प्लास्टिक की कंघी के इस्तेमाल से सिर व बालों को कई तरह से नुकसान पहुंचता है. वहीं लकड़ी की कंघी से बाल प्राकृतिक रूप से मजबूत और घने बने रहते थे. साथ इसके प्रयोग के कारण बालों में किसी तरह की समस्या नहीं रहती है. चाहे वह बाल झड़ने की समस्या हो या रूसी की समस्या. ये सभी दिक्कतें लकड़ी की कंघी के इस्तेमाल करने से नहीं होती.

बालों के लिए लकड़ी की कंघी के फायदे
प्राकृतिक कंडीशनर – अगर बाल लम्बे हैं तो लकड़ी की कंघी आपके लिए ही है. यह तेल को बालों की पूरी लम्बाई पर समान रूप से वितरित करती है, जो कि आपकी ज़ुल्फों के लिए एक प्राकृतिक-कंडीशनर का कार्य करता है. इसके फलस्वरूप बाल चमकीले दिखते हैं.
यह भी पढ़ें : दोमुंहे बालों के लिए घरेलू उपाय
रूसी से बचाव – यदि आपके बालों में बहुत अधिक डैंड्रफ है तो आपके लिए इस कंघी का इस्तेमाल फायदेमंद होगा. इस कंघी के इस्तेमाल से बालों के ऑयल ग्लैंड्स खुल जाते हैं, इससे स्कैल्प ड्राई नहीं होती और बाल स्मूथ रहते हैं. इससे बालों की जड़ें मजबूत होने के कारण बालों का झड़ना कम होता है.
गीले बालों में कंघी करना आसान – यह अन्य कंघियों के मुकाबले नरम होती है, जो संवेदनशील खोपड़ी को खरोंच और नुकसान से बचाती है. गीले बालों में कंघी करने से बाल नहीं टूटते. इसलिए मानसून में प्लास्टिक के बजाय लकड़ी के मोटे दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करना बेहतर होगा. इससे बाल आसान से सुलझ जाते हैं. लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करने से बालों की क्वालिटी भी बेहतर होती है.
ब्लड सर्कुलेशन में सुधार – लकड़ी की कंघी स्कैल्प के लिए बहुत अच्छी होती है. इस कंघी से पैदा होने वाली गर्मी सिर में खून के प्रभाव को सुधारती है. और बालों की ग्रोथ बेहतर होती है. जिससे माइग्रेन आदि की समस्या नहीं होती है. जिन लोगों की स्कैल्प बहुत ज्यादा सेंसटिव होती है, तो उनके लिए लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद रहता है.