Chane Khane Ke Fayde Aur Nuksan in Hindi (चने खाने के फायदे और नुकसान) – चने बहुत ही ज्यादा पौष्टिक तथा फायदेमंद होते है. यह हमें अनेक स्वास्थ्य लाभ दिलाने में मदद करते है. इनकी अनेक प्रजातियां पायी जाती है, जिनकी वजह से इनके पौषक तत्वो में भिन्नता हो सकती है. नियमित रूप से चने का सेवन करने से हृदय को स्वस्थ रखने, वजन कम करने, कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने तथा पाचन को ठीक करने में मदद मिलती है. तो चलिए जानते है चने खाने के फायदे और नुकसान के बारे में. Gram Benefits in Hindi

चने खाने के फायदे वजन घटाने के लिए | Chane Khane Ke Fayde for Weight Loss in Hindi
chana ke fayde जो लोग अपने मोटापे के कारण परेशान है वो चने का सेवन कर सकते है. चने में घुलनशील और अघुलनशील फाइबर मौजूद होते है. घुलनशील फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत करने में मदद करता है, और अघुलनशील फाइबर कब्ज जैसी समस्या से बचाता है. साथ ही फाइबर की अच्छी मात्रा होने की वजह से ये आपकी भूख को कंट्रोल करता है और बार-बार भूख नहीं लगती. उबले हुए चने का सेवन करने से भूख कम होती है. अपने वजन को कम करने के लिए चने का सेवन जरूर करे.
यह भी पढ़ें : मोटापा कम करने के लिए डाइट प्लान
चने के फायदे मधुमेह के लिए | Chane Ke Fayde for Diabetes in Hindi
चने में मौजूद पोषक तत्व आपको मधुमेह से बचा सकते है. बॉडी में ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए चना फायदेमंद है. यह शरीर में अतिरिक्त ब्लड शुगर को दबाता है. सुबह के वक्त चने खाने से आप अपनी प्रतिरक्षा शक्ति को भी बढ़ा सकते है.
यह भी पढ़ें : डायबिटीज के लक्षण
दिल के लिए चना खाने के फायदे | Chana Khane Ke Fayde for Heart in Hindi
चने में फाइबर, पोटेशियम, विटामिन सी जैसे पोषक तत्व पाये जाते है. फाइबर कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार है. चने में उपस्थित घुलनशील फाइबर तथा पोटेशियम दिल की बीमारी को रोकने में मददगार है.
यह भी पढ़ें : दिल को स्वस्थ रखने के लिए सर्वश्रेष्ठ आहार
हड्डियों के लिए चने के फायदे | Chane Khane Ke Fayde for Bones in Hindi
हड्डियों के लिए काबुली चनों का सेवन करना फायदेमंद है. इसमें कैल्शियम होता है जो हड्डियों के लिए जरुरी होता है. इसकी मदद से हड्डियां मजबूत और स्वस्थ बनती है. हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए नियमित रूप से चने का सेवन करे.
यह भी पढ़ें : अंकुरित चने खाने के फायदे
भीगे चने खाने के फायदे पाचन शक्ति के लिए | Bheege Hue Chane Khane Ke Fayde for Digestion in Hindi
Bhige Chane Khane Ke Fayde in Hindi अगर आप पाचन की समस्या के कारण परेशान है तो चने की मदद ले सकते है. इसकी मदद से पाचन तंत्र मजबूत होता है. अगर आप कब्ज से परेशान है तो रात भर भीगे चनों में अदरक पाउडर तथा जीरा पाउडर को मिलाये और अगली सुबह इसे पिएं. यह पाचन संबंधी समस्या को दूर करने में मददगार है.
चने के लाभ बालों के लिए | Gram Benefits for Hair in Hindi
चमकदार तथा स्वस्थ बाल सबको पसंद होते है. लेकिन खराब जीवनशैली के चलते हम अपने बालो की देखभाल ठीक से नही कर पाते. अपने बालों को मजबूती प्रदान करने तथा उन्हें स्वस्थ बनाने के लिए आप चने का इस्तेमाल कर सकते है. चने में मौजूद तत्व बालों का झड़ना कम करते है. साथ ही यह डैंड्रफ कम करने में भी मददगार है. अपने बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए अपनी डाइट में चनो को जरुर शामिल करे.
यह भी पढ़ें : बालों का झड़ना रोकने के 7 घरेलू उपाय
भुने चने खाने के फायदे ऊर्जा बढ़ाने के लिए | Bhune Chane Khane Ke Fayde for Energy in Hindi
Bhune Hue Chane Ke Fayde चने का सेवन करने से तुरंत ऊर्जा मिलती है. चने में मौजूद प्रोटीन शरीर को शक्ति और ऊर्जा दिलाने में मदद करता है. दिन भर ऊर्जावान बने रहने के लिए रात भर भिगोए गए चनो को सुबह खाए.
यह भी पढ़ें : कमजोरी दूर करने के 8 नुस्खे
चने खाने के नुकसान | Chana Khane Ke Nuksan
चने का सेवन करने के फायदों के बारे में तो आप जान चुके होंगे, लेकिन इसका ज्यादा मात्रा में सेवन करने से आपको कुछ नुकसान भी हो सकते है. ज्यादा मात्रा में काबुली चनों का सेवन करने से पेट में सूजन, गैस आदि की समस्या हो सकती है. इसीलिए सीमित मात्रा में ही इसका सेवन करें.
ये थे चने खाने के फायदे और नुकसान. उम्मीद है चने खाने के फायदे और नुकसान (Chane Khane Ke Fayde Aur Nuksan in Hindi) के बारे में आपको ये जानकारी पसंद आई होगी.