बालों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए बालों की देखभाल करना आवश्यक है. ज्यादातर महिलाएं बालों की देखभाल के लिए महंगे शैंपू और हेयर केयर प्रॉडक्ट्स का उपयोग करती है, परन्तु बालों को नुकसान पहुंचाने वाली गलतियों के कारण उन्हें बालों में वह शाइन नजर नहीं आती, जिसकी उन्हें दरकार रहती है. बालों की सही से देखभाल न करने की वजह से बाल कमजोर और बेजान होने लगते है. अगर आप चाहती हैं कि बाल मजबूत और घने हों तो आपको नीचे बताई गई गलतियों से बचने की जरूरत है.

बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए ये गलतियाँ करने से बचें
उलझे बाल खींचना – बालों के उलझने पर ज्यादातर महिलाये उन्हें कंघी की सहायता से सुलझाती है. बालों को सुलझाना काफी मुश्किल काम है खासतौर पर कर्ली बालों वाली महिलाओ के लिए. उलझे हुए बालों को खींचने से बाल टूटने लगेंगे और बालों की जड़ें कमजोर भी हो सकती हैं. इसलिए आप चौड़े मुंह वाले कंधे से बाल सुलझाएं.
यह भी पढ़ें : हनी, एग, कोकोनट आयल हेयर मास्क
स्टाइलिंग टूल्स – बालों को सुखाने या स्टाइलिश दिखने के लिए महिलाएं ब्लोअर का उपयोग करती हैं. स्ट्रेटनिंग कराने के दौरान भी बालों को हीट दी जाती है. इन चीजों के उपयोग से बाल कमजोर हो जाते हैं और अपनी चमक खोने लगते हैं. इसलिए रोज इन चीजों का इस्तेमाल न करे.
यह भी पढ़ें : बालों के लिए ब्लो ड्राई या हेयर ड्राई
पोनीटेल – रात को पोनीटेल या जूड़ा बनाकर न सोए. ऐसा करने से बालों में खिंचाव आता है और बाल कमजोर होकर टूटते हैं.
बालों को रगड़ना – महिलाएं अपने बालों को धोने के बाद उन्हें तौलिए से तेजी से रगड़ती है ताकि बालों को जल्दी सुखाया जा सके. गीले बालों को जोर से रगड़ने की वजह से घर्षण पैदा होता है और बालों की जड़ों पर खिंचाव पड़ता है, जो बालों के टूटने का कारण बनता है. बालों पर तौलिये का उपयोग करने की बजाय बालों पर टी-शर्ट लपेटें.
बालों का कलर पूरी तरह से बदल देना – अट्रैक्टिव दिखने के लिए महिलाएं अपने बालों का कलर पूरी तरह से चेंज कर लेती है. जैसे बालों का रंग हरा, बैंगनी करा लेती हैं. ऐसा करने से बालों पर केमिकल तत्वों के असर से बाल सफेद होते हैं.
बालों को धोने के लिए गर्म पानी का उपयोग – बालों को धोने के लिए गर्म पानी का उपयोग करने से बचें. ऐसा करने से बालों की नमी खत्म हो जाती है और बाल रूखे और बेजान हो जाते है. सर्दियों में हलके गुनगुने पानी का उपयोग करें.
गीले बालों को कंघी करना – गीले बालों को कंघी न करें. गीले बाल हो तो मोटे दांतों वाली कंघी से इन्हें हल्का सुलझा लें. सूखने पर इन्हें अच्छे से कंघी करें.