Balo Ko Badhane Ke Upay
Hair Care

बालों को तेजी से बढ़ाने के 6 घरेलू नुस्खे | Balo Ko Badhane Ke Upay

हर कोई चाहता है की उसके सर पर काले, घने तथा लम्बे बाल हो, और हो भी क्यों न आखिरकार हमारी स्टाइल बालों से हे तो बनती है जिससे हम और भी ज्यादा अच्छे लगते है. लेकिन हमारे लाइफस्टाइल के कारण कोई भी बालों की समस्या से अछूता नहीं है.

बालों की समस्या के लिए हमारी दिनचर्या काफी हद तक जिम्मेदार है जिनके कारण हमें बालों की समस्या का सामना करना पड़ता है. लेकिन अगर आपके बालों की ग्रोथ सही तरीके से नहीं हो रही है तो आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से अपने बालों को बढ़ा सकते है.

यह भी पढ़ें : रूसी हटाने के घरेलू नुस्खे और उपाय

तेजी से बालों को बढ़ाने के उपाय | How to Grow Hair Faster in Hindi

वैसे तो बाजार में कई तरह के हेयर प्रोडक्ट मौजूद है, जो बालों को मोटा करने का या बढ़ाने का दावा करते है. लेकिन कई बार ये हेयर प्रोडक्ट्स बालों को नुकसान भी पंहुचा सकते है. ऐसे में अपने बालों को नुकसान से बचाने के लिए घरेलू नुस्खों की मदद ली जा सकती है.

यह भी पढ़ें : हेयर ट्रांसप्लांट कराना सही है या गलत जाने पूरी प्रक्रिया

बालों को बढ़ाने के लिए आंवले का इस्तेमाल करें

आप बालों के लिए आंवले का सेवन कई तरह से कर सकते है. आप चाहे तो इसे बालों में लगा सकते है और खा भी सकते है. आंवले में कैरोटिनॉइड जैसे कई तरह के पोषक तत्व होते है. जो बालों को बढ़ाने में मदद करते है. अगर आप बालों को काला करना चाहते है तो बालों में आंवला और रीठा का पाउडर लगाये इससे आपके बाल काले हो जायेंगे. हफ्ते में एक बार आंवले का जूस अपने बालो में लगाये.

बाल बढ़ाने के लिए अंडा

अंडे में अच्छी मात्रा में प्रोटीन, जिंक, आयरन, फास्फोरस होता है, ये बालों को झड़ने से बचाता है और बालों को लम्बा करने में भी मददगार है. अंडे के पेस्ट बालों पर लगाने से बालों को जरूरी पोषण मिलता है, और हमारे बालों की ग्रोथ होती है. अंडा सिर्फ शरीर के लिए नहीं बल्कि हमारे बालों के लिए भी अच्छा है.

यह भी पढ़ें : अंडा खाने के फायदे और नुकसान

निम्बू का रस बाल बढ़ाने के उपाय

निम्बू का नाम सुनते ही मुंह में खटास आ जाती है लेकिन इसका इस्तेमाल करके भी आप बालों का विकास कर सकते है. दस-पंद्रह बादाम लेकर उनको रात को पानी में भिगोकर रख दीजिये सुबह बादाम को छील लें और पीस ले. अब इसमें दो-तीन चम्मच नींबू का रस मिलाकर मसाज करें, और फिर लगभग बीस मिनट तक लगाकर रखें और जब ये सूख जाये तो इसे अच्छे से धो ले.

यह भी पढ़ें : नींबू के फायदे और नुकसान

बालों को बढ़ाने के लिए मसाज करें

बालो को लम्बा तथा मजबूत बनाने के लिए मसाज काफी अच्छा विकल्प है मसाज करने से पहले तेल को गुनगुना कर ले, और उसके बाद बालों की मसाज करे. मसाज करने के लिए आप नारियल या सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकते है. मसाज से बालों को पोषण मिलता है जिससे बाल लम्बे, घने तथा मजबूत होते है. आप नहाने से पहले भी सरसो के तेल को हल्का गरम करके अपने बालों की मसाज कर सकते है और फिर बीस मिनट तक तेल को लगा रहने देने के बाद धो ले.

यह भी पढ़ें : बालों को तेजी से बढ़ाने के उपाय

मेथी बालों को बढ़ाने का घरेलु उपाय

मेथी का सेवन बालों की सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. मेथी के बीजों का चूर्ण बनाकर और उसमे थोड़ा पानी मिलकर उसका अच्छे से पेस्ट बना ले. फिर उसे अपने बालों पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दे और फिर धो ले. इसे सप्ताह में दो बार दोहराएं. इससे बालों में डैंड्रफ भी कम होता है और बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है.

यह भी पढ़ें : बालों का झड़ना रोकने के घरेलू उपाय

बालो को लम्बा करने के लिए एलोवेरा

एलोवेरा की मदद से बाल जल्दी बढ़ते है. एलोवेरा जेल में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाये और पंद्रह मिनट के लिए लगा रहने दे. उसके बाद बालों को शैंपू कर ले. इसकी मदद से बालों का झड़ना तथा गिरना बंद हो जायेगा. इसके अलावा यह डैंड्रफ को भी कम करता है.

यह भी पढ़ें : सफेद बाल के लिए घरेलू उपाय

बालों की ग्रोथ के लिए कुछ घरेलू टिप्स

ऊपर आपको बालों को बढ़ाने के घरेलू नुस्खों के बारे में पता चल गया होगा. लेकिन बालों की ग्रोथ करने के लिए हमें बालों की अच्छे से देखभाल भी करनी होगी. अगर आप अपने बालों की अच्छे से देखभाल करेंगे तो आपके बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे. नीचे हमने आपको बालों को बढ़ाने के टिप्स बताए है. जिनकी मदद से आपके बालों को बढ़ने में मदद मिलेगी.

बालों को बढ़ाने के लिए तनाव मुक्त रहे

तनाव को बालों के झड़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह में से एक माना जाता है. यदि आप भी अक्सर तनाव में रहते है तो आपको बालों के झड़ने की शिकायत हो सकती है. ऐसे में तनाव मुक्त रहने की कोशिश करे. तनाव मुक्त रहने के लिए आपको मेडिटेशन करना चाहिए.

रोजाना शैम्पू न करे

बालो को साफ़ रखने के लिए शैम्पू करना अच्छा होता है. परन्तु अगर आप शैम्पू का इस्तेमाल रोजाना करते है तो ये आपके बालो को नुकसान पहुंचता है. रोजाना शैम्पू करने से बालों पर बुरा असर पड़ता है. जिसकी वजह से बालों की चमक कम होने लगती है. इसीलिए हफ्ते में ज्यादा से ज्यादा 3 बार ही शैम्पू करे.

बालों को रोजाना कंघी करें

बहुत से लोग अपने बालों को रोज कंघी नहीं करते जो की बालो के टूटने का कारण बन सकता है. कंघी करने से हमारे बाल सुलझे हुए रहते है. जिससे बाल आपस में फसते नहीं और टूटने से बचते है.

बालों को ट्रिम करें

बालों को बढ़ाने के लिए बालों को ट्रिम भी करवाना चाहिए. इससे दोमुंहे बालों से निजात मिलेगी. आपको हर 1-2 महीने में अपने बालों को ट्रिम करवाना चाहिए. इससे बाल जल्दी बढ़ते है.

केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट से बचे

केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट की वजह से भी बालों के झड़ने की समस्या उत्पन्न हो सकती है. ऐसे में आपको ज्यादा केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बचना है. इसके अलावा बालों को कर्ली करने वाली मशीन या फिर ड्रायर इत्यादि का इस्तेमाल करने से बचे. इनका इस्तेमाल करने की वजह से भी बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है.

बालो को लम्बा करने के लिए गीले बालों में कंघी न करें

गीले बालों में कंघा करने से बचे. गीले बालों में कंघा करने की वजह से बाल कमजोर होते है. इसीलिए गीले बालों में कंघा नहीं करना चाहिए.

संतुलित आहार का सेवन करें

बालों को झड़ने से बचाने तथा बालों की ग्रोथ के लिए हमें अपनी डाइट पर भी अच्छे से ध्यान देना चाहिए. स्वस्थ तथा संतुलित आहार को अपनी डाइट में शामिल करने से बालों की समस्याओं से राहत मिलती है. हमें अपने आहार में पोषक तत्वों से भरपूर चीजों को शामिल करना चाहिए. भोजन में विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट तथा वसा वाली चीज़ों को शामिल करे.

बालों की सुरक्षा करें

बालों को रूखे तथा बेजान होने से बचाने के लिए आपको अपने बालों को तेज धूप, धूल-मिट्टी तथा प्रदूषण से बचाना चाहिए. इन सब चीजों से बचने के लिए अपने बालों को किसी कपडे की मदद से ढक कर बाहर जाये.

बालों को बढ़ाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिए

बालों को बढ़ाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी-पीना भी जरुरी है. रोजाना 5 लीटर पानी जरूर पिएं.

myhealthhindi
myhealthhindi.com पर दी हुई संपूर्ण जानकारी केवल पाठकों की जानकारी के लिए दी गयी हैं। इस स्वास्थ्य से सम्बंधित ब्लॉग का उद्देश आपको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य से जुडी जानकारी प्रदान करना हैं। हमारा आपसे निवेदन हैं की किसी भी सलाह को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *