यदि आप ड्राई हेयर की समस्या से परेशान है और इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते है तो यह लेख आपके लिए ही है. इस लेख में हम आपको ड्राई हेयर की समस्या को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय बताने वाले है जिनकी मदद से आपको जल्द ही ड्राई बालों की समस्या से निजात मिलेगी.

ड्राई बालों की समस्या को दूर करने के नुस्खे
बेकिंग सोडा और टी ट्री ऑयल – आधा कप बेकिंग सोडा में 3 बूँदें टी ट्री ऑयल की मिलाएं. दोनों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना ले. इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों में लगाए. अब अपनी उंगलियों की मदद से बालों की मालिश करें. 10 मिनट के बाद अपने बालों को माइल्ड हर्बल शैम्पू से धो ले.
यह भी पढ़ें : बालों के लिए आर्गन ऑयल हेयर मास्क
ऑलिव ऑयल और हनी – एक कप जैतून का तेल और आधा कप शहद मिलाएं. एक कप जैतून का तेल और आधा कप शहद मिलाएं. अब बालों और स्कैल्प पर पेस्ट को लगाएं. कुछ देर बाद बालों को ठंडे पानी के नीचे धो लें और बाद में सूखा लें.
केला, शहद और अंडे – एक बड़ा केला, एक अंडे का सफेद भाग और एक बड़ा चम्मच शहद को ब्लेंडर में अच्छी तरह मिला ले. अब इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं और आधे घंटे तक इंतज़ार करें. ठंडे पानी से धो लें और फिर सूखा लें.
एलोवेरा – इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको 3 बड़े चम्मच दही, 4 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल और 2 बड़ा चम्मच सामान्य तेल जैसे कि बादाम का तेल या नारियल का तेल आदि की आवश्यकता होगी. एक कटोरे में इन सभी को मिलाएं. अपने बालों को अलग-अलग हिस्सों में बांटे और फिर इस पेस्ट को बालों की जड़ से लेकर पूरे बालों में लगाएं. लगभग आधा घंटे के बाद शैम्पू से अपने बालों को धो लें.
यह भी पढ़ें : बालों के लिए एलोवेरा के फायदे