Chiti Bhagane Ke Upay in Hindi
Get Rid

चींटी भगाने के आसान 10 उपाय | Chiti Bhagane Ke Upay

चींटी दिखने में तो बहुत ही छोटी होती है पर जब ये एक साथ इकठ्ठा होकर आती है तो परेशानी खड़ी कर देती है. चाहे कोई भी मौसम हो इनका घर में आना बंद नहीं होता. ज्यादातर ये रसोई में अपना डेरा डालकर रखती है. चीनी के डब्बे में चीटियां कई बार देखने को मिलती है. इसके अलावा ये मिठाई आदि में घुसकर भी नुकसान करती है. अगर आप भी घर में चीटियों के कारण परेशान है तो आप नीचे बताए गए तरीके इस्तेमाल कर सकते है.

Chiti Bhagane Ke Upay in Hindi

चींटियों के प्रकार

चींटियों के वैसे तो कई प्रकार होते है पर लाल चींटी (Red Ants) और काली चींटी (Black Ants) ज्यादातर देखने को मिलती है. लाल चींटी काफी जोर का काटती है और इसके काटने के कारण हमें जलन महसूस होती है. वही दूसरी और काली चींटी नहीं काटती है. काली चींटी काफी सीधी होती है.

यह भी पढ़ें : खटमलों से छुटकारा पाने के 10 उपाय

चींटी से बचने के उपाय

चीटियों से बचने का सबसे अच्छा तरीका है अपने घर की नियमित रूप से साफ़-सफाई करे, साथ ही उनके खाने तक पहुँचने के रास्ते बंद कर दे. उन सभी छोटी जगहों को बंद कर दे जहा से चीटिया आ सकती हो. ऐसे चीज़े जिनमे चीटिया आ सकती हो उनको एयर टाइट डिब्बे में रखना चाहिए. इसके अलावा अगर कोई मीठी चीज गिरी हुई हो तो उसे तुरंत साफ़ कर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें : कॉकरोच से छुटकारा पाने के 9 घरेलू उपाय

सिरका चींटी भगाने का उपाय

विनेगर का इस्तेमाल करके आपको चींटियों से छुटकारा मिल सकता है. इसके लिए पानी और विनेगर को बराबर मात्रा में मिला ले और जहां चीटियां पायी जाती है वहाँ पोंछा लगाये. दिन में दो से तीन बार ऐसा करें. ऐसा करने से आपको चीटियों से राहत मिलेगी. चीटियों को विनेगर की स्मेल अच्छी नही लगती है. इससे चीटियां जिस स्मेल को सूंघ कर आगे बढ़ती है वो भी हट जायेगी.

चींटी भगाने का तरीका बोरेक्स

चींटियों से छुटकारा पाने के लिए बोरेक्स तथा चीनी को एक साथ मिला ले, और चीटियों के पास वाली जगह पर रख दे. लेकिन पालतू जानवर और छोटे बच्चों को इससे दूर रखें ये उनको नुकसान पंहुचा सकता है.

चींटियों से छुटकारा पाने के लिए निम्बू

निम्बू के छिलके की मदद से चीटियों से छुटकारा पाया जा सकता है. दरअसल चीटियों को निम्बू के छिलकों की खुशबू पसंद नही होती. जहा भी चीटिया मौजूद हो वह पर आप नींबू के छिलके या नींबू के पत्ते डाल दे. ऐसा करने से चीटिया वहा से दूर भाग जाएगी. आप संतरे के छिलके और खीरे के छिलके की मदद भी ले सकते है. ये भी चीटिया भगाने में मददगार है.

यह भी पढ़ें : नींबू के फायदे और नुकसान

आटा चींटी भगाने का उपाय

चटिया भगाने के लिए आपको जहा भी चीटियां दिखाई दे वह थोड़ा सा आटा डाल दे. ऐसा करने से चीटियां चली जाएँगी. इसके अलावा नमक से बनाई हुई रेखा पार करने से चीटियों को डर लगता है. आप दरवाज़ों पर नमक डाल सकते है.

चींटी भगाने के लिए कपूर

कपूर का इस्तेमाल घरों में पूजा के लिए किया जाता है इसके अलावा भी इसके अनेक फायदे है. साथ ही कपूर की मदद से भी आप चीटियों को दूर रख सकते है. कपूर की गंध से चीटिया दूर रहती है. जहां पर चीटिया हो वहा पर कपूर रख दे. इससे चीटिया भाग जाएँगी.

यह भी पढ़ें : कपूर के 11 फायदे और नुकसान

चीटियां भगाने का तरीका लौंग

लौंग का इस्तेमाल अनेक चीज़ों में किया जाता है और ये बहुत गुणकारी भी है. इसके अलावा चीटियों को दूर रखने के लिए चीनी के डिब्बे में कुछ दाने लौंग के डालकर रखे. इससे चीटियां डब्बे के पास नहीं आएगी.

तेजपत्ता चींटी भगाने का घरेलु तरीका

तेजपत्ता खाने का स्वाद तथा खुशबू बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा चींटियों को दूर करने के लिए भी आप तेज पत्ते का इस्तेमाल कर सकते है. जहां आपको चीटिया दिखाई दे वहां पर तेजपत्ता के कुछ टुकड़े डाल दे इससे चीटिया नहीं आएगी.

लहसुन चींटी भगाने का घरेलु नुस्खा

चींटियों को लहसुन की स्मेल अच्छी नहीं लगती. जहाँ कही भी चीटियां दिखाई दे वहाँ पर लहसुन का पाउडर छिड़क दे. इसके अलावा पोछा लगाने के बाद पिपरमेंट के तेल की बूंदे फर्श पर डालकर कपड़े की मदद से फेला दे. ऐसा करने से भी चीटियां दूर रहती है.

यह भी पढ़ें : लहसुन खाने के 11 फायदे

चीटियां भगाने के लिए हल्दी

चींटियों को भगाने के लिए हल्दी भी बहुत फायदेमंद है. इसके लिए थोड़ा सा हल्दी पाउडर ले और जहां पर चीटियां मौजूद है वहा पर छिड़क दें. इससे चीटियों से राहत मिलेगी.

चीटियों को घर से दूर रखने के टिप्स

चीटियों को घर से दूर रखने के लिए आप नीचे बताई गई टिप्स को भी फॉलो कर सकते है.

खाने खाने के तुरंत बाद उस स्थान को साफ़ कर दे.

अपनी रसोई और उसके फर्श पर नमी न आने दे.

कूड़े को कूड़ेदान में ही डाले तथा उसे अच्छे से ढककर रखे.

myhealthhindi
myhealthhindi.com पर दी हुई संपूर्ण जानकारी केवल पाठकों की जानकारी के लिए दी गयी हैं। इस स्वास्थ्य से सम्बंधित ब्लॉग का उद्देश आपको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य से जुडी जानकारी प्रदान करना हैं। हमारा आपसे निवेदन हैं की किसी भी सलाह को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *