Benefits and Uses of Amla for Hair in Hindi
Hair Hair Care Home Remedies Women Hair Care

बालों के लिए आंवला के 4 फायदे और उपयोग | Benefits of Amla for Hair in Hindi

महिलाओ का लुक मेकअप के साथ-साथ उनके बालों पर भी निर्भर करता है. खूबसूरत बाल होने की वजह से महिलाएं और भी ज्यादा आकर्षित लगती है. हालांकि, बालों की देखभाल करना आसान काम नहीं है. अगर आप बालों से जुडी समस्या से परेशान है तो यह लेख आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इस लेख में हमने बालों के लिए आंवले के फायदे और उपयोग करने के तरीको के बारे में बताया है.

Benefits and Uses of Amla for Hair in Hindi

बालों के लिए आंवला के फायदे

बालों की ग्रोथ – आंवले में विटामिन-ई मौजूद होता है. यदि बालों के लिए आंवले का उपयोग नियमित रूप से किया जाए तो यह बालों की ग्रोथ में सहायता कर सकता है.

बालों का झड़ना करे कम – आंवले के इस्तेमाल से बालों का झड़ना भी कम किया जा सकता है. आंवले का अर्क पैपिला सेल्स की संख्या को बढ़ाकर बालों के विकास को बेहतर कर सकता है.

स्वस्थ स्कैल्प – स्कैल्प की समस्याओं जैसे रूखेपन और रूसी को दूर करने में भी आंवला पाउडर सहायता कर सकता है.

बालों को क्षतिग्रस्त होने से बचाता है – आंवला में टैनिन नामक तत्व मौजूद होता है. यह बालों को सूरज की रोशनी और गर्मी से बचाने में मददगार हो सकता है.

बालों के लिए आंवला का उपयोग कैसे करें

बालों की ग्रोथ के लिए आंवला और करी पत्ते – एक पैन में एक कप नारियल तेल गर्म करें और इसमें एक चौथाई कप बारीक कटा आंवला व एक चौथाई कप करी पत्ता डालें. तेल को तब तक गर्म करें जब तक यह भूरा न हो जाये. अब तेल को ठंडा होने दें. उसके बाद आंवले और करी पत्ते को निकालकर तेल को एक जार में डाल दें. जब यह तेल गुनगुना हो तो आप इससे अपने बालों व स्कैल्प की 10 मिनट तक मसाज करे. मालिश के बाद आप इसे आधे घंटे के लिए बालों में लगा रहने दे. फिर बालों को सल्फेट-फ्री शैंपू से धो लें.

यह भी पढ़ें : हेल्दी बालों के लिए इन 7 गलतियों से बचें

बालों को बढ़ाने के लिए आंवला और मेथी – रात को एक कांच के कटोरे में 2 बड़े चम्मच आंवला पाउडर, 2 बड़े चम्मच मेथी पाउडर, 5 बड़े चम्मच गर्म या गुनगुना पानी (आवश्यकतानुसार) को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें. इसे रातभर पानी में घुलने के लिए छोड़ दें. उसके बाद सुबह इसे अपने स्कैल्प और बालों में लगाएं. इसे बीस मिनट तक लगा रहने दें. उसके बाद बालों को ठंडे पानी और हल्के सल्फेट-फ्री शैम्पू से धोये. हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करें.

हेयर ग्रोथ के लिए आंवला और नींबू का जूस – एक प्लास्टिक के कटोरे में एक चम्मच आंवला का रस, 1 चम्मच जैतून का तेल और एक चम्मच नींबू के रस को अच्छे से मिलाएं. इससे स्कैल्प की करीब पांच मिनट मसाज करें. फिर करीब दस मिनट बाद बालों को हल्के सल्फेट-फ्री शैम्पू और ठंडे या गुनगुने पानी से धोएं. इसको आप हर 15 दिन में एक बार लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : जानिए हेयर ग्रोथ के लिए 4 सीक्रेट

बालों की ग्रोथ के लिए अंडा और आंवला पाउडर – एक कटोरे में 2 अंडे फेंट लें. फेंटे हुए अंडे में आधा कप आंवला पाउडर डालकर पेस्ट बना ले. इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर लगाएं. अब इसे 1 घंटे के लिए सूखने दें. उसके बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें. आप हफ्ते में एक बार इसका उपयोग कर सकते हैं.

myhealthhindi
myhealthhindi.com पर दी हुई संपूर्ण जानकारी केवल पाठकों की जानकारी के लिए दी गयी हैं। इस स्वास्थ्य से सम्बंधित ब्लॉग का उद्देश आपको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य से जुडी जानकारी प्रदान करना हैं। हमारा आपसे निवेदन हैं की किसी भी सलाह को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *