Benefits of Eating Eggs in Hindi
Benefits

अंडा खाने के 13 फायदे और नुकसान | Benefits of Eating Eggs in Hindi

Benefits of Eating Eggs in Hindi (अंडा खाने के फायदे) – अंडा आसानी से प्राप्त होने वाले खाद्य पदार्थो में से एक है, और यह काफी सस्ता भी है. यह बनाने में भी आसान है और इसे बनाने में ज्यादा समय भी नही लगता. अंडे से हमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिलता है ये बात लगभग सभी लोगो को पता है. लेकिन प्रोटीन का अच्छा स्रोत होने के साथ ही अंडा खाने के अन्य स्वास्थ्य लाभ भी है. आज हम आपको बताने वाले है अंडा खाने के फायदे और नुकसान के बारे में.

अंडे में पाए जाने वाले पोषक तत्व | Nutrients in Egg in Hindi

विटामिन E, विटामिन A, B5, B6, B12, D, K,
फास्फोरस
फोलेट
सेलेनियम
जिंक
प्रोटीन

अंडा खाने के फायदे | Ande Khane Ke Fayde

Benefits of Eating Eggs in Hindi ब्रेकफास्ट में 2 अंडे खाने से दिनभर बॉडी में एनर्जी रहती है. अंडे से हमें विटामिन A, D, E मिलती है. नियमित रूप से अंडों का सेवन करने से कई बीमारियों से बचने में मदद मिलती है. ये हमारी हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है साथ ही ये हमारी आँखों के लिए भी फायदेमंद है. नीचे हमने आपको अंडा खाने के फायदों के बारे में विस्तार से बताया है. जिनको जानने के बाद आप भी अंडों का सेवन करना शुरू कर देंगे.

स्टेमिना बढ़ाने में मददगार है अंडा | Ande Ke Fayde Stamina Badhane Ke Liye

benefits of egg in hindi चाहे आप स्पोर्ट्स खेलने वाले खिलाडी हो या फिर ऑफिस जाने वाले पुरुष. सबको अच्छा प्रदर्शन करने के लिए स्टैमिना की जरुरत होती है. अंडे की मदद से स्टैमिना बढ़ाने में मदद मिलती है. एक अंडे में लगभग 6 Gram Protein होता है और साथ ही अच्छी मात्रा में Nutrition भी मिलते है. सुबह नाश्ते में Orange Juice के साथ अंडे को खाना चाहिए.

मसल्स बनाए बनाने के लिए अंडे का सेवन करें | Benefits of Eating Eggs for Muscle in Hindi

egg khane ke fayde in hindi मसल्स को बनाने के लिए लोग कई तरीके आजमाते है. कई बार तो लोग मसल्स बनाने के लिए दवाइयों का सेवन करने से भी पीछे नहीं हटते. लेकिन दवाइयों का सेवन करने से आप खुद को नुकसान पंहुचा सकते है. आप चाहे तो अंडे की मदद से भी आप मसल्स बना सकते है. इसमें अच्छी मात्रा में प्रोटीन होता है जो हमारी मसल्स बढ़ाने में मदद करता है. अगर आप जिम जाते है तो अंडे जरूर खाने चाहिए.

यह भी पढ़ें : बॉडी कैसे बनाए

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये अंडा | Egg Khane Ke Fayde Pratirodhak Chamta Badhane Ke Liye

जिन लोगो की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है. उनके लिए भी अंडे का सेवन करना फायदेमंद है. अंडे के अंदर Vitamin D होता है जिससे हमारी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.

हड्डियों को मजबूत बनाता है अंडा | Egg Ke Fayde for Bones in Hindi

Calcium की कमी के कारण हड्डियां कमजोर हो जाती है, लेकिन नियमित रूप से अंडे का सेवन करने से हाड़ियाँ मजबूत होती है. अंडे के अंदर मौजूद पोषक तत्व हड्डियां मजबूत बनाने के साथ-साथ हड्डियों के दर्द को कम करने में मददगार है.

अंडा बालों के लिए फायदेमंद | Benefits of Eating Eggs for Hair in Hindi

egg khane se kya hota hai बालों को झड़ने से रोकने के लिए लोग बाजार में उपलब्ध अनेक हेयर प्रोडक्ट्स आजमाते है. लेकिन बहुत बार ये प्रोडक्ट आपके बालों को नुकसान भी पंहुचा देते है. ऐसे में अंडे की मदद से बालों को मजबूत बनाया जा सकता है.

प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत होने की वजह से अंडा बालों के लिए बेहद फायदेमंद है. अंडे से बालों को मजबूती मिलती है, साथ ही इससे बालों में चमक भी आती है. इसके अलावा ये बालों का झड़ना भी रोकता है. आप अंडे को अपने बालों में भी लगा सकते है.

यह भी पढ़ें : बालों को तेजी से बढ़ाने के उपाय

आँखों के लिए अच्छा है अंडा | Egg Benefits for Eyes in Hindi

आँखों की सही तरीके से देखभाल न करने के कारण तथा पोषक तत्वों की कमी के चलते आँखों की रोशनी कमजोर होने लगती है. लेकिन पोषक तत्वों से भरपूर आहार को अपनी दिनचर्या में शामिल करके आँखों की रोशनी को कमजोर होने से बचाया जा सकता है. अंडे में Vitamin A होता है जो की हमारी आँखों के लिए अच्छा होता है. अंडा खाने से आँखों की रोशनी अच्छी रहती है.

यह भी पढ़ें : आँखों की रोशनी बढ़ाने के तरीके

ठंड से बचाने में मददगार है अंडा | Benefits of Eating Eggs in Winter in Hindi

सर्दियों के समय लोगो के बीच अंडों की मांग काफी बढ़ जाती है क्यूंकि ये हमारी बॉडी को गर्मी  देता है जिससे ठंड से बचने में मदद मिलती है.

दिमाग तेज करे अंडा | Dimag Ke Liye Anda Khane Ke Fayde in Hindi

अंडे का सेवन करना हमारे दिमाग के लिए भी फायदेमंद है. अंडे में Vitamin B12 और Omega 3 Fatty Acid होता है जो हमारे दिमाग के लिए काफी अच्छा होता है.

यह भी पढ़ें : दिमाग तेज़ कैसे करें

ब्रेस्ट कैंसर से बचाव करें अंडा | Benefits of Eating Eggs for Breast Cancer in Hindi

ब्रेस्ट कैंसर से बचाने में भी अंडा फायदेमंद है. अंडे में फोलिक एसिड तथा विटामिन 12 पाये जाते है, जो ब्रेस्ट कैंसर से बचाने में मदद करते है.

यह भी पढ़ें : स्तन कैंसर के लक्षण

गर्भावस्था में फायदेमंद है अंडा | Egg Benefits in Pregnancy in Hindi

पके हुए अंडे का सेवन करना गर्भावस्था में अच्छा माना जाता है. इसकी मदद से माँ को पर्याप्त पोषण मिलता है तथा होने वाला बच्चा जन्म लेने के बाद स्वस्थ रहता है.

यह भी पढ़ें : जानिए कैसे प्रेग्नेंट होती है महिलाएं

दिल को स्वस्थ रखने में मददगार है अंडा | Ande Khane Ke Fayde Heart Ke Liye

अंडे का सेवन करना हमारे दिल के लिए भी लाभदायक है. नियमित रूप से 2 अंडों का सेवन करने से बैड कोलेस्ट्रॉल घटता है. जिस वजह से गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है और हृदय संबंधी समस्याओं से बचने में मदद मिलती है. हृदय संबंधी समस्या होने पर अंडे का सेवन करना फायदेमंद है.

यह भी पढ़ें : दिल को स्वस्थ रखने के लिए आहार

अंडे के फायदे त्वचा के लिए | Benefits of Eating Eggs for Skin in Hindi

अंडों का सेवन करने से मुंहासों से छुटकारा पाया जा सकता है. अंडे की मदद से स्किन से अतिरिक्त तेल हटता है, जो मुंहासों का कारण होता है. साथ ही यह त्वचा में कसावट लाने में भी मददगार है. मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए अंडे के सफ़ेद हिस्से को दस मिनट के लिए फेस पर लगाएं और फिर फेस धो लें.

यह भी पढ़ें : गोरे होने के उपाय

अंडे के फायदे रक्तचाप के लिए | Benefits of Egg for Blood Pressure in Hindi

रक्तचाप यानी ब्लड प्रेशर में भी अंडे को फायदेमंद माना जाता है. अंडे का सफेद हिस्सा खाने से रक्तचाप कम करने में मदद मिल सकती है.

यह भी पढ़ें : हाई ब्लड प्रेशर का इलाज के घरेलू नुस्खे

अंडा खाने के नुकसान | Side Effect of Eating Egg in Hindi

Ande Khane Ke Nuksan अंडा हमारी सेहत के लिए कितना लाभदायक है ये तो आप जान ही चुके है. लेकिन हर चीज़ के फायदे तथा नुकसान दोनों होते है. ठीक उसी तरह अंडे को अगर सही मात्रा में खाया जाये तो ये आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है, लेकिन अगर इसको ज्यादा मात्रा में खाया जाये तो ये आपको नुकसान भी पंहुचा सकते है. नीचे हमने अंडे से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया है.

एलर्जी – यदि आपको अंडे से एलर्जी है तो इसका सेवन करने से बचे.

किडनी की समस्या – किडनी की समस्या से परेशान लोगों को अंडे का सेवन कम मात्रा में करना चाहिए.

यह भी पढ़ें : किडनी खराब होने के लक्षण

दिल की बीमारी – हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी तथा डायबिटीज के मरीजों को अंडे के पीले भाग के सेवन से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें : हार्ट अटैक के कारण, लक्षण और इससे बचाव के उपाय

संक्रमण का खतरा – गर्मी के समय अंडे को अच्छे से पकाकर ही खाना चाहिए. गर्मी के समय इन्फेक्शन का खतरा रहता है.

पेट संबंधी परेशानियां – ज्यादा मात्रा में अंडे खाने से आपको पेट संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. और आपका Cholesterol Level भी बढ़ सकता है. आपको अंडे के पीले भाग का ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए.

myhealthhindi
myhealthhindi.com पर दी हुई संपूर्ण जानकारी केवल पाठकों की जानकारी के लिए दी गयी हैं। इस स्वास्थ्य से सम्बंधित ब्लॉग का उद्देश आपको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य से जुडी जानकारी प्रदान करना हैं। हमारा आपसे निवेदन हैं की किसी भी सलाह को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *