Arandi Ke Tel Ke Fayde Aur Nuksan (अरंडी के तेल के फायदे और नुकसान) – अरंडी के तेल को इंग्लिश में कास्टर आयल (Castor Oil) कहा जाता है. अरंडी को एरंड के नाम से भी जाना जाता है. अरंडी का वैज्ञानिक नाम रिसिनस कम्युनिस (Ricinus communis) है. अरंडी के तेल का इस्तेमाल बहुत सी समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है. यह विभिन्न ब्यूटी प्रोडक्ट, साबुन, मुंहासों का इलाज करना और आंखों के इलाज में इस्तेमाल होता है. यह त्वचा, बालों और स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है. आज हम आपको अरंडी के तेल के फायदे और नुकसान के बारे में बताने वाले है.

अरंडी का पेड़ | Arandi Ka Ped in Hindi
Arandi Tree in Hindi अरंडी के पौधे में कांटेदार फल लगते है और इनमे बीज होते है. बीजों का रंग भूरा होता है. अरंडी के पौधे की पत्तियाँ बड़ी होती है और यह लंबी डंडी से तने से जुडी होती है. इसकी पत्तियाँ चमकदार होती है और शुरुआत में इनका रंग तांबे जैसा होता है. बाद में यह हरे रंग की हो जाती है. इनके बीजों से तेल को निकालते है. इनके बीजों में रिसिन नाम का विषैला तत्त्व पाया जाता है जो तेल निकालते समय गर्मी की वजह से प्रभावहीन हो जाता है.
गोरेपन के लिए अरंडी का तेल | Arandi Ke Tel Ke Fayde Gorepan Ke Liye
अरंडी के तेल की कुछ बूंदों को गुनगुना कर लीजिये और अपने हाथों की मदद से अपने चेहरे पर मसाज कीजिये. रात्रि को सोने से पहले इसका इस्तेमाल करे और अगली सुबह मुंह धो लीजिये. ऐसा करने से चेहरे पर गोरापन झलकने लगता है.
यह भी पढ़ें : गोरे होने के उपाय
बालों के लिए अरंडी के तेल के फायदे | Castor Oil Benefits for Hair in Hindi
जिन बच्चो के सिर पर बाल बहुत कम है या फिर बाल नहीं उगते उनके लिए अरंडी के तेल से सोते वक्त मालिश करनी चाहिए. ऐसा करने से बालों को उगने में मदद मिलती है. इसके अलावा जिनकी भौंहों पर कम बाल हों उनके लिए भी अरंडी का तेल फायदेमंद है.
यह भी पढ़ें : बालों का झड़ना रोकने के 7 घरेलू उपाय
अरण्डी के फायदे मुंहासों के लिए | Arandi Ka Tel Ke Fayde for Acne in Hindi
मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए रात के समय अरंडी के तेल से चेहरे की मसाज करे और अगली सुबह चेहरे को ठंडे पानी से धोएं. ऐसा करने से मुंहासों से राहत मिलेगी. इसके अलावा कास्टर आयल के प्रयोग से स्किन खूबसूरत हो जाती है. यह झुर्रियों को दूर करने में मदद करता है साथ ही त्वचा पर चमक लाता है.
यह भी पढ़ें : पिम्पल्स हटाने के 15 घरेलू उपाय
अरंडी तेल के फायदे सिरदर्द से राहत पाने के लिए | Arandi Tel Ke Fayde for Headache in Hindi
सिरदर्द से राहत पाने के लिए सिर पर अरंडी के तेल की मालिश करे. ऐसा करने से सिरदर्द की परेशानी दूर होती है. इसके अलावा अरंडी की जड़ को पानी में पीसकर माथे पर लगाने से भी सिरदर्द से राहत मिलती है.
यह भी पढ़ें : सिरदर्द होने के कारण तथा इलाज
होठों के लिए अरंडी के तेल के फायदे | Arandi Ka Oil for Lips in Hindi
मौसम में बदलाव के कारण होठों के फटने की समस्या लगी रहती है. ऐसे में आधा चम्मच अरंडी का तेल, आधा चम्मच ग्लिसरीन, आधा चम्मच नींबू को आपस में मिलाकर सोने से पहले अपने होठों पर लगाएं और अगली सुबह धो ले.
यह भी पढ़ें : फटे होठों के लिए घरेलू उपाय
कमर दर्द से राहत के लिए कास्टर आयल | Arandi Ka Tail for Back Pain in Hindi
कमर दर्द होने पर 1 चम्मच अरंडी के तेल को गर्म करके कमर की मालिश करे. ऐसा करने से कमर दर्द से जल्दी राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें : कमर दर्द दूर करने के 9 घरेलू उपाय
अरंडी के तेल के फायदे दाद के लिए | Arandi Oil Benefits for Ringworm in Hindi
अरंडी के तेल में ऐंटिफंगल एजेंट्स होते है जो दाद दूर करने में मददगार है. थोड़ा सा अरंडी का तेल लेकर दाद वाली जगह पर लगाये और हाथों से मालिश करे. हफ्ते में दो बार इसे दोहराएं.
यह भी पढ़ें : जिद्दी दाद से छुटकारा पाने के 8 तरीके
अरंडी के तेल का इस्तेमाल काले घेरों के लिए | Arandi Oil Uses for Dark Circles in Hindi
काले घेरों को दूर करने के लिए नारियल तेल और अरंडी के तेल को बराबर मात्रा में मिक्स कर ले. रात को सोने से पहले इस मिश्रण को डार्क सर्कल्स पर लगाएं और हल्के हाथ से मालिश करे और सुबह धो ले. नियमित रूप से ऐसा करने से आपको काले घेरों से छुटकारा मिलेगा.
यह भी पढ़ें : डार्क सर्कल का परमानेंट इलाज
अरंडी के पत्ते के फायदे सूजन के लिए | Arandi Ke Patte Ke Fayde for Swelling in Hindi
त्वचा में होने वाली सूजन कम करने के लिए अरंडी का तेल फायदेमंद है. इसमें सूजन को कम करने के गुण होते है. इसके अलावा अरंडी के पत्ते पर तिल का तेल लगा कर गरम करके बांधने से सूजन से राहत मिलती है. साथ ही जो महिलाएं स्तनपान कराती है वो स्तन में सूजन तथा दर्द में अरंडी के पत्ते स्तन से बाँधे आराम मिलेगा.
यह भी पढ़ें : स्तनों का आकार बढ़ाने के 13 घरेलू नुस्खे
मोच आने पर कास्टर आयल के बेनिफिट्स | Castor Oil Ke Fayde for Sprain in Hindi
अरंडी के पत्ते पर सरसों तथा हल्दी गर्म करके मोच वाली जगह पर लगायें तथा पत्ते को उस पर रखकर पट्टी बांधे. अरंडी के बीज की गिरी दस ग्राम काले तिल दस ग्राम दूध में पीसकर हल्का गर्म करके मोच पर बंधे.
कब्ज के लिए अरंडी के तेल का प्रयोग | Castor Oil Uses for Constipation in Hindi
कब्ज की समस्या से राहत पाने के लिए अरंडी का तेल लाभकारी है. कास्टर आयल की 8 से 10 बूंदे पानी में मिलाकर रात को सोते समय सेवन करने से कब्ज में लाभ पहुंचता है.
यह भी पढ़ें : कब्ज के कारण और कब्ज दूर करने के 11 उपाय
अरंडी के तेल के फायदे स्ट्रेच मार्क के लिए | Arandi Ke Tel Ke Fayde for Stretch Marks in Hindi
प्रेगनेंसी के बाद होने वाले स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने के लिए अरंडी का तेल फायदेमंद हो सकता है. कुछ दिनों तक नियमित रूप से अरंडी के तेल को गुनगुना करके मसाज करने से निशान कम हो जाते है.
यह भी पढ़ें : गर्भावस्था में क्या खाएं और क्या नहीं
एरंड के तेल के अन्य फायदे | Other Benefits of Castor Oil in Hindi
संक्रमण से बचाता है – अरंडी के तेल में बहुत से गुण उपस्थित होते है जो शरीर को बाहरी संक्रमण से बचाने में मदद करते है.
रूसी दूर करने के लिए – अरंडी के तेल की मसाज करने से सिर की स्किन की खुश्की कम होती है और रूसी से राहत मिलती है.
बच्चों के लिए फायदेमंद – कास्टर आयल से मालिश करने से बच्चों की त्वचा कोमल तथा साफ़ बनती है.
इम्युनिटी – अरंडी के तेल का इस्तेमाल करने से इम्युनिटी बढ़ती है, जिससे रोगों से बचने में मदद मिलती है.
अरंडी के तेल के नुकसान | Side Effects of Castor Oil in Hindi
उल्टी – ज्यादा मात्रा में तेल का सेवन करने से उल्टी हो सकती है.
दस्त – ज्यादा मात्रा में इस तेल का सेवन करने से दस्त हो सकते है.
सिर घूमना – अरंडी के तेल का ज्यादा सेवन करने से सिर घूमने जैसी समस्या भी हो सकती है.
एलर्जी – इस तेल का इस्तेमाल करने से कुछ लोगो को एलर्जी की समस्या भी हो सकती है. इसे बॉडी पर लगाने से खुजली या रैशेज़ हो सकते है.