Bar Bar Bukhar Aana (बार बार बुखार आने का कारण) – बुखार आना बहुत ही सामान्य बात है हम सभी को कभी न कभी तो बुखार जरूर आता है. जब बॉडी का तापमान सामान्य से ज्यादा हो जाता है तब बुखार आता है. बुखार होने के पीछे अनेक वजह हो सकती है, जैसे अधिक गर्म वातावरण, शारीरिक मेहनत से, लू लगने पर, वायरल फंगल इन्फेक्शन आदि. आज इस लेख के जरिये हम आपको बताएंगे बार-बार बुखार क्यों होता है. Bar Bar Bukhar Aane Ki Wajah, Bar Bar Bukhar Aane Ka Karan

बुखार आने के लक्षण | Bukhar Aane Ke Lakshan
बुखार आने पर बहुत से लक्षण देखने को मिलते है, जैसे मसल्स में दर्द होना, सिरदर्द होना, कमजोरी महसूस करना, ठण्ड लगना, स्किन पर दाने होना, चक्कर आना आदि.
बार बार बुखार क्यों आता है | Bar Bar Bukhar Aana
Bar Bar Bukhar Kyu Aata Hai यदि आपको सामान्य बुखार है तो घरेलू उपचारों की मदद से सामान्य बुखार को ठीक किया जा सकता है. इसके अलावा दवाई लेने से भी बुखार ठीक हो जाता है. सामान्य बुखार पानी में ज्यादा देर रहने से, बारिश में भीग जाने से, जुकाम होने पर, गीले कपडे पहनने से, मौसम बदलने से या अधिक समय तक धूप में रहने की वजह से हो सकता है.
लेकिन यदि आपको लगातार बार-बार बुखार हो रहा है तो यह अच्छी बात नहीं है. बार-बार बुखार आने के पीछे कई दूसरे कारण भी हो सकते है. इन बीमारियों में डेंगू, मलेरिया, जॉन्डिस, टाइफाइड, चिकेनगुनिया, लिवर की खराबी जैसी कई बीमारियां आती है. ऐसे में यह जरूरी है की आप बुखार को अनदेखा न करे और अपनी इच्छा से किसी भी दवाई का सेवन न करे, बल्कि जल्दी से डॉक्टर को बताये. बुखार चाहे बच्चे को हो या फिर किसी बड़े व्यक्ति को आप डॉक्टर की सलाह जरूर ले.
यदि आप अपनी इच्छा से बुखार की किसी भी दवाई का सेवन करते है तो आपको बुरे परिणाम का सामना भी करना पड़ सकता है.