Apple Seeds Side Effects in Hindi (सेब के बीज के नुकसान) – सेब दुनिया के सबसे सेहतमंद फलों में से एक है. इसमें बहुत से पौष्टिक तत्व मौजूद होते है जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद है. सेब का सेवन करने से हमें कई समस्याओं से बचने में मदद मिलती है, लेकिन सेब का सेवन करना हमारे स्वास्थ्य के लिए जितना ज्यादा फायदेमंद है उससे कई ज्यादा नुकसानदायक सेब के बीजों का सेवन करना है.

सेब के बीज के नुकसान | Apple Seeds Side Effects in Hindi
सेब का बीज बहुत जहरीला होता है और इसका सेवन करने से इंसान की मौत तक हो सकती है. सेब के बीज में एमिगडलिन नामक तत्व मौजूद होता है तथा जब यह तत्व व्यक्ति के पाचन संबंधी एंजाइम के संपर्क में आता है तब यह सायनाइड रिलीज़ करता है. एमिगडलिन में सायनाइड तथा चीनी होती है तथा जब इसे हम निगल लेते है तो वह हाइड्रोजन सायनाइड में बदल जाता है. इस सायनाइड की वजह से हम बीमार हो सकते है साथ ही इसकी वजह से मौत होने का भी खतरा रहता है.
यह भी पढ़ें : सेब खाने के 12 फायदे और नुकसान
कैसे काम करता है सायनाइड | How Apple Seeds Cyanide Work in Hindi
सायनाइड एक रसायन है, जो एक खतरनाक जहर है और सामूहिक आत्महत्या और केमिकल युद्ध के दौरान इससे होने वाली मौतों का लंबा इतिहास मौजूद है. यह हमारी बॉडी में ऑक्सीजन की सप्लाई को रोकता है. सायनाइड की वजह से दिल और दिमाग को नुकसान पहुंचता है. अधिक मात्रा में सायनाइड का सेवन करने से सांस लेने में दिक्कत होने लग जाती है, बीपी लो होने लगता है, दिल की धड़कन बढ़ जाती है और इंसान बेहोश हो जाता है.
यदि इस जहर से कोई व्यक्ति बच भी जाता है तब भी उसके दिमाग और दिल को काफी नुकसान होता है. इसका थोड़ी सी मात्रा में सेवन करने से भी सिरदर्द, चक्कर आना, पेट दर्द, कमजोरी और उल्टी जैसी समस्या हो सकती है.
कितना एप्पल सीड साइनाइड जानलेवा है | How Much Cyanide is Lethal in Hindi
एक से दो मिलीग्राम हाइड्रोजन साइनाइड, प्रति किलोग्राम बॉडी वेट के आधार पर हानिकारक होता है. यानि 75 किग्रा वाले इंसान के लिए, लगभग सेब के 210 बीज हानिकारक हो सकते है.
अब आप जान चुके होंगे सेब के बीज का सेवन क्यों नहीं करना चाहिए और ये शरीर के लिए कितने ज्यादा नुकसानदायक है. इसीलिए जब भी आप सेब का सेवन करे तो इसके बीजों को निकाल दे उसके बाद ही सेब का सेवन करे.
यह भी पढ़ें : सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने के 11 उपाय
ये थे सेब के बीज खाने के नुकसान. उम्मीद है आपको Apple Seeds Side Effects in Hindi, Apple Ke Beej Ke Nuksan, Seb Ke Beej Ke Nuksan के ऊपर ये जानकारी पसंद आई होगी.