अंडा आसानी से प्राप्त होने वाले खाद्य पदार्थो में से एक है, और यह काफी सस्ता भी है. यह बनाने में भी आसान है और इसे बनाने में ज्यादा समय भी नही लगता. अंडे से हमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिलता है ये बात लगभग सभी लोगो को पता है. लेकिन प्रोटीन का अच्छा स्रोत होने के साथ ही अंडा खाने के अन्य स्वास्थ्य लाभ भी है.
अंडे में पाए जाने वाले पोषक तत्व
विटामिन E, विटामिन A, B5, B6, B12, D, K,
फास्फोरस
फोलेट
सेलेनियम
जिंक
प्रोटीन
अंडा खाने के फायदे
ब्रेकफास्ट में 2 अंडे खाने से दिनभर बॉडी में एनर्जी रहती है. अंडे से हमें विटामिन A, D, E मिलती है. नियमित रूप से अंडों का सेवन करने से कई बीमारियों से बचने में मदद मिलती है. ये हमारी हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है साथ ही ये हमारी आँखों के लिए भी फायदेमंद है. नीचे हमने आपको अंडा खाने के फायदों के बारे में विस्तार से बताया है. जिनको जानने के बाद आप भी अंडों का सेवन करना शुरू कर देंगे.
स्टेमिना बढ़ाने में मददगार है अंडा
चाहे आप स्पोर्ट्स खेलने वाले खिलाडी हो या फिर ऑफिस जाने वाले पुरुष. सबको अच्छा प्रदर्शन करने के लिए स्टैमिना की जरुरत होती है. अंडे की मदद से स्टैमिना बढ़ाने में मदद मिलती है. एक अंडे में लगभग 6 Gram Protein होता है और साथ ही अच्छी मात्रा में Nutrition भी मिलते है. सुबह नाश्ते में Orange Juice के साथ अंडे को खाना चाहिए.
मसल्स बनाए बनाने के लिए अंडे का सेवन करें
मसल्स को बनाने के लिए लोग कई तरीके आजमाते है. कई बार तो लोग मसल्स बनाने के लिए दवाइयों का सेवन करने से भी पीछे नहीं हटते. लेकिन दवाइयों का सेवन करने से आप खुद को नुकसान पंहुचा सकते है. आप चाहे तो अंडे की मदद से भी आप मसल्स बना सकते है. इसमें अच्छी मात्रा में प्रोटीन होता है जो हमारी मसल्स बढ़ाने में मदद करता है. अगर आप जिम जाते है तो अंडे जरूर खाने चाहिए.
यह भी पढ़ें : बॉडी कैसे बनाए
प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये अंडा
जिन लोगो की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है. उनके लिए भी अंडे का सेवन करना फायदेमंद है. अंडे के अंदर Vitamin D होता है जिससे हमारी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.
हड्डियों को मजबूत बनाता है अंडा
Calcium की कमी के कारण हड्डियां कमजोर हो जाती है, लेकिन नियमित रूप से अंडे का सेवन करने से हाड़ियाँ मजबूत होती है. अंडे के अंदर मौजूद पोषक तत्व हड्डियां मजबूत बनाने के साथ-साथ हड्डियों के दर्द को कम करने में मददगार है.
अंडा बालों के लिए फायदेमंद
बालों को झड़ने से रोकने के लिए लोग बाजार में उपलब्ध अनेक हेयर प्रोडक्ट्स आजमाते है. लेकिन बहुत बार ये प्रोडक्ट आपके बालों को नुकसान भी पंहुचा देते है. ऐसे में अंडे की मदद से बालों को मजबूत बनाया जा सकता है.
प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत होने की वजह से अंडा बालों के लिए बेहद फायदेमंद है. अंडे से बालों को मजबूती मिलती है, साथ ही इससे बालों में चमक भी आती है. इसके अलावा ये बालों का झड़ना भी रोकता है. आप अंडे को अपने बालों में भी लगा सकते है.
यह भी पढ़ें : बालों को तेजी से बढ़ाने के उपाय
आँखों के लिए अच्छा है अंडा
आँखों की सही तरीके से देखभाल न करने के कारण तथा पोषक तत्वों की कमी के चलते आँखों की रोशनी कमजोर होने लगती है. लेकिन पोषक तत्वों से भरपूर आहार को अपनी दिनचर्या में शामिल करके आँखों की रोशनी को कमजोर होने से बचाया जा सकता है. अंडे में Vitamin A होता है जो की हमारी आँखों के लिए अच्छा होता है. अंडा खाने से आँखों की रोशनी अच्छी रहती है.
