Gym Chodne Ke Nuksan, What Happens When You Quit The Gym Suddenly in Hindi
Side Effects

बीच में जिम छोड़ने के 4 नुकसान | Achanak Gym Chodne Ke Nuksan

Achanak Gym Chodne Ke Nuksan (जिम छोड़ने के नुकसान) – हर कोई चाहता है उनका शरीर स्वस्थ और फिट हो. शरीर को स्वस्थ तथा फिट रखने के लिए ज्यादातर लोग जिम जाना ज्यादा पसंद करते है. बहुत से लोग अपना वजन कम करने के लिए जिम जाते है तो वहीं कुछ लोग अपना वजन बढ़ाने के लिए जाते है. जिम जाने से हमारी सेहत को बहुत से लाभ प्राप्त होते है जिससे हमारा शरीर अंदर और बाहर से स्वस्थ रहता है. इसके अलावा जिम जाने से कई बीमारियों से बचे रहने में भी मदद मिलती है. What Happens When You Quit The Gym Suddenly in Hindi

Gym Chodne Ke Nuksan, What Happens When You Quit The Gym Suddenly in Hindi

जिम छोड़ने के नुकसान | Gym Chodne Ke Nuksan

Gym Chodne Se Kya Hota Hai बहुत बार लोग अचानक से जिम छोड़ने का मन बना लेते है और बीच में ही जिम छोड़ देते है, लेकिन क्या आप जानते है अचानक जिम छोड़ने से आपके शरीर को नुकसान भी हो सकता है. आज हम आपको बताने वाले है बीच में जिम छोड़ने से होने वाले नुकसान के बारे में. What Happens to Your Body When You Leave The Gym in Hindi

यह भी पढ़ें : मिनरल वाटर और पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर क्या है

बीच में जिम छोड़ने के नुकसान मांसपेशियों के लिए | Beech Me Gym Chodne Ke Nuksan for Muscles in Hindi

आप काफी लम्बे समय तक जिम में मेहनत करके पसीना बहाते है तब जाकर आपके मसल्स बढ़ने लगते है, लेकिन जब आप जिम करना बंद कर देते है तो कुछ समय के बाद आपके मसल्स में गिरावट आने लगती है. मसल्स में कमी आने की वजह से भारी काम करने में मुश्किलें आती है. अपने मसल्स को मेन्टेन करने के लिए आपको नियमित रूप से एक्सरसाइज करना बहुत जरुरी है.

यह भी पढ़ें : बाइसेप्स बनाने के लिए 5 बेस्ट एक्सरसाइज

मोटापा बढ़ना अचानक जिम छोड़ने का नुकसान | Achanak Gym Chodne Ke Nuksan Obesity

आप कड़ी मेहनत करके अपना वजन कम करते है, लेकिन अगर आप अचानक जिम छोड़ देते है तो आपका वजन बढ़ने लगता है. एक्सरसाइज करने से बॉडी का मेटाबोलिज्म बढ़ता है और कैलोरी बर्न होती है जिससे वजन भी नियंत्रित रहता है. परन्तु जिम छोड़ने से कैलोरी बर्न नहीं होती और चर्बी बढ़ने लगती है. इस तरह जिम छोड़ने के बाद आप कब मोटापे के शिकार हो जाते है आपको पता भी नही चलता.

यह भी पढ़ें : इन आसान तरीकों से बनाए लीन बॉडी

अचानक जिम छोड़ने के नुकसान रोग प्रतिरोधक क्षमता पर असर | Gym Chodne Ke Side Effects On Immunity

जब तक आप नियमित रूप से जिम जाते है तब तक आप अपनी डाइट को अच्छे से फॉलो करते है और इस बात का खास ध्यान रखते है की क्या खाना है और क्या नहीं खाना, लेकिन जैसे ही आप जिम छोड़ देते है तो आप खानपान में लापरवाही करने लगते है और जब जो मन में आता है वो खाने लग जाते है. इस लापरवाही का असर इम्यून सिस्टम पर पड़ता है. जिसकी वजह से बॉडी को कई परेशानियां होती है.

यह भी पढ़ें : अच्छी सेहत बनाने के 8 तरीके

जिम छोड़ने का नुकसान स्टैमिना में कमी | Gym Chodne Ke Nuksan Decreases Stamina

जिम छोड़ने से फिटनेस में कमी आती है. जिम छोड़ने का असर स्टैमिना पर भी पड़ता है. जिम छोड़ने के कारण आप थकान महसूस करने लगते है. इसके अलावा जिम छोड़ने की वजह से आलस भी आता है क्योंकि जब तक आप जिम में एक्सरसाइज करते है तो आपका शरीर एक्टिव रहता है, परन्तु जिम छोड़ने के बाद बहुत ज्यादा आलस आने लगता है.

यह भी पढ़ें : बॉडी बनाने के लिए 4 बेस्ट प्रोटीन पाउडर

अब आपको जिम छोड़ने के नुकसान के बारे में पता चल गया होगा. जो फिटनेस आपको कड़ी मेहनत करने के बाद प्राप्त हुई थी वो जिम छोड़ने के बाद धीरे-धीरे चली जाती है. इसीलिए आपको जिम नहीं छोड़ना चाहिए.

अगर आप बहुत ज्यादा बिजी रहते है और आपके पास जिम जाने का समय नहीं है तो भी आप अपनी फिटनेस को मेंटेन करने के लिए घर पर ही कुछ व्यायाम कर सकते है. इसके आलावा आप योग कर सकते है, मॉर्निंग वाक पर जा सकते है. साथ ही अपनी फिटनेस को मेन्टेन रखने के लिए अपने खान पान को भी नियंत्रित करना चाहिए. हमें उम्मीद है जिम छोड़ने से होने वाले नुकसान के बारे में आपको ये जानकारी पसंद आई होगी.

myhealthhindi
myhealthhindi.com पर दी हुई संपूर्ण जानकारी केवल पाठकों की जानकारी के लिए दी गयी हैं। इस स्वास्थ्य से सम्बंधित ब्लॉग का उद्देश आपको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य से जुडी जानकारी प्रदान करना हैं। हमारा आपसे निवेदन हैं की किसी भी सलाह को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *