बालों का गिरना बहुत ही आम समस्या हो गई है. मेथी के दाने के इस्तेमाल से आप काफी हद तक बालों की समस्या से झुटकारा पा सकती हैं. मेथी के दाने सिर की खुश्की को कम करके बालों को सुदंर, मुलायम बनाते है.

मेथी के फायदे बालों के लिए
डैंड्रफ – मेथी के बीज रात भर पानी में भिगोकर रखे. अगले दिन मेथी के बीज का पेस्ट बनाकर इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर मास्क की तरह लगा लें. इससे डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें : बालों को बढ़ाने के लिए करी पत्ता
बालों को घना और मजबूत बनाए – 2 चम्मच मेथी के बीज और कुछ ताजे करी पत्ते का पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे रोज बालों में लगाएं. इससे बालों की क्वालिटी में सुधार होता है.
असमय सफेद बाल – भोजन में मेथी के बीज का इस्तेमाल करने से और मेथी के बीज का मास्क बालों में लगाने से बालों का रंग लंबे समय तक बना रहता है.
बालों के लिए मेथी के बीज का उपयोग कैसे करें
नारियल तेल में डालें मेथी पाउडर – मेथी के दानों को पीसकर उसका पाउडर बना लें. इस पाउडर को नारियल तेल के साथ मिलाकर बालों की जड़ों पर लगाते हुए सिर कि अच्छे से मसाज करें. इसका उपयोग करने से बालों से रूसी जल्द ही गायब होगी और बालों का झड़ना बंद हो जाएगा.
मेथी पाउडर में मिलाएं नींबू रस – मेथी के पाउडर में नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इसे बालों की जड़ों पर लगाते हुए कुछ देर के लिए छोड़ दें. सूख जाने पर बालों को धो लें. इस उपाय को सप्ताह में 2-3 बार करें. बालों की समस्या दूर हो जाएगी.