यह भी पढ़ें : आँखों की रोशनी बढ़ाने के तरीके
ठंड से बचाने में मददगार है अंडा
सर्दियों के समय लोगो के बीच अंडों की मांग काफी बढ़ जाती है क्यूंकि ये हमारी बॉडी को गर्मी देता है जिससे ठंड से बचने में मदद मिलती है.
दिमाग तेज करे अंडा
अंडे का सेवन करना हमारे दिमाग के लिए भी फायदेमंद है. अंडे में Vitamin B12 और Omega 3 Fatty Acid होता है जो हमारे दिमाग के लिए काफी अच्छा होता है.
यह भी पढ़ें : दिमाग तेज़ कैसे करें
ब्रेस्ट कैंसर से बचाव करें अंडा
ब्रेस्ट कैंसर से बचाने में भी अंडा फायदेमंद है. अंडे में फोलिक एसिड तथा विटामिन 12 पाये जाते है, जो ब्रेस्ट कैंसर से बचाने में मदद करते है.
यह भी पढ़ें : स्तन कैंसर के लक्षण
गर्भावस्था में फायदेमंद है अंडा
पके हुए अंडे का सेवन करना गर्भावस्था में अच्छा माना जाता है. इसकी मदद से माँ को पर्याप्त पोषण मिलता है तथा होने वाला बच्चा जन्म लेने के बाद स्वस्थ रहता है.
यह भी पढ़ें : जानिए कैसे प्रेग्नेंट होती है महिलाएं
दिल को स्वस्थ रखने में मददगार है अंडा
अंडे का सेवन करना हमारे दिल के लिए भी लाभदायक है. नियमित रूप से 2 अंडों का सेवन करने से बैड कोलेस्ट्रॉल घटता है. जिस वजह से गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है और हृदय संबंधी समस्याओं से बचने में मदद मिलती है. हृदय संबंधी समस्या होने पर अंडे का सेवन करना फायदेमंद है.
यह भी पढ़ें : दिल को स्वस्थ रखने के लिए आहार
अंडे के फायदे त्वचा के लिए
अंडों का सेवन करने से मुंहासों से छुटकारा पाया जा सकता है. अंडे की मदद से स्किन से अतिरिक्त तेल हटता है, जो मुंहासों का कारण होता है. साथ ही यह त्वचा में कसावट लाने में भी मददगार है. मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए अंडे के सफ़ेद हिस्से को दस मिनट के लिए फेस पर लगाएं और फिर फेस धो लें.
यह भी पढ़ें : गोरे होने के उपाय
अंडे के फायदे रक्तचाप के लिए
रक्तचाप यानी ब्लड प्रेशर में भी अंडे को फायदेमंद माना जाता है. अंडे का सफेद हिस्सा खाने से रक्तचाप कम करने में मदद मिल सकती है.
यह भी पढ़ें : हाई ब्लड प्रेशर का इलाज के घरेलू नुस्खे
अंडा खाने के नुकसान
अंडा हमारी सेहत के लिए कितना लाभदायक है ये तो आप जान ही चुके है. लेकिन हर चीज़ के फायदे तथा नुकसान दोनों होते है. ठीक उसी तरह अंडे को अगर सही मात्रा में खाया जाये तो ये आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है, लेकिन अगर इसको ज्यादा मात्रा में खाया जाये तो ये आपको नुकसान भी पंहुचा सकते है. नीचे हमने अंडे से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया है.
एलर्जी – यदि आपको अंडे से एलर्जी है तो इसका सेवन करने से बचे.
किडनी की समस्या – किडनी की समस्या से परेशान लोगों को अंडे का सेवन कम मात्रा में करना चाहिए.
यह भी पढ़ें : किडनी खराब होने के लक्षण
दिल की बीमारी – हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी तथा डायबिटीज के मरीजों को अंडे के पीले भाग के सेवन से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें : हार्ट अटैक के कारण, लक्षण और इससे बचाव के उपाय
संक्रमण का खतरा – गर्मी के समय अंडे को अच्छे से पकाकर ही खाना चाहिए. गर्मी के समय इन्फेक्शन का खतरा रहता है.
पेट संबंधी परेशानियां – ज्यादा मात्रा में अंडे खाने से आपको पेट संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. और आपका Cholesterol Level भी बढ़ सकता है. आपको अंडे के पीले भाग का ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए.