Calcium Rich Food in Hindi (कैल्शियम के लिए क्या खाना चाहिए, कैल्शियम किसमें पाया जाता है) – कैल्शियम दांतों और हड्डियों को मजबूत रखने के लिए बहुत ही जरुरी पोषक तत्व है. इसके अलावा कैल्शियम हमारे शरीर में रक्तचाप को कंट्रोल करता है और स्वस्थ रक्त वाहिकाओं को सुरक्षित रखता है. कैल्शियम हमारे शरीर में रक्त कोशिकाओं के निर्माण के लिए भी जरुरी है. यदि हमारी बॉडी में कैल्शियम की कमी हो जाये तो इसका असर हमारी हड्डियों पर पड़ता है. कैल्शियम की कमी के कारण हड्डियां कमजोर पड़ने लगती है. अगर आप चाहते है की शरीर में कैल्शियम की कमी न हो तो इसके लिए आपको अपने आहार में कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थो को शामिल करना होगा. इस लेख में हमने कैल्शियम के स्रोत क्या है के बारे में बताया है. List of Calcium Rich Foods in Hindi, Calcium Rich Vegetables and Fruits List in Hindi, source of calcium in hindi

आपको कितना कैल्शियम चाहिए | How Much Calcium Do You Need in Hindi
calcium kisme paya jata hai कैल्शियम की जरुरत उम्र के हिसाब से होती है. नीचे हमने बताया कि रोजाना किसे कितना कैल्शियम लेना चाहिए.
0-6 माह तक – 200 मिली ग्राम
07 -12 माह – 260 मिलीग्राम
1-3 वर्ष की उम्र – 700 मिलीग्राम
4-8 वर्ष की उम्र – 1000 मिलीग्राम
9-18 वर्ष की उम्र – 1300 मिलीग्राम
19-50 वर्ष – 1000 मिलीग्राम
51-70 वर्ष – पुरुषों को 1000 मिलीग्राम कैल्शियम और महिलाओं को 1200 मिलीग्राम
71 वर्ष से ज्यादा – 1200 मिलीग्राम
कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थ | Calcium Rich Food in Hindi
आपको बहुत से खाद्य पदार्थों से कैल्शियम मिल सकता है. नीचे हमने उन खाद्य पदार्थो की लिस्ट बनाई है जिनसे आप कैल्शियम प्राप्त कर सकते है.
यह भी पढ़ें : ये है कैल्शियम की कमी के 10 बड़े लक्षण
कैल्शियम युक्त आहार है हरी पत्तेदार सब्जियां | Calcium Rich Diet Is Green Leafy Vegetables in Hindi
यदि आप हरी सब्जियों का सेवन करते है तो इनसे आपको अच्छी मात्रा में कैल्शियम प्राप्त हो सकता है. इसके रोजाना सेवन से 1000 mg कैल्शियम की प्राप्ति की जा सकती है. महिलाओं को डिलीवरी के बाद सही मात्रा में कैल्शियम लेने की सलाह दी जाती है. इसके लिए हरी पत्तेदार सब्जियां अच्छा विकल्प है.
कैल्शियम के लिए खाए पनीर | Calcium Ke Srot Hai Paneer
पनीर में काफी ज्यादा मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है. पनीर खाने से शारीर को काफी मात्रा में कैल्शियम मिलता है. 100 ग्राम पनीर में 1000 मि.ग्रा. कैल्शियम होता है.
कैल्शियम युक्त फल है संतरा | Orange Calcium Rich Fruits in Hindi
संतरा खाने में तो स्वादिष्ट होता ही है साथ ही यह पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है. इसमें विटामिन सी के साथ-साथ कैल्शियम भी होता है. करीब 100 ग्राम संतरे में 40 मि.ग्रा. कैल्शियम होता है.
कैल्शियम के लिए खाएं बादाम | Almond for Calcium in Hindi
बादाम का सेवन करने से शरीर को बहुत से फायदे होते है. बादाम कैल्शियम का भी एक अच्छा स्रोत है. 100 ग्राम बादाम में 266 मि.ग्रा. कैल्शियम पाया जाता है.
यह भी पढ़ें : बादाम खाने के 8 फायदे और नुकसान
कैल्शियम के लिए टमाटर | Tomatoes for Calcium in Hindi
टमाटर में विटामिन K के साथ-साथ कैल्शियम भी होता है. ये दोनों हड्डियों को मजबूत बनाते है. 100 ग्राम टमाटर में 10 मि.ग्रा. कैल्शियम होता है.
यह भी पढ़ें : चेहरे पर टमाटर लगाने के फायदे, तरीका
कैल्शियम के लिए दूध | Milk for Calcium in Hindi
दूध कैल्शियम का अच्छा स्रोत होता है. कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए दूध एक अच्छा विकल्प है. 1 गिलास दूध में 240 मि.ग्रा. कैल्शियम होता है.
यह भी पढ़ें : दूध पीने के 8 फायदे और नुकसान
दही है कैल्शियम का स्रोत | Calcium Wale Aahar Hai Dahi
दही में काफी मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है. 100 ग्राम दही में 110 मि.ग्रा. कैल्शियम होता है.
यह भी पढ़ें : दही के 13 फायदे और नुकसान
कैल्शियम के नुकसान | Side Effects of Calcium in Hindi
वैसे तो कैल्शियम शरीर के लिए बहुत आवश्यक है, लेकिन बहुत बार कैल्शियम ज्यादा होने के कारण कुछ नुकसान हो सकते है जैसे
- ज्यादा कैल्शियम की वजह से कब्ज की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
- ज्यादा कैल्शियम की वजह से किडनी स्टोन का खतरा बढ़ सकता है.