Benefits of Honey in Hindi
Benefits Side Effects

शहद खाने के 10 फायदे और नुकसान | Benefits of Honey in Hindi

Benefits of Honey in Hindi (शहद खाने के फायदे) – शहद जितना खाने में स्वादिष्ट होता है उतना ही ज्यादा हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद है. शहद का मीठा स्वाद तो आप सब ने चखा ही होगा, लेकिन क्या आपको शहद के फायदों के बारे में पता है. शहद में Vitamin A, B, C, Iron, Calcium और Iodine होता है. शहद को मधु भी कहते है और इसका इस्तेमाल सालों से औषधि के रूप में किया जा रहा है. इससे हमें Carbohydrate भी मिलते है जिसकी मदद से शरीर को ऊर्जा प्रदान होती है. तो चलिये जानते हैं शहद के फायदे और नुकसान (Honey Benefits and Side Effects in Hindi) के बारे में.

Benefits of Honey in Hindi

शहद खाने के फायदे | Benefits of Honey in Hindi

honey benefits in hindi शहद का सेवन करने से हमें अनेक तरह के स्वास्थ्य लाभ होते है. यह वजन घटाने तथा बालों को लंबा और घना बनाने में मदद करता है इसके अलावा भी इसके अनेक स्वास्थ्य लाभ है. निचे हमने आपको शहद के लाभ के बारे में विस्तार से बताया है.

शहद के फायदे वजन घटाने के लिए | Shahad Ke Fayde for Weight Loss in Hindi

honey ke fayde in hindi शरीर के बढ़ते वजन के कारण ज्यादातर लोग परेशान है. बढ़ता वजन अपने साथ कई बीमारियां लेकर आता है. मोटापे की वजह से हमारे शरीर की बनावट भी अच्छी नहीं लगती और हम जल्दी थक भी जाते है.शहद की मदद से आप अपना वजन नियंत्रित कर सकते है, यह Metabolism को बढ़ाता है जिससे हमारे शरीर से Fat खत्म होता है.इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है आपको सुबह खाली पेट एक गिलास निम्बू पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पीना है.

यह भी पढ़ें : मोटापा कम करने के उपाय

शहद के फायदे कटे और जले के लिए | Shahad Ke Fayde for Cut and Burn in Hindi

शहद का इस्तेमाल आप जलने, कटने या फिर घावों पर भी कर सकते है, इसमें Antiseptic, Anti-Bacterial और Anti-Microbial गुण पाये जाते है इसलिए आप इसको घावों, कटे और जले हुए स्थानों पर लगा सकते है. लगाने से पहले घाव की जगह को अच्छे से धोकर साफ कपड़े से पोंछ ले. इससे जले के निशान भी हट जाते है.

शहद के लाभ बालों के लिए | Benefits of Honey for Hair in Hindi

काले, लम्बे, घने बाल हर कोई चाहता है और उसके लिए लोग बाजार में मिलने वाले तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है, जो कई बार हमारे बालों को नुकसान भी पहुंचा देते है. Olive oil के साथ शहद मिलाकर लगाने से बाल लम्बे तथा घने होते है. ये बालों का झड़ना भी कम करता है.

यह भी पढ़ें : बालों को तेजी से बढ़ाने के उपाय

शहद के बेनिफिट्स हाई ब्लड प्रेशर के लिए | Honey Benefits for High BP in Hindi

हाई ब्लड प्रेशर काफी खतरनाक बीमारी है, ब्लड प्रेशर की वजह से शरीर को अन्य बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ जाता है. इसलिए ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करना काफी जरुरी है. शहद का सेवन करके आप इससे बच सकते है. शहद में Antioxidant Compound होते है जो ब्लड प्रेशर को सही करने का काम करते है.

यह भी पढ़ें : हाई और लो ब्लड प्रेशर के घरेलू नुस्खे

हनी के फायदे कैंसर के लिए | Honey Ke Fayde for Cancer in Hindi

शहद इतना गुणकारी है कि नियमित रूप से इसका सेवन करने से पेट का कैंसर नहीं होता है. शहद के अन्दर Antioxidant तत्व पाये जाते है जो Tumor को बनने से रोकते है, जिससे कैंसर का जोखिम कम करने में मदद मिलती है.

शहद के लाभ दिल के लिए | Shahad Ke Labh for Heart in Hindi

आज के समय में बहुत से लोगो को दिल से जुडी अनेक प्रकार की बीमारियां है. ऐसे में अपने दिल को सेहदमंद बनाये रखने के लिए नियमित रूप से शहद का सेवन करे. दिल को मजबूत करने, हृदय को सुचारू रूप से कार्य करने और हृदय संबंधी रोगों से बचने के लिए रोजाना 1 चम्‍मच शहद का सेवन कर सही रहता है.

यह भी पढ़ें : दिल को स्वस्थ रखने के लिए सर्वश्रेष्ठ आहार

दूध और शहद के फायदे स्टैमिना बढ़ाने के लिए | Doodh Aur Shahad Ke Fayde for Stamina in Hindi

बहुत से लोग स्टैमिना की कमी के कारण जल्दी ही थक जाते है. ऐसे में अगर आप दूध के साथ शहद का सेवन करे तो ये आपका स्टेमिना बढ़ाने में मदद करेगा. दूध प्रोटीन का स्रोत है और शहद जरुरी कार्ब्स का, जो कि मेटाबोलिज्म को सही रखने में मदद करता है. अगर आप दूध और शहद का सेवन एक साथ करते है तो शरीर की हड्डियां भी मजबूत होती है.

यह भी पढ़ें : दूध पीने के फायदे

लहसुन और शहद के फायदे | Lahsun Aur Shahad Ke Fayde

लहसुन और शहद का प्रयोग एक साथ करने से कई चीज़ों में फायदा पहुंचता है. शहद तथा लहसुन को मिक्सर में पीस कर जूस तैयार कर ले. इस जूस का सेवन करने से कोलेस्ट्रोल कम रखने में मदद मिलती है. इसके अलावा शहद और लहसुन को साथ में खाने से गले की परेशानिया जैसे गले में खराश तथा सूजन आदि दूर करने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें : लहसुन खाने के फायदे

शहद खाने के फायदे खांसी के लिए | Shahad Khane Ke Fayde for Cough in Hindi

शहद का उपयोग खांसी को दूर करने के लिए भी किया जाता है. यदि आपको सामान्य खांसी हो रही है तो 2 चम्मच शहद का सेवन करें. ऐसा करने से आपको कुछ ही समय में आराम महसूस होगा.

त्वचा के लिए शहद के फायदे | Honey Benefits for Skin in Hindi

शहद का प्रयोग त्वचा की सुंदरता बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है. शहद की मदद से कील-मुंहासों को दूर किया जा सकता है. आप शहद का फेस पैक बनाकर मुहांसों को दूर कर सकते है. इसके लिए शहद को अपने चेहरे पर आधे घंटे लगाकर रखे उसके बाद अपना मुंह धो ले.

यह भी पढ़ें : पिम्पल्स हटाने के घरेलू उपाय

शहद किस समय खाना चाहिए | Honey Khane Ka Sahi Samay

देखा जाये तो शहद खाने का कोई भी निश्चित दिन या समय नहीं है, आप जब चाहे इसका सेवन कर सकते है. लेकिन फिर भी इसको सुबह और शाम के समय खाना ज्यादा फायदेमंद है. सुबह के समय हमें एनर्जी की ज्यादा जरुरत होती है. ऐसे में अगर आप इसका सेवन सुबह करते है तो ये आपकी ऊर्जा बढ़ाने में मदद करता है. जब हम दिन भर भागादौड़ी करते है तो हमें फिर से थकान लगती है और हमें एनर्जी की जरुरत होती है ऐसे में आप श्याम के समय भी इसका सेवन कर सकते है.

शहद खाने के नुकसान | Shahad Ke Nuksan

मधुमेह – अधिक मात्रा में शहद का सेवन करने से डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है.

छोटे बच्चों को शहद न दे – छोटे बच्चों की पाचन शक्ति ज्यादा मजबूत नहीं होती जिसकी वजह से वो शहद में पाए जाने वाले जीवाणु को पचा नहीं पाते.

myhealthhindi
myhealthhindi.com पर दी हुई संपूर्ण जानकारी केवल पाठकों की जानकारी के लिए दी गयी हैं। इस स्वास्थ्य से सम्बंधित ब्लॉग का उद्देश आपको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य से जुडी जानकारी प्रदान करना हैं। हमारा आपसे निवेदन हैं की किसी भी सलाह को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *