रूखे बालों को अन्य प्रकार के बालों की तुलना में बहुत ज्यादा पोषण की जरूरत पड़ती है. रूखे बालों में पर्याप्त नमी नहीं होती है जिस वजह से सूखे बालों को आसानी से टूटने, दोमुंहे होने और डैमेज का खतरा अधिक होता है. बालों को हेल्दी बनाने के लिए बालों की सही देखभाल की जानी चाहिए. बालों की देखभाल करने के लिए मक्खन से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे किस तरह से मक्खन से बने हेयर मास्क से बालों की देखभाल की जा सकती है. इस हेयर मास्क का उपयोग करने से बालों के विकास में और उन्हें शाइनी और मजबूत बनाने में सहायता मिलती है.

बालों के लिए मक्खन के फायदे
- मक्खन में उपस्थित फैटी एसिड बालों को हेल्दी बनाता है.
- यह बालों में अतिरिक्त नमी जोड़कर बालो को नरम बनाता है.
- मक्खन क्षतिग्रस्त बालों की मरम्मत भी करता है और बालों में चमक बढ़ाता है.
मक्खन से बना हेयर मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- 2-3 बड़े चम्मच अनसाल्टेड मक्खन
- 4 बड़े चम्मच दूध
- 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल
- 2 बड़े चम्मच अरंडी का तेल
- 2 बड़े चम्मच शहद
- 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन
मक्खन से हेयर मास्क बनाने का तरीका
सबसे पहले ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को एक बाउल में डालकर अच्छी तरह मिलाएं. अब इसे अच्छे से फेंट कर पेस्ट बना ले. अब हेयर मास्क इस्तेमाल के लिए तैयार है.
बटर हेयर मास्क कैसे लगाए
- सबसे पहले बालों को कई भागों में विभाजित कर लें. बालों की जड़ों से लेकर टिप तक इसे लगाये.
- इसे आधा घंटा बालों में लगा रहने दें.
- आधे घंटे बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें.
- यदि आपको लगता है कि आपके बाल अभी भी चिपचिपे हैं तो शैम्पू को एक बार और दोहराएं.
- सप्ताह में 2 बार यह मास्क बालों पर लगाए.
यह भी पढ़ें : बालों में सीरम लगाने के फायदे और सही तरीका