आप चाहती हैं कि अमरूद की पत्तियों से आपको पूरा लाभ मिले तो यह सुनिश्चित करें कि बाल पूरी तरह से साफ हों. इसके लिए स्केल्प अच्छी तरह से साफ करने के बाद ही बालों पर यह मिश्रण लगाएं. यदि इस घरेलू उपाय का उपयोग करने के बाद भी आपके बालों का झड़ना कम ना हो तो इस बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे, उपयोग