हम सब का कभी न कभी खटमलों से पाला जरूर पड़ता है. रात को सोते समय अगर कोई खटमल हमें काट ले तो हमें बेचैनी होने लगती है और हमें नींद भी नही आती है. खटमलों की वजह से हमें खुजली और चकत्ते का सामना करना पड़ सकता है. खून ही खटमलों का खाना होता है ये इंसानों का खून पीता है इसके अलावा ये जानवरों का ख़ून भी पी लेता है.
खटमलों से पीछा छुड़ाना काफी मुश्किल है, यह एक ऐसा कीड़ा है जो गंदगी के कारण पैदा होता है. खटमल लगभग बिना खाए 4-9 महीने तक जिंदा रह सकते है.
कैसे पैदा होते है खटमल
खटमल पैदा होने का मुख्य कारण है गंदगी का होना. समय पर बिस्तर को धूप न दिखाने के कारण बिस्तरों में सीलन होने लगती है जिसकी वजह से खटमल पैदा होने लगते है और धीरे-धीरे इनकी तादाद बढ़ती जाती है, इसीलिए समय-समय पर बिस्तरो को धूप दिखाना जरुरी है.
इसके अलावा ये एक घर से दूसरे घर किसी भी सामान के साथ आ सकते है. भले ही आप स्कूल में हो या होटल में ये कही भी हो सकते है. ये आपके बैग या फिर आपके कपड़ो की मदद से आपके घर पर आ सकते है.
यह भी पढ़ें : कॉकरोच से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
खटमल के काटने से क्या होता है
खटमल के काटने (Bed Bug Bite in Hindi) से आपको किसी भी प्रकार की कोई भी बीमारी या इन्फेशन नही होता. लेकिन कुछ लोगों को खटमल के द्वारा काटे जाने पर लालिमा और फफोला हो सकता है. साथ ही खुजली की शिकायत भी हो सकती है.
खटमलों से बचने के उपाय
कई लोग सोचते है कि खटमलों का राज सिर्फ बिस्तर पर ही होता है. अगर आप भी ये सोचते है तो आप गलत है. खटमल हर उस जगह पर मौजूद होते है जहां इंसान रहते है. जैसे – कंप्यूटर पर, हॉस्पिटल के बेड पर तथा लाइब्रेरी जैसी जगहों पर भी खटमल मिल सकते है. साफ सफाई का ध्यान रखकर खटमल से छुटकारा पाया जा सकता है, इसके अलावा निचे दिए गये घरेलु नुस्खों की मदद से भी आप खटमलों से छुटकारा पा सकते है. (Bed Bugs Treatment in Hindi)
खटमल से छुटकारा पाने के लिए नीम के पत्ते
नीम का इस्तेमाल हजारों सालो से किया जा रहा है. नीम में कई गुण मौजूद होते है जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल दवा के रूप में भी किया जाता है. नीम का इस्तेमाल करके आपको खटमलों से भी राहत मिल सकती है. नीम के 10-15 पत्ते ले अब इन्हें अच्छे से किसी चीज़ की मदद से पीस ले और जहा पर खटमल है उस बिस्तर के गद्दे के नीचे रख दे. आप चाहे तो इसे अलमारी में भी रख सकते है.
फर्नीचर ठीक कराये
अगर आपके घर में कोई भी फर्नीचर टूटा हुआ है या किसी भी फर्नीचर में कही भी दरार है तो उसे तुरंत ठीक करवा ले, क्योकि खटमल फर्नीचर की दरारों के बीच में बड़े आराम से छिप सकते है.
पुदीने का इस्तेमाल खटमलों से बचने के लिए
पुदीना एक औषधीय जड़ी बूटी है जो हमें कई चीजों में लाभ पहुंचाता है जैसे – जी मचलना, डिप्रेशन, सिरदर्द आदि. इसके अलावा खटमलों से छुटकारा दिलाने में भी पुदीना फायदेमंद है. पुदीने के पत्ते खटमलों को दूर रखते है क्योंकि पुदीने के पत्तों से निकलने वाली गंध को खटमल बर्दाश्त नही कर पाते है.
खटमलों से राहत दिलाए मिट्टी का तेल
खटमलों को भगाने के लिए जहा-जहां पर खटमलों ने अपना डेरा जमा रखा है वहाँ पर आप मिट्टी के तेल से छिड़काव करे. ऐसा करने से आपको खटमलों से छुटकारा मिलेगा.
लैवेंडर से दूर भगाएं खटमल
जहां पर खटमल हो वहा पर आप लैवेंडर के परफ्यूम को छिड़क सकते है. खटमलों से लैवेंडर की महक बर्दाश्त नहीं होती है.
लौंग का तेल खटमलों से छुटकारा दिलाए
लौंग का तेल औषधीय गुणों से भरपूर होता है. दांत दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए लौंग का तेल बहुत फायदेमंद है. इसका इस्तेमाल करके आप खटमलों से भी बच सकते है. लौंग के तेल को गुनगुने पानी में मिलाएं और खटमलों वाली जगह पर छिड़काव करे.
काले अखरोट की चाय
खटमलों को मारने के लिए आप काले खरोट की चाय का इस्तेमाल भी कर सकते है. काले अखरोट के पेड़ का प्रयोग चाय बनाने के लिए किया जाता है. काले अखरोट के टी बैग को घर के कोनों में रख दे, इससे खटमलों से छुटकारा मिलेगा. अगर आपके घर में कोई भी पालतू जानवर है तो उन्हें इनसे दूर रखें.
वैक्यूम क्लीनर
आप खटमलों का खात्मा करने के लिए वैक्यूम क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते है, आप अपने पलंग के कोनो में वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें. कुछ दिनों तक ऐसा करने से खटमल खत्म हो जायेंगे.
दीवारों का प्लास्टर ठीक करें
दीवारों का प्लास्टर टूटा हुआ होने पर खटमल इसमें आराम से छुप जाते है. अगर आपके घर की दीवारों में कही पर कोई दरार है तो उसे ठीक कर ले , ताकि खटमलों को वहा पर छुपने की जगह न मिले.
टी ट्री स्प्रे
Khatmalo को खत्म करने के लिए Tea Tree Spray काफी अच्छा है. Tea Tree Spray की एक बोतल में थोड़ा सा पानी मिलाकर वहाँ पर स्प्रे करे जहां पर खटमल मौजूद हो, कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से आपको खटमलों से छुटकारा मिल जायेगा